साउथ अफ्रीका श्रीलंका का मैच कितने बजे से है वर्ल्ड कप 2023 | South Africa Sri Lanka ka match kitne baje se hai

नमस्कार दोस्तों, वनडे वर्ल्डकप 2023 में 7 अक्टूबर शनिवार को साउथ अफ्रीका और श्रीलंका टीम के बीच मैच खेला जायेगा चलिए जानते हैं साउथ अफ्रीका श्रीलंका का मैच कितने बजे से है वर्ल्ड कप 2023 (South Africa Sri Lanka ka match kitne baje se hai) –

साउथ अफ्रीका श्रीलंका का मैच कितने बजे से है (South Africa Sri Lanka ka match kitne baje se hai) – 

South Africa Sri Lanka ka match kitne baje se hai

वनडे वर्ल्डकप 2023 में साउथ अफ्रीका vs श्रीलंका का मैच दोपहर 2:00 बजे से हैं.

मैच साउथ अफ्रीका vs श्रीलंका
तारीख 7 अक्टूबर, शनिवार
समय दोपहर 2 बजे
मैदान अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली

साउथ अफ्रीका vs श्रीलंका के बीच यह मैच अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम, दिल्ली में खेला जाएगा.

दोनों देशो के बीच यह पहला मैच 7 अक्टूबर शनिवार के दिन होगा.

इस दिन दो मैच खेला जायेगा जिसमे पहला मैच बांग्लादेश और अफगानिस्तान टीम के बीच सुबह 10:30 बजे से खेला जा रहा हैं.

वर्ल्डकप 2023 में यह चौथा मैच रहेगा.

साउथ अफ्रीका vs श्रीलंका कुल वनडे मैच –

कुल मैच 80
साउथ अफ्रीका की जीत 45
श्रीलंका की जीत 33
बेनतीजा 2

वनडे क्रिकेट में साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच अबतक 80 मैच खेले जा चूके हैं, जिसमे से साउथ अफ्रीका ने 45 मैच और श्रीलंका ने 33 मैच जीते हैं, वहीँ 2 मैच बेनतीजा हो गया था.

साउथ अफ्रीका vs श्रीलंका मैच का चैनल –

चैनल  स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी
ऑनलाइन/ मोबाइल डिजनी प्लस हॉटस्टार

वनडे वर्ल्डकप में साउथ अफ्रीका और श्रीलंका का मैच स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी पर आएगा.

इस मैच को मोबाइल में भी ऑनलाइन हॉटस्टार ऐप पर दिखाया जाएगा.

यह ऐप फ्री में आपको अपने मोबाइल में ऑनलाइन पूरा मैच दिखायेगा.

सवाल-जवाब (FAQ) –

पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने किसकी कप्तानी में अपना एकमात्र वनडे वर्ल्डकप जीता हैं?

पाकिस्तान क्रिकेट टीम वनडे क्रिकेट में खेले जाने वाले वर्ल्डकप में एक बार की चैम्पियन हैं, साल 1992 में खेले गए वनडे क्रिकेट के पांचवे वर्ल्डकप में पाकिस्तान टीम चैम्पियन बनी थी उस समय पाकिस्तान टीम के कप्तान इमरान खान थे इमरान खान की ही कप्तानी में पाकिस्तान ने अपना एकमात्र वनडे वर्ल्डकप जीता हैं.

श्रीलंकन टीम ने अपना एकमात्र वनडे वर्ल्डकप कब जीता हैं?

साल 1996 में खेले गए छठे वनडे वर्ल्डकप की विजेता श्रीलंका रही थी, अर्जुन रणतुंगा की कप्तानी में श्रीलंका ने 1996 के वर्ल्डकप में शानदार प्रदर्शन करते हुए पहली बार चैम्पियन बनी इस वर्ल्डकप में श्रीलंका के लिए सनत जयसूर्या ने शानदार प्रदर्शन किया था जिसके लिए जयसूर्या को मैन ऑफ द टूर्नामेंट भी घोषित किया गया.

इसे भी पढ़े –

आज का मैच कौन से चैनल पर आएगा

आज का मैच कहाँ हो रहा हैं

आज किसका मैच है

दोस्तो जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करे और ऐसे ही क्रिकेट से जुड़ी जानकारियों के लिए बेल आइकॉन दबाकर subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों।