नमस्कार दोस्तों, रोहित शर्मा आईपीएल के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक हैं साथ ही वे एक बेहतरीन कप्तान भी हैं, तो चलिए जानते रोहित शर्मा आईपीएल करियर, आईपीएल शतक और रोहित शर्मा के आईपीएल हैट्रिक के बारे में –
रोहित शर्मा रिकॉर्ड लिस्ट IPL | रोहित शर्मा का आईपीएल करियर
रोहित शर्मा को क्रिकेट जगत में हिटमैन के नाम से जाना जाता हैं, रोहित शर्मा ने IPL 2008 से अपने आईपीएल कैरियर की शुरुवात की थी.
- पहला IPL – 2008
- तारीख – 20 अप्रैल 2008
रोहित शर्मा ने 20 अप्रैल 2008 को डेक्कन चार्जर्स टीम की तरफ से अपना पहला आईपीएल मैच खेला था, उसके बाद रोहित शर्मा ने एक से बढ़ कर एक रिकॉर्ड अपने नाम किये हैं.
रोहित शर्मा ने आईपीएल में कितने रन बनाए हैं
रोहित शर्मा ने कुल 227 मैच खेले हैं, जिसमें शर्मा ने कुल 222 पारियों में बल्लेबाजी की हैं, जिसमें रोहित शर्मा ने कुल 5879 रन बनाए हैं.
- मैच – 227
- पारी – 222
- रन – 5879
शर्मा ने इस दौरान 129.89 के स्ट्राइक रेट और 30.30 के औसत से ताबड़तोड़ रन बनाए हैं, रोहित शर्मा आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज हैं.
रोहित शर्मा का आईपीएल शतक
रोहित शर्मा ने आईपीएल में अभी तक 1 शतक लगाये हैं, इस शतक को रोहित शर्मा ने IPL 2012 में लगाया था, यह मैच 12 मई 2012 को खेला गया था.
- शतक – 1
इस मैच में रोहित शर्मा मुंबई टीम की तरफ से खेलते हुए कोलकाता टीम के खिलाफ सिर्फ 60 गेंदों में 12 चौके और 5 छक्के लगाकर 109 रन बनाए थे.
- अर्धशतक – 40
- चौके – 519
- छक्के – 240
रोहित शर्मा ने आईपीएल में कुल 40 अर्धशतक, 519 चौके और 240 छक्के लगाये हैं, साथ ही रोहित आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले तीसरे और आईपीएल में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले चौथे बल्लेबाज हैं.
रोहित शर्मा आईपीएल हैट्रिक
रोहित शर्मा ने आईपीएल में 2 तरीके से हैट्रिक रिकॉर्ड बनाए हैं, एक कप्तानी में और एक गेंदबाजी में, तो चलिए दोनों के बारें में जानते हैं –
रोहित शर्मा का कप्तानी में हैट्रिक –
रोहित शर्मा लम्बे समय से मुंबई इंडियंस टीम के कप्तान हैं, रोहित शर्मा ने अपने कप्तानी के दौरान मुंबई टीम को 5 बार आईपीएल का ख़िताब जिताया हैं.
- IPL ट्रॉफी जीत की हैट्रिक
- IPL 2013
- IPL 2015
- IPL 2017
- IPL 2019
- IPL 2020
रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई टीम ने IPL 2013, IPL 2015, IPL 2017, IPL 2019 और IPL 2020 अपने नाम किया हैं, इस तरह से आईपीएल ट्रॉफी जीतने के मामले में रोहित शर्मा ने हैट्रिक बनाया हैं.
रोहित शर्मा का गेंदबाजी में हैट्रिक –
रोहित शर्मा वैसे तो फुलटाइम बल्लेबाज हैं, लेकिन पहले आईपीएल में कभी-कभार गेंदबाजी भी करते थे, रोहित शर्मा ने IPL 2009 में गेंदबाजी के दौरान हैट्रिक विकेट लिए थे.
- शर्मा का गेंदबाजी में हैट्रिक
- IPL – 2009
- तारीख – 6 मई 2009
- टीम – डेक्कन चार्जर्स
- विरोधी – मुंबई इंडियंस
यह मैच 6 मई 2009 को हुवा था, जिसमें डेक्कन चार्जर्स और मुंबई इंडियंस टीम आमने-सामने थे, उस समय रोहित शर्मा डेक्कन चार्जर्स टीम की तरफ से खेल रहें थे.
उस मैच में रोहित शर्मा ने 2 ओवर गेंदबाजी की थी, जिसमें रोहित शर्मा ने सिर्फ 6 रन देकर 4 विकेट लिए थे, जिसमें 3 विकेट हैट्रिक से थे.
इस मैच में हमने देखा की जो रोहित शर्मा अभी मुंबई इंडियंस टीम के कप्तान हैं, लेकिन IPL 2009 में मुंबई इंडियंस टीम के खिलाफ हैट्रिक विकेट लिए थे.
इसे भी पढ़े –
IPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
IPL में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज
IPL में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज
IPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
दोस्तों जानकारी अच्छी लगी हो तो इस आर्टिकल को शेयर जरुर करे और आईपीएल और क्रिकेट से जुड़े रिकॉर्ड और जानकारियों के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर crick hindi को subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों।