बैंगलोर वर्सेस कोलकाता मैच में कौन कौन खिलाड़ी खेलेंगे IPL 2023 | RCB vs KKR match kon kon khiladi khelega

नमस्कार दोस्तों, आईपीएल 2023 में 26 अप्रैल बुधवार को बैंगलौर और कोलकाता टीम के बीच मैच खेला जायेगा, तो चलिये जानते हैं कि बैंगलोर वर्सेस कोलकाता मैच में कौन कौन खिलाड़ी खेलेंगे IPL 2023(RCB vs KKR match kon kon khiladi khelega) –

बैंगलोर वर्सेस कोलकाता मैच में कौन कौन खिलाड़ी खेलेंगे IPL 2023 (RCB vs KKR match kon kon khiladi khelega)

बैंगलोर वर्सेस कोलकाता मैच में कौन कौन खिलाड़ी खेलेंगे IPL 2023

कोलकाता टीम के खिलाड़ी – 

  • एन जगदिसन (विकेटकीपर)
  • जेसन रॉय
  • वेंकटेश अय्यर
  • नितीश राणा(कप्तान)
  • आंद्रे रसेल 
  • रिंकु सिंह 
  • सुनील नारायण 
  • डेविड वीस
  • वैभव अरोरा 
  • उमेश यादव
  • वरुण चक्रवर्ती

बैंगलोर टीम के खिलाड़ी – 

  • विराट कोहली(कप्तान)
  • शाहबाज अहमद
  • ग्लेन मैक्सवेल 
  • महिपाल लोमरोर   
  • दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर)
  • सुयश प्रभुदेसाई
  • वानिंदु हसरंगा
  • डेविड विली
  • विजयकुमार विशक
  • हर्षल पटेल
  • मोहम्मद सिराज 

बैंगलोर vs कोलकाता मैच समय और मैदान –

मैच बैंगलौर vs कोलकाता
तारीख 26 अप्रैल(बुधवार)
समय शाम 7:30 बजे
मैदान एम चिन्नस्वामी स्टेडियम, बैंगलौर

बैंगलौर और कोलकाता के बीच यह मैच 26 अप्रैल की शाम 7:30 बजे खेला जायेगा.

यह मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर टीम के घरेलू मैदान एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जायेगा.

इस मैच को आप टीवी में स्टार स्पोर्ट्स हिंदी1 चैनल और मोबाइल में ऑनलाइन जिओ सिनेमा एप पर देख सकते हैं.

बैंगलौर और कोलकाता टीम का आईपीएल रिकार्ड –

कुल आईपीएल मैच 31
बैंगलौर की जीत 14
कोलकाता की जीत 17

आईपीएल में अबतक बैंगलौर और कोलकाता टीम के बीच कुल 31 मैच खेले गए हैं, इस दौरान बैंगलौर ने जहाँ 14 मैच जीते हैं तो वही कोलकाता की टीम ने 17 मैचो में जीत हासिल की हैं.

आज का मैच चैनल – 

यह मैच स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी चैनल पर दिखाया जाएगा.

चैनल  स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी
मोबाइल/ऑनलाइन जिओ सिनेमा

वहीँ ऑनलाइन मोबाइल और स्मार्टटीवी में जिओ सिनेमा में आएगा.

सवाल-जवाब (FAQ) –

बैंगलोर और कोलकाता का मैच कब हैं?

आईपीएल 2023 में बैंगलोर और कोलकाता टीम का मैच 26 अप्रैल को हैं यह मैच 26 अप्रैल की शाम 7:30 बजे बैंगलोर टीम के घरेलू मैदान एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जायेगा.

आईपीएल 2023 में बैंगलोर और कोलकाता का मैच किस मैदान में हैं?

आईपीएल 2023 में बैंगलोर और कोलकाता टीम का मैच बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में हैं.

इसे भी पढ़े – 

आज का मैच कौन से चैनल पर आएगा

आज का मैच कितने बजे से है

कल का मैच कौन जीता

दोस्तों रोजाना क्रिकेट से जुड़ी जानकारी के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर crick hindi को subscribe जरुर करें. धन्यवाद दोस्तों।