रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर वर्सेस लखनऊ सुपर जायंट्स मैच टॉस कौन जीता IPL 2023 | RCB vs LSG match toss kon jeeta

नमस्कार दोस्तों, आईपीएल 2023 में 01 मई सोमवार को लखनऊ वर्सेस बैंगलोर टीम के बीच एक मैच खेला जायेगा, तो चलिये जानते हैं कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर वर्सेस लखनऊ सुपर जायंट्स मैच टॉस कौन जीता (RCB vs LSG match toss kon jeeta) –

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर वर्सेस लखनऊ सुपर जायंट्स मैच टॉस कौन जीता (RCB vs LSG match toss kon jeeta)

RCB vs LSG match kon jeeta

  • टॉस विजेता – बैंगलोर
  • निर्णय – बल्लेबाजी

आज के मैच में टॉस बैंगलोर टीम ने जीत लिया हैं, बैंगलोर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया हैं.

यह मैच स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी चैनल पर और मोबाइल में जिओ सिनेमा एप्प पर दिखाया जाएगा.

लखनऊ vs बैंगलोर मैच , समय और मैदान –

मैच लखनऊ vs बैंगलोर
तारीख 01 मई सोमवार
समय शाम 7:30 बजे
मैदान अटल बिहारी बाजपेयी स्टेडियम, लखनऊ

यह मैच शाम के 7:30 बजे शुरू होगा.

यह मैच श्री अटल बिहारी बाजपेयी क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ में खेला जायेगा.

अटल बिहारी बाजपेयी क्रिकेट स्टेडियम लखनऊ टीम का घरेलू मैदान हैं.

बैंगलौर और लखनऊ का चैनल – 

यह मैच स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी चैनल पर दिखाया जाएगा.

चैनल  स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी
मोबाइल/ऑनलाइन जिओ सिनेमा

वहीँ ऑनलाइन मोबाइल और स्मार्टटीवी में जिओ सिनेमा में आएगा.

स्टार स्पोर्ट 1 हिंदी चैनल नंबर – 

सेवा प्रदाता चैनल न.
टाटा स्काई 460
एयरटेल  281
डिस टीवी 607
विडियोकॉन D2H 607
सन डायरेक्ट 500

स्टार स्पोर्ट 1 हिंदी चैनल टाटा स्काई में 460 नंबर पर, एयरटेल में 281 नंबर पर, डिस टीवी में 607 नंबर पर, विडियोकॉन D2H पर 607 नंबर पर और सन डायरेक्ट पर 500 नंबर पर आएगा.

सवाल-जवाब (FAQ) –

आईपीएल 2023 का मैच कब से कब तक चलेगा?

आईपीएल 2023 31 मार्च से शुरू हुवा था, जो 28 मई तक चलेगा, इस दौरान कुल 74 मैच होंगे, जिसमें कुल 70 लीग स्टेज के मैच खेले जायेंगे, वही 4 मैच ग्रुप के टॉप 4 टीमो के बीच खेला जायेगा, जिनमे से 1 मैच फाइनल मैच होगा, प्रत्येक टीम 14-14 मैच खेलेंगी.

आईपीएल 2023 में टाइटल स्पोंसर्स कौन सी कंपनी हैं?

आईपीएल 2023 में टाइटल स्पोंसर टाटा कंपनी हैं, टाटा कंपनी ने साल 2022 में 440 करोड़ में टाइटल स्पोंसर का करार किया हैं था, जो 2 साल के लिए था.

इसे भी पढ़े – 

आज का मैच कितने बजे से है

आज का मैच कौन से चैनल पर आएगा

कल का मैच कौन जीता

दोस्तों रोजाना क्रिकेट से जुड़ी जानकारी के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर crick hindi को subscribe जरुर करें. धन्यवाद दोस्तों।

बैंगलौर और लखनऊ का आईपीएल मैच लखनऊ टीम ने 1 विकेट से जीत लिया हैं.

विजेता  लखनऊ, 1 विकेट से 
बैंगलोर 212/2
लखनऊ 213/9

इस मैच में बैंगलोर टीम ने पहले बल्लेबाजी किया और 2 विकेट के नुकसान पर 212 रन बनाये.

जवाब में लखनऊ टीम ने 9 विकेट पर 213 रन बना लिए और मैच को 1 विकेट से जीत लिया.

यह मैच बहुत रोमांचक था जिसमें आखिरी ओवर में 5 रन चाहिए था.

मैन ऑफ द मैच – 

  • निकोलस पूरण 
  • रन – 62

इस मैच में मैन ऑफ द मैच निकोलस पूरण को मिला, निकोलस पूरण ने इस मैच में सिर्फ 19 गेंदों में 4 चौके और 7 छक्के लगाकर 62 रन बनाये.

आज का मैच का समय और मैदान – 

दिल्ली और मुंबई का मैच शाम 7:30 बजे से है.

दिन 11 अप्रैल, मंगलवार
समय  शाम 7:30 बजे
मैदान अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली

आईपीएल का यह मैच अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली में हो रहा हैं.

इस दोनों मैच को आप टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी में और मोबाइल में जिओ सिनेमा पर हिंदी में देख सकते हैं.

दिल्ली vs मुंबई आईपीएल रिकार्ड्स – 

कुल मैच 32
दिल्ली की जीत 15
मुंबई की जीत 17

दिल्ली और मुंबई के बीच आईपीएल में अबतक 32 मैच खेले गए हैं जिम्सने दिल्ली को 15 और मुंबई को 17 मैचो में जीत मिली हैं.