नमस्कार दोस्तों, आईपीएल में आज 6 मई दिन शनिवार को दिल्ली वर्सेस बैंगलोर टीम के बीच खेला गया, तो चलिये जानते हैं कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर वर्सेस दिल्ली कैपिटल्स मैच में टॉस कौन जीता IPL 2023(RCB vs DC match toss kon jeeta) –
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर वर्सेस दिल्ली कैपिटल्स मैच में टॉस कौन जीता IPL 2023 (RCB vs DC match toss kon jeeta)
- टॉस विजेता – बैंगलोर
- निर्णय – बल्लेबाजी
आज के मैच में टॉस बैंगलोर टीम ने जीत लिया हैं, बैंगलोर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया हैं.
यह मैच स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी चैनल पर और मोबाइल में जिओ सिनेमा एप्प पर दिखाया जाएगा.
दिल्ली वर्सेस बैंगलोर मैच, समय और मैदान –
मैच | दिल्ली vs बैंगलोर |
तारीख | 06 मई, शनिवार |
समय | शाम 7:30 बजे |
मैदान | अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली |
यह मैच इस दिन शाम 7:30 बजे शुरू होगा.
दिल्ली वर्सेस बैंगलोर का यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जायेगा.
दिल्ली का यह स्टेडियम आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स का घरेलू मैदान हैं.
इसे आप टीवी में स्टार स्पोर्ट्स1 हिंदी चैनल पर और ऑनलाइन मोबाइल में जिओ सिनेमा ऐप पर जाकर देख सकते हैं.
दिल्ली vs बैंगलोर आईपीएल मैच रिकार्ड –
कुल आईपीएल मैच | 29 |
दिल्ली जीता | 10 |
बैंगलोर जीता | 18 |
बेनतीजा | 01 |
दिल्ली vs बैंगलोर के बीच आईपीएल में अबतक 29 मैच खेले जा चूके हैं जिसमे से दिल्ली कैपिटल्स ने 10 मैच जीते हैं तो वही 18 मैच रॉयल चैलेजर्स बैंगलोर ने जीते हैं, वही 1 मैच दोनों टीमो के मध्य बेनतीजा रहा हैं.
आज का मैच चैनल –
यह मैच स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी चैनल पर दिखाया जाएगा.
चैनल | स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी |
मोबाइल/ऑनलाइन | जिओ सिनेमा |
वहीँ ऑनलाइन मोबाइल और स्मार्टटीवी में जिओ सिनेमा में आएगा.
स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी टीवी चैनल क्रमांक –
सेवा प्रदाता | चैनल न. |
टाटा स्काई | 460 |
एयरटेल | 281 |
डिस टीवी | 607 |
विडियोकॉन D2H | 620 |
सन डायरेक्ट | 500 |
स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी चैनल टाटा स्काई में 460 नंबर पर आएगा, एयरटेल में 281 नंबर पर, डिस टीवी में 607 नंबर पर, विडियोकॉन D2H पर 620 नंबर पर और सन डायरेक्ट पर 500 नंबर पर आएगा.
सवाल-जवाब(FAQ) –
आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के मारने वाला कैरिबियाई बल्लेबाज क्रिस गेल हैं, गेल के नाम आईपीएल में सबसे अधिक 357 छक्के दर्ज हैं, गेल ने आईपीएल में कुल 142 मैचो की 141 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए सबसे अधिक 357 छक्के लगाये हैं, इसके अलावा गेल ने 404 चौके भी लगाये हैं.
आईपीएल में सबसे ज्यादा चौके भारतीय बल्लेबाज और आईपीएल में पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने मारे हैं शिखर धवन ने आईपीएल में 210 मैचो की 209 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए कुल 730 चौके मारे हैं इसके अलावा धवन ने 144 छक्के भी मारे हैं. आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के मारने वाला कैरिबियाई बल्लेबाज कौन हैं?
आईपीएल में सबसे ज्यादा चौके किसने मारे हैं?
इसे भी पढ़े –
दोस्तो जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करे और ऐसे ही क्रिकेट से जुड़ी जानकारियों के लिए बेल आइकॉन दबाकर subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों।