नमस्कार दोस्तों, आईपीएल 2023 में 26 अप्रैल बुधवार को बैंगलोर और कोलकाता टीम के बीच मैच खेला गया, तो चलिये जानते हैं कि बैंगलोर वर्सेस कोलकाता मैच कौन जीता IPL 2023(RCB vs KKR match kon jeeta) –
बैंगलोर वर्सेस कोलकाता मैच कौन जीता IPL 2023 (RCB vs KKR match kon jeeta)
कल का मैच कोलकाता टीम ने 21 रनों से जीत लिया हैं.
विजेता | कोलकाता, 21 रनों से |
कोलकाता का स्कोर | 200/5 |
बैंगलोर का स्कोर | 179/8 |
इस मैच में कोलकाता टीम ने पहले बल्लेबाजी करके 5 विकेट के नुकसान पर 200 रन बनाए.
जवाब में बैंगलोर टीम 8 विकेट पर 179 रन ही बना सकी और गुजरात टीम ने इस मैच को 6 रनों से जीत लिया.
मैन ऑफ द मैच –
- वरुण चक्रवर्ती
- विकेट – 3
इस मैच में मैन ऑफ द मैच कोलकाता टीम के गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती को मिला, वरुण चक्रवर्ती ने 4 ओवर में 27 रन देकर 3 विकेट लिए.
आज का मैच समय और मैदान –
राजस्थान वर्सेस चेन्नई का मैच 27 अप्रैल को हैं.
मैच | राजस्थान vs चेन्नई |
तारीख | 27 अप्रैल(गुरुवार) |
समय | शाम 7:30 बजे |
मैदान | सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर |
राजस्थान वर्सेस चेन्नई क मैच 27 अप्रैल की शाम 7:30 बजे खेला जायेगा.
यह मैच जयपुर के सवाई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम में होगा.
आज का मैच चैनल –
यह मैच स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी चैनल पर दिखाया जाएगा.
चैनल | स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी |
मोबाइल/ऑनलाइन | जिओ सिनेमा |
वहीँ ऑनलाइन मोबाइल और स्मार्टटीवी में जिओ सिनेमा में आएगा.
स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी टीवी चैनल क्रमांक –
सेवा प्रदाता | चैनल न. |
टाटा स्काई | 460 |
एयरटेल | 281 |
डिस टीवी | 607 |
विडियोकॉन D2H | 620 |
सन डायरेक्ट | 500 |
स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी चैनल टाटा स्काई में 460 नंबर पर आएगा, एयरटेल में 281 नंबर पर, डिस टीवी में 607 नंबर पर, विडियोकॉन D2H पर 620 नंबर पर और सन डायरेक्ट पर 500 नंबर पर आएगा.
सवाल-जवाब (FAQ) –
बैंगलोर और कोलकाता के बीच मैच में टॉस मैच शुरू होने के आधे घंटे पहले अर्थात शाम 7:00 बजे होगा, बैंगलोर और कोलकाता के बीच का यह मैच 26 अप्रैल की शाम के 7:30 बजे खेला जायेगा इस लिए इस मैच में टॉस 26 अप्रैल की शाम 7:00 होगा.
बैंगलोर और कोलकाता का मैच 26 अप्रैल की शाम 7:30 बजे खेला जायेगा, यह मैच एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम बैंगलोर में खेला जायेगा जो कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम का घरेलू मैदान भी हैं. बैंगलोर और कोलकाता के मैच में टॉस कितने बजे होगा?
बैंगलोर और कोलकाता का मैच कितने बजे खेला जायेगा?
इसे भी पढ़े –
दोस्तों रोजाना क्रिकेट से जुड़ी जानकारी के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर crick hindi को subscribe जरुर करें. धन्यवाद दोस्तों।