नमस्कार दोस्तों, आईपीएल 2023 में एक मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर और राजस्थान रॉयल्स टीम के बीच मैच खेला जायेगा तो चलिए जानते हैं कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर वर्सेस राजस्थान रॉयल्स का मैच कब है 2023(RCB vs RR ka match kab hai) –
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर वर्सेस राजस्थान रॉयल्स का मैच कब है 2023 (RCB vs RR ka match kab hai)
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर और राजस्थान रॉयल्स टीम के बीच मैच 23 अप्रैल रविवार को हैं.
मैच | बैंगलौर vs राजस्थान |
तारीख | 23 अप्रैल रविवार |
समय | दोपहर 3:30 बजे |
मैदान | एम चिन्नस्वामी स्टेडियम, बैंगलौर |
बैंगलौर और राजस्थान के मध्य खेला जाने वाला यह मैच बैंगलौर टीम के घरेलू मैदान एम चिन्नस्वामी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जायेगा.
यह मैच दोपहर के 3:30 बजे शुरू होगा.
इस आप टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स हिंदी1 में वही मोबाइल में ऑनलाइन जिओ सिनेमा एप में जा कर देख सकते हैं.
बैंगलौर vs राजस्थान कुल आईपीएल मैच –
कुल आईपीएल मैच | 28 |
बैंगलोर की जीत | 13 |
राजस्थान की जीत | 12 |
बेनतीजा | 03 |
बैंगलौर और राजस्थान टीम के बीच आईपीएल में अब तक 28 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें बैंगलौर को 13 और राजस्थान को 12 मैचो में जीत हासिल हुई हैं इस दौरान 3 मैच बेनतिजे भी रहे हैं.
आज का मैच चैनल –
यह मैच स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी चैनल पर दिखाया जाएगा.
चैनल | स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी |
मोबाइल/ऑनलाइन | जिओ सिनेमा |
वहीँ ऑनलाइन मोबाइल और स्मार्टटीवी में जिओ सिनेमा में आएगा.
स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी टीवी चैनल क्रमांक –
सेवा प्रदाता | चैनल न. |
टाटा स्काई | 460 |
एयरटेल | 281 |
डिस टीवी | 607 |
विडियोकॉन D2H | 620 |
सन डायरेक्ट | 500 |
स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी चैनल टाटा स्काई में 460 नंबर पर आएगा, एयरटेल में 281 नंबर पर, डिस टीवी में 607 नंबर पर, विडियोकॉन D2H पर 620 नंबर पर और सन डायरेक्ट पर 500 नंबर पर आएगा.
सवाल-जवाब (FAQ) –
साल 2023 में आईपीएल आईपीएल में फ्री में चलेगा, जी हाँ अगर आप जिओ कंपनी के ग्राहक हैं तो आप जिओ सिनेमा एप से आईपीएल फ्री में देख पाएंगे, इसके लिए आपकों किसी भी तरह के पैसे देने की जरुरत नहीं पड़ेंगी, बस आपके पास एक जिओ सिम होना चाहिए.
आईपीएल 2023 में एक बड़ा नया नियम इम्पैक्ट प्लेयर का है, इम्पैक्ट प्लेयर मतलब किसी टीम में एक प्लेयर की जगह दुसरे प्लेयर को लाना हैं, इसका प्रभाव हमें बहुत ज्यादा देखने को मिला हैं, जिसमें कप्तान किसी अच्छे प्लेयर को अपनी मैच के दौरान बुला सकता हैं, बस कप्तान को टॉस के बाद प्लेइंग इलेवन के साथ-साथ इम्पैक्ट प्लेयर का नाम भी बताना होता हैं. साल 2023 में क्या आईपीएल में फ्री में दिखाया जाएगा?
आईपीएल 2023 में एक बड़ा नया नियम क्या हैं?
इसे भी पढ़े –
दोस्तों रोजाना क्रिकेट से जुड़ी जानकारी के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर crick hindi को subscribe जरुर करें. धन्यवाद दोस्तों।