नमस्कार दोस्तों, आईपीएल 2023 में 8 अप्रैल शनिवार को एक बड़ा मैच राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स टीम के बीच खेला गया, तो चलिये जानते हैं कि राजस्थान रॉयल्स वर्सेस दिल्ली कैपिटल्स का मैच कौन जीता (RR vs DC ka match kaun jita) –
राजस्थान रॉयल्स वर्सेस दिल्ली कैपिटल्स का मैच कौन जीतेगा (RR vs DC ka match kaun jitega)
राजस्थान दिल्ली का मैच राजस्थान टीम ने 57 रनों से जीत लिया हैं.
विजेता | राजस्थान, 57 रनों से |
राजस्थान | 199/4 |
दिल्ली | 142/9 |
इस मैच में राजस्थान टीम ने पहले बल्लेबाजी करके 4 विकेट पर 199 रन बनाये.
जवाब में दिल्ली की टीम 9 विकेट पर सिर्फ 142 रन ही बना पाई और राजस्थान ने इस मैच को 57 रनों से जीत लिया.
अगला मैच समय, मैदान –
गुजरात और कोलकाता टीम के बीच मैच 9 अप्रैल को दोपहर 3:30 बजे खेला जायेगा.
समय | दोपहर 3:30 बजे |
तारीख | 9 अप्रैल, रविवार |
मैदान | नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद |
आज का आईपीएल का मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला जाएगा.
इस दोनों मैच को आप टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी में और मोबाइल में जिओ सिनेमा पर हिंदी में देख सकते हैं.
गुजरात vs कोलकाता कुल मैच –
कुल मैच | 1 |
गुजरात की जीत | 1 |
कोलकाता की जीत | 0 |
गुजरात और कोलकाता टीम के बीच आईपीएल में सिर्फ 1 मैच हुवा हैं, जिसमें गुजरात को जीत हासिल हुई हैं.
सवाल-जवाब (FAQ) –
आईपीएल 2023 का पहला इम्पैक्ट प्लेयर तुषार देशपाण्डेय को बनाया गया, आईपीएल 2023के उदघाटन मैच में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाईटन्स टीम के मैच में चेन्नई टीम ने सबसे पहले इम्पैक्ट प्लेयर का उपयोग किया, चेन्नई ने इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में दाये हाथ के तेज गेंदबाज तुषार देशपाण्डेय को शामिल किया था.
आईपीएल 2023 में पहला ओवर गुजरात टाईटन्स के गेंदबाज मोहम्मद शमी ने किया हैं, 31 मार्च को आईपीएल 2023 के उदघाटन मैच जो कि चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाईटन्स टीम के बीच खेला गया था में चेन्नई के पहले बल्लेबाजी के दौरान गुजरात टीम पहला ओवर मोहम्मद शमी ने डाला था. आईपीएल 2023 का पहला इम्पैक्ट प्लेयर किसको बनाया गया?
आईपीएल 2023 में पहला ओवर किस गेंदबाज ने किया?
इसे भी पढ़े –
दोस्तो जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करे और ऐसे ही क्रिकेट से जुड़ी जानकारियों के लिए बेल आइकॉन दबाकर subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों।
राजस्थान vs दिल्ली कुल मैच –
कुल मैच | 26 |
राजस्थान की जीत | 13 |
दिल्ली की जीत | 13 |
राजस्थान और दिल्ली के बीच खेले गए कुल मुकाबलों में दोनों टीमो ने बराबर मैच जीते हैं, राजस्थान और दिल्ली कैपिटल्स टीम के बीच अबतक आईपीएल में कुल 26 मैच खेले गए हैं जिसमे से दोनों टीमो ने 13-13 मैचो में जीत हासिल की हैं.
- भविष्वाणी विजेता – राजस्थान रॉयल्स
राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स टीम के मैच में राजस्थान की टीम जीतेगा, दिल्ली कैपिटल्स टीम का हालिया प्रदर्शन ख़राब रहा हैं टीम ने पिछले आईपीएल सीजन भी ख़राब खेला था.
वही राजस्थान रॉयल्स की टीम ने पिछले सीजन फाइनल खेला था और इस सीजन भी उसने अपनी शुरुवात जीत के साथ की हैं इसलिए दिल्ली के खिलाफ राजस्थान का पलड़ा भारी लग रहा हैं.