रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का फाइनल मैच कब है 2022 | Road Safety world Series ka final match kab hai

नमस्कार दोस्तों, रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरिज 2022 का आखिरी पड़ाव चल रहीं, जिसमें सेमीफाइनल और फाइनल मैच खेले जाने हैं, तो चलिए जानते हैं कि रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का फाइनल मैच कब है – 

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का फाइनल मैच कब है 2022 | Road Safety world Series ka final match kab hai

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का फाइनल मैच कब है 2022 | Road Safety world Series ka final match kab hai

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 इंडिया लीजेंड्स टीम ने 33 रनों से जीत लिया हैं.

  • विजेता – इंडिया लीजेंड्स, 33 रनों से

कल के मैच में इंडिया लीजेंड्स टीम ने पहले बल्लेबाजी करके 6 विकेट के नुकसान पर 195 रन बनाए.

जवाब में श्रीलंका लीजेंड्स टीम 18.5 ओवर में 162 रन बनाकर आलआउट हो गई. 

इस तरह से इंडिया लीजेंड्स टीम ने दूसरी बार रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरिज जीता हैं.

कल के मैच में मैन ऑफ़ द मैच – 

  • नमन ओझा

कल के मैच में मैन ऑफ द मैच नमन ओझा को मिला, ओझा ने 71 गेंदों में 15 चौके और 2 छक्के लगाकर 108 रन बनाए.

मैंन ऑफ़ द सीरिज – 

  • तिलकरत्ने दिलशान

कल के मैच में श्रीलंका लीजेंड्स के खिलाड़ी तिलकरत्ने दिलशान को मैंन ऑफ़ द सीरिज का ख़िताब मिला, तिलकरत्ने दिलशान ने 6 पारियों में 192 रन बनाए और 5 विकेट भी लिए.

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरिज 2021 विजेता टीम – 

साल  विजेता  उपविजेता
2021 भारत श्रीलंका
2022 भारत श्रीलंका

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरिज साल 2021 में पहली बार शुरू हुवा था, जिसमें भारतीय टीम ने जीत हासिल की थी. 

वहीँ श्रीलंकन टीम उपविजेता रहीं थी.

वहीँ रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरिज साल 2022 को भी भारत लीजेंड्स ने जीत लिया हैं.

इस बार भी उपविजेता टीम श्रीलंका लीजेंड्स टीम ही बनी हैं.

फाइनल मैच – 

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरिज 2022 का फाइनल मैच 1 अक्टूबर को शनिवार के दिन हैं, जिसमें इंडिया लीजेंड्स और श्रीलंका लीजेंड्स के बीच मुकाबला होगा.

तारीख 1 अक्टूबर
टीम इंडिया vs श्रीलंका
जगह  रायपुर
समय शाम 7:30 बजे

फाइनल मैच शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, रायपुर में खेला जाएगा.

इस मैच को आप टीवी में कलर्स सिनेप्लेक्स चैनल पर देख पाएंगे, वहीँ ऑनलाइन वूट पर देख पाएंगे.

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरिज 2022 की शुरुवात 10 सितंबर से हुवा था, जों 1 अक्टूबर को समाप्त होगा.

सवाल-जवाब (FAQ) – 

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 का फाइनल मैच कब है?

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 का फाइनल मैच 1 अक्टूबर को हुवा, जिसमें इंडिया लीजेंड्स और श्रीलंका लीजेंड्स टीम एक बार फिर से फाइनल में पहुंचे, जिसमें इंडिया लीजेंड्स ने 33 रनों से जीत हासिल की.

इसे भी पढ़े – 

आज का मैच कौन से चैनल पर आएगा

आज का मैच कितने बजे से है

दोस्तों रोजाना रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरिज के मैच की जानकारी के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर crick hindi को subscribe जरुर करें. धन्यवाद दोस्तों।

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरिज 2022 पॉइंट टेबल – 

टीम  पॉइंट मैच  जीते  हारें 
भारत  14 5 2 0
श्रीलंका  12 3 3 0
वेस्टइंडीज  12 5 2 0
ऑस्ट्रेलिया  10 4 2 1
दक्षिण अफ्रीका  8 5 1 1
न्यूजीलैंड 8 4 1 2
बांग्लादेश  2 4 0 3
इंग्लैंड  2 4 0 3

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 के पॉइंट टेबल में इंडिया लीजेंड्स 14 अंकों के साथ टॉप पर हैं.

श्रीलंका लीजेंड्स और वेस्टइंडीज लीजेंड्स और  12 – 12 अंकों के साथ दुसरे और तीसरे स्थान पर हैं. 

ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स 10 अंकों के साथ चौथे पायदान पर हैं. 

वहीँ न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स 8 – 8 अंकों के साथ 5वें और छठवें स्थान पर हैं. 

बांग्लादेश और इंग्लैंड लीजेंड्स टीम 2 – 2 पॉइंट के साथ 7वे और 8वें स्थान पर हैं.