नमस्कार दोस्तों, आज 5 अप्रैल बुधवार को आईपीएल 2023 में राजस्थान vs पंजाब टीम टीम के बीच खेला जायेगा, तो चलिए जानते हैं राजस्थान रॉयल्स vs पंजाब किंग्स मैच की ड्रीम 11 टीम के बारें में (RR vs PBKS match ki dream 11 team) –
राजस्थान रॉयल्स vs पंजाब किंग्स मैच की ड्रीम 11 टीम (RR vs PBKS match ki dream 11 team)
राजस्थान और पंजाब ड्रीम 11 टीम –
- जोश बटलर (कप्तान)
- सैम करन (उपकप्तान)
- संजू सैमसन (विकेटकीपर)
- शिखर धवन
- यशस्वी जैसवाल
- भानुका राजपक्षे
- सिकन्दर रज़ा
- जेसन होल्डर
- अर्शदीप सिंह
- ट्रेंट बोल्ट
- युजवेंद्र चहल
राजस्थान टीम के खिलाड़ी –
- जोस बटलर
- यशश्वी जायसवाल
- संजू सैमसन (कप्तान-कीपर)
- देवदत्त पडिकल
- रियान पराग
- शिमरन हेटमायर
- रविचन्द्रन अश्विन
- जेसन होल्डर
- ट्रेंट बोल्ट
- KM आसिफ
- युजवेंद्र चहल
पंजाब किंग्स टीम के खिलाड़ी –
- शिखर धवन (कप्तान)
- प्रभसिमरन सिंह(विकेटकीपर)
- भानुका राजपक्षा
- जितेश शर्मा
- सैम करण
- सिकंदर रजा
- शाहरुख खान
- राहुल चाहर
- हरप्रीत बरार
- अर्शदीप सिंह
- नाथन एलिस
आज का मैच समय, मैदान –
आज का मैच शाम 7:30 बजे शुरू होगा.
समय | शाम 7:30 बजे |
तारीख | 5 अप्रैल, बुधवार |
मैदान | बारसपारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी |
यह मैच बारसपारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी में होगा.
यह मैच टीवी में स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी चैनल पर आएगा.
वहीँ मोबाइल और स्मार्टटीवी में इसे आप जिओ सिनेमा एप पर ऑनलाइन देख सकते हैं.
राजस्थान vs पंजाब कुल आईपीएल मैच –
कुल आईपीएल मैच | 24 |
राजस्थान का जीत | 14 |
पंजाब की जीत | 10 |
राजस्थान और पंजाब के बीच आईपीएल में अभी तक 24 मैच हुवा हैं, जिसमें राजस्थान टीम को 14 मैचो में और पंजाब टीम को 10 मैच में जीत मिली हैं.
सवाल-जवाब (FAQ) –
आईपीएल के अबतक कुल 15 सीजन बीत जाने के बाद से आईपीएल में अबतक कुल 7 टीमो ने ट्रॉफी जीती हैं जिसमे से दो महत्वपूर्ण टीम मुंबई और चेन्नई की टीम हैं, मुंबई टीम ने 5 बार आईपीएल ट्रॉफी जीती हैं, मुंबई ने IPL 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 तो वही चेन्नई ने कुल चार बार साल 2010, 2011, 2018, व 2021 में ट्रॉफी जीती हैं.
आईपीएल के अबतक 15 संस्करण हो जाने के बाद सबसे ज्यादा ट्रॉफी जीतने वाली टीम मुंबई इंडियंस हैं साल 2013, 2015, 2017, 2019, व 2020 मुंबई इंडियंस ने आईपीएल ट्रॉफी जीती हैं इस तरफ से मुंबई की टीम इन 5 ट्रॉफी के साथ आईपीएल में अबतक सबसे ज्यादा ट्रॉफी जीतने वाली टीम हैं. मुंबई और चेन्नई टीम ने अबतक कितने आईपीएल ट्रॉफी हासिल की हैं?
आईपीएल में सबसे ज्यादा ट्रॉफी किसने जीते हैं?
इसे भी पढ़े –
आज का मैच कौन जीतेगा भविष्यवाणी
दोस्तों जानकारी अच्छी लगी हो तो शेयर जरुर करे और ऐसे ही क्रिकेट प्लेइंग 11 से जुड़ी जानकारियों के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर crick hindi को subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों.