नमस्कार दोस्तों, आज 2 अप्रैल दिन रविवार को आईपीएल 2023 में बैंगलोर और मुंबई टीम के बीच मैच हो रहा हैं, तो चलिए जानते हैं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs मुंबई इंडियंस का मैच कहां हो रहा है (RCB vs MI ka match kaha ho raha hai) –
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs मुंबई इंडियंस का मैच कहां हो रहा है (RCB vs MI ka match kaha ho raha hai)
बैंगलौर और मुंबई इंडियंस टीम का मैच एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम,बैंगलौर में हो रहा हैं.
मैदान | एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बैंगलौर |
समय | शाम 7:30 बजे |
दिन | 2 अप्रैल, रविवार |
आज का दूसरा मैच एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम,बैंगलौर मैदान में हैं.
यह मैच शाम के 7:30 बजे से खेला जायेगा.
इस दोनों मैच को आप टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी में और मोबाइल में जिओ सिनेमा पर हिंदी में देख सकते हैं.
बैंगलोर vs मुंबई कुल मैच –
कुल आईपीएल मैच | 30 |
बैंगलोर का जीत | 13 |
मुंबई की जीत | 17 |
बैंगलोर और मुंबई के बीच आईपीएल में कुल 30 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें बैंगलोर को 13 मैचो में और मुंबई को भी 17 मैचो में जीत मिली हैं.
संभावित प्लेइंग 11 –
बैंगलोर टीम के खिलाड़ी –
- फाफ डू प्लेसिस (कप्तान)
- विराट कोहली
- माईकल ब्रेसवेल
- ग्लेन मैक्सवेल
- महिपाल लामरोर
- दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर)
- शाहबाज अहमद
- हर्षल पटेल
- मोहम्मद सिराज
- रीस टॉपले
- आकाश दीप
मुंबई टीम के खिलाड़ी –
- ईशान किशन (विकेटकीपर)
- रोहित शर्मा (कप्तान)
- सूर्यकुमार यादव
- तिलक वर्मा
- कैमरन ग्रीन
- टीम डेविड
- शम्स मुलानी
- अरशद खान
- जोफ्रा आर्चर
- जेसन बेहरनडोर्फ़
- कुमार कार्तिकेय
सवाल-जवाब FAQ –
मुंबई और बैंगलोर टीम के कप्तान रोहित शर्मा और फाफ डू प्लेसिस हैं, दोनों बेहतरीन अनुभवी बल्लेबाज और कप्तान हैं, दोनों ने आईपीएल और अंतर्राष्ट्रीय मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन किया हैं.
मुंबई और बैंगलोर टीम का मैच शाम 7:30 बजे से हैं, यह मैच स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी और हॉटस्टार एप पर प्रसारित आएगा. मुंबई और बैंगलोर टीम के कप्तान कौन हैं?
मुंबई और बैंगलोर टीम का मैच कितने बजे से हैं?
इसे भी पढ़े –
आज का मैच कौन जीतेगा भविष्यवाणी
दोस्तों जानकारी अच्छी लगी हो तो शेयर जरुर करे और ऐसे ही क्रिकेट प्लेइंग 11 से जुड़ी जानकारियों के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर crick hindi को subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों.