नमस्कार दोस्तों, आईपीएल 2023 में 8 अप्रैल शनिवार को एक बड़ा मैच राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स टीम के बीच खेला जायेगा तो चलिये जानते हैं कि राजस्थान रॉयल्स वर्सेस दिल्ली कैपिटल्स का मैच किसने जीता IPL 2023 (RR vs DC ka match kisne jeeta) –
राजस्थान रॉयल्स वर्सेस दिल्ली कैपिटल्स का मैच किसने जीता (RR vs DC ka match kisne jeeta)
राजस्थान और दिल्ली के बीच खेला जा रहा यह मैच अभी समाप्त नही हुआ हैं, मैच समाप्ति के तुरंत बाद हम आपको मैच के रिजल्ट को बतायेंगे.
राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स टीम के बीच मैच 8 अप्रैल को दोपहर 3:30 बजे खेला जायेगा, यह मैच गुवाहाटी के नए क्रिकेट मैदान में खेला जायेगा.
समय | शाम 7:30 बजे |
तारीख | 8 अप्रैल, शनिवार |
मैदान | बरसापारा स्टेडियम, गुवाहाटी |
आज का आईपीएल का मैच बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी में खेला जाएगा.
इस दोनों मैच को आप टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी में और मोबाइल में जिओ सिनेमा पर हिंदी में देख सकते हैं.
राजस्थान vs दिल्ली कुल मैच –
कुल मैच | 26 |
राजस्थान की जीत | 13 |
दिल्ली की जीत | 13 |
राजस्थान और दिल्ली टीम के बीच आईपीएल में कुल 26 मैच हुवा हैं, जिसमें 13 मैच राजस्थान और 13 मैच दिल्ली की टीम ने जीते हैं.
आज का मैच चैनल –
यह मैच स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी चैनल पर दिखाया जाएगा.
चैनल | स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी |
मोबाइल/ऑनलाइन | जिओ सिनेमा |
वहीँ ऑनलाइन मोबाइल और स्मार्टटीवी में जिओ सिनेमा में आएगा.
स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी टीवी चैनल क्रमांक –
सेवा प्रदाता | चैनल न. |
टाटा स्काई | 460 |
एयरटेल | 281 |
डिस टीवी | 607 |
विडियोकॉन D2H | 620 |
सन डायरेक्ट | 500 |
स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी चैनल टाटा स्काई में 460 नंबर पर आएगा, एयरटेल में 281 नंबर पर, डिस टीवी में 607 नंबर पर, विडियोकॉन D2H पर 620 नंबर पर और सन डायरेक्ट पर 500 नंबर पर आएगा.
सवाल-जवाब (FAQ) –
आईपीएल के 16वे संस्करण 2023 का पहला इम्पैक्ट प्लेयर तुषार देशपाण्डेय को बनाया गया, आईपीएल 2023 के उदघाटन मैच में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाईटन्स टीम के मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने सबसे पहले इम्पैक्ट प्लेयर का उपयोग किया हैं और चेन्नई ने अपना पहला इम्पैक्ट प्लेयर टीम के दाये हाथ के तेज गेंदबाज तुषार देशपाण्डेय को बनाया था.
आईपीएल 2023 में पहला ओवर गुजरात टाईटन्स के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने फेंका हैं, 31 मार्च को आईपीएल 2023 के उदघाटन मैच जो कि चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाईटन्स टीम के बीच खेला गया था में चेन्नई के पहले बल्लेबाजी के दौरान गुजरात टीम पहला ओवर मोहम्मद शमी ने डाला था. आईपीएल के 16वे संस्काकरण 2023 में पहला इम्पैक्ट प्लेयर किसे बनाया गया?
आईपीएल 2023 का पहला ओवर किस गेंदबाज ने फेंका हैं?
इसे भी पढ़े –
दोस्तो जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करे और ऐसे ही क्रिकेट से जुड़ी जानकारियों के लिए बेल आइकॉन दबाकर subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों।