नमस्कार दोस्तों, आज 2 अप्रैल दिन रविवार को आईपीएल 2023 में बैंगलोर और मुंबई टीम के बीच मैच खेला जायेगा, तो चलिए जानते हैं बैंगलोर वर्सेस मुंबई का मैच कौन जीता (RCB vs MI match kon jita IPL 2023) –
बैंगलोर वर्सेस मुंबई का मैच कौन जीता IPL 2023 (RCB vs MI match kon jita)
कल मुंबई और बैंगलोर के मैच में बैंगलोर टीम ने 8 विकेट के बड़े अंतर से जीत हासिल की हैं.
विजेता | मुंबई, 8 विकेट |
मुंबई | 171/7 |
बैंगलोर | 172/2 |
कल के मैच में मुंबई टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाये.
जवाब में बैंगलोर टीम ने सिर्फ 16.2 ओवर में सिर्फ 2 विकेट खोकर 172 रन बना लिए और मैच को 8 विकेट से जीत लिया.
मैन ऑफ द मैच –
- फाफ डू प्लेसिस
- रन – 73
कल के मैच में बैंगलोर के ओपनर बल्लेबाज फाफ डू प्लेसिस ने सिर्फ 43 गेंदों में 5 चौके और 6 छक्का लगाकर 73 रन बनाये, जिसके लिए उसे मैन ऑफ द मैच मिला.
बैंगलोर vs मुंबई कुल मैच –
कुल आईपीएल मैच | 31 |
बैंगलोर का जीत | 14 |
मुंबई की जीत | 17 |
बैंगलोर और मुंबई के बीच आईपीएल में कुल 31 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें बैंगलोर को 14 मैचो में और मुंबई को भी 17 मैचो में जीत मिली हैं.
आईपीएल का अगला मैच –
आज चेन्नई vs लखनऊ टीम का मैच शाम के 7:30 बजे से खेला जायेगा.
मैच | चेन्नई vs लखनऊ |
मैदान | MA चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई |
समय | शाम 7:30 बजे |
दिन | 3 अप्रैल, सोमवार |
आज का दूसरा मैच MA चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई मैदान में हैं.
यह मैच आईपीएल का 6वा मैच हैं.
मैच चैनल –
चैनल | स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी |
मोबाइल/ऑनलाइन | जिओ सिनेमा |
आज के मैच टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी चैनल में पर देगा.
इसे आप ऑनलाइन मोबाइल में जिओ सिनेमा पर देगा.
आज का मैच पहला मैच दोपहर 3:30 बजे होगा, वहीँ दूसरा मैच शाम 7:30 बजे शुरू होगा.
सवाल-जवाब FAQ –
बैंगलोर और मुंबई इंडियंस टीम के बीच आईपीएल में कुल 30 मैच हुए हैं, जिसमें बैंगलोर को 13 मैचो में और मुंबई को भी 17 मैचो में जीत हासिल हुई हैं. .
बैंगलोर के कप्तान फाफ डू प्लेसिस हैं, वहीँ मुंबई टीम के कप्तान रोहित शर्मा हैं, रोहित शर्मा लंबे समय से मुंबई टीम की कप्तानी कर रहे हैं, रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई ने 5 बार आईपीएल का ख़िताब जीता हैं. बैंगलोर और मुंबई टीम के बीच कितने मैच हुए हैं?
बैंगलोर और मुंबई टीम के कप्तान कौन हैं?
इसे भी पढ़े –
आज का मैच कौन जीतेगा भविष्यवाणी
दोस्तों जानकारी अच्छी लगी हो तो शेयर जरुर करे और ऐसे ही क्रिकेट प्लेइंग 11 से जुड़ी जानकारियों के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर crick hindi को subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों.