चैंपियंस ट्रॉफी विजेता सूची | सबसे ज्यादा बार ICC चैम्पियन ट्राफी जीतने वाली टीम | ICC Champions Trophy winner list

नमस्कार दोस्तों, अभी तक कुल 8 बार चैम्पियन ट्राफी खेले जा चुके है, तो जानते है, सबसे ज्यादा बार ICC चैम्पियन ट्राफी जीतने वाली टीम कौन – कौन सी है –

चैंपियंस ट्रॉफी विजेता सूची | ICC Champions Trophy winner list

साल विजेता उपविजेता
1998 दक्षिण अफ्रीका वेस्टइंडीज़
2000 न्यूजीलैंड भारत
2002 भारत और श्रीलंका (संयुक्त विजेता)
2004 वेस्टइंडीज़ इंग्लैंड
2006 आस्ट्रेलिया वेस्टइंडीज़
2009 आस्ट्रेलिया न्यूजीलैंड
2013 भारत इंग्लैंड
2017 पाकिस्तान भारत

1) चैम्पियन ट्राफी 1998 –

सबसे ज्यादा बार ICC चैम्पियन ट्राफी जीतने वाली टीम | ICC Champions Trophy winner list
ICC Champions Trophy 1998 winner

चैम्पियन ट्राफी की शुरुवात 1998 मे हुई थी, जिसका आयोजन बांग्लादेश मे हुवा था.

इसके फ़ाइनल मे साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज की टीम पहुच पाई थी, जिसे साउथ अफ्रीका ने जीता था। 

  • विजेता – साउथ अफ्रीका

चैम्पियन ट्राफी 1998 को विल्स इंटरनेशनल कप का नाम दिया गया था.

चैम्पियन ट्राफी 1998 के फ़ाइनल मैच में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 245 रन बनाए जवाब में साउथ अफ्रीका ने 47 ओवर में 248 रन बना दिए। 

2) चैम्पियन ट्राफी 2000 –

चैम्पियन ट्राफी 2000 का आयोजन केन्या मे हुवा था, इसमे भारत और न्यूजीलैंड की टीम फ़ाइनल मे पहुच पाई। 

  • विजेता – न्यूजीलैंड 

जिसमे न्यूजीलैंड की जीत हुई थी, चैम्पियन ट्राफी 2000 को ICC नाकआउट नाम दिया गया था.

3) चैम्पियन ट्राफी 2002 –

चैम्पियन ट्राफी 2002 को श्रीलंका मे आयोजित किया गया था, इसके फ़ाइनल मे भारत और श्रीलंका की टीम भिड़ी थी, लेकिन इस मैच का कोई निष्कर्ष नहीं निकल पाया था.

  • विजेता – भारत और श्रीलंका( टाई )

श्रीलंका और इंडिया के बिच हुवे फाइनल मैच बारिश के कारण नहीं हो पाया था.

तब दुसरे दिन फाईनल का एक और मैच हुवा, लेकिन इस मैच को भी बारिश के कारन रद्द करना पड़ा, आखिरी में दोनों टीम को उपविजेता बना दिया गया.

4) चैम्पियन ट्राफी 2004 – 

चैम्पियन ट्राफी 2004 इंग्लैंड मे हुवा था, फ़ाइनल मे इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की टीम पहुची थी, जिसमे वेस्टइंडीज की टीम ने जीत हासिल की थी।

  • विजेता – वेस्टइंडीज

5) चैम्पियन ट्राफी 2006 – 

चैम्पियन ट्राफी 2006 का आयोजन भारत मे किया गया था, इस चैंपियन ट्रॉफी के फ़ाइनल मे ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज की टीम पहुच पाई, जिसमे ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल की थी।

  • विजेता – ऑस्ट्रेलिया

6) चैम्पियन ट्राफी 2009 – 

चैम्पियन ट्राफी 2009 के मेजबान दक्षिण अफ्रीका थे, जिसका फ़ाइनल मैच ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच हुवा था.

जिसमे ऑस्ट्रेलिया ने एक बार फिर से जीत हासिल की और लगातार 2 बार चैम्पियन ट्राफी अपने नाम की।

  • विजेता – ऑस्ट्रेलिया

7) चैम्पियन ट्राफी 2013 –

सबसे ज्यादा बार ICC चैम्पियन ट्राफी जीतने वाली टीम | ICC Champions Trophy winner list
ICC Champions Trophy 2013 winner

चैम्पियन ट्राफी 2013 का आयोजन इंग्लैंड मे हुवा था, जिसमे इंग्लैंड और भारत की टीम फ़ाइनल मे पहुची और भारतीय टीम ने पहली बार चैम्पियन ट्राफी अपने नाम की।

  • विजेता – भारतीय टीम

8) चैम्पियन ट्राफी 2017 –

चैम्पियन ट्राफी 2017 का आयोजन भी इंग्लैंड मे हुवा था, जिसमे भारत और पाकिस्तान फ़ाइनल मे पहुचे और पाकिस्तानी टीम ने यह मैच जीता था।

  • विजेता – पाकिस्तान

सारांश – सबसे ज्यादा बार ICC चैम्पियन ट्राफी जीतने वाली टीम

1. चैम्पियन ट्राफी 1998 – साउथ अफ्रीका 

2. चैम्पियन ट्राफी 2000 – न्यूजीलैंड 

3. चैम्पियन ट्राफी 2002 – टाई 

4. चैम्पियन ट्राफी 2004 – वेस्टइंडीज 

5. चैम्पियन ट्राफी 2006 – ऑस्ट्रेलिया

6. चैम्पियन ट्राफी 2009 – ऑस्ट्रेलिया

7. चैम्पियन ट्राफी 2013 – भारतीय टीम

8. चैम्पियन ट्राफी 2017 – पाकिस्तान

दोस्तों इस तरह से चैम्पियन ट्राफी को आस्ट्रेलिया ने द्वारा 2 बार जीता है, वही साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, भारत और पाकिस्तान ने एक-एक बार जीता है. 

दोस्तों ये थे, सबसे ज्यादा बार ICC चैम्पियन ट्राफी जीतने वाली टीम, अगर जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करे और ऐसे ही क्रिकेट से जुड़ी जानकारी और आंकड़ो के लिए crick hindi पर बने रहे, धन्यवाद दोस्तों।
इसे भी पढ़े – 

आज का मैच कौन से चैनल पर आएगा

T20 में सबसे तेजी से शतक लगाने वाले बल्लेबाज

T20 में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज