नमस्कार दोस्तों, क्रिकेट में अपनी टीम की कप्तानी बहुत से खिलाडियों ने की होगी लेकिन वनडे क्रिकेट में कुछ महान ऐसे भी कप्तान हुए है जिन्होंने ने अपनी कप्तानी से अपनी टीम को शिखर तक पहुचाया है, आज इस आर्टिकल में जानेंगे सबसे ज्यादा वनडे जीतने वाले कप्तान (sabse jyada odi jitne wale captain) कौन है –
सबसे ज्यादा वनडे जीतने वाले कप्तान (sabse jyada odi jitne wale captain)
कप्तान | टीम | जीत |
रिकी पोंटिंग | आस्ट्रेलिया | 165 |
MS धोनी | भारत | 110 |
एलन बार्डर | आस्ट्रेलिया | 107 |
हैन्सी क्रोनिये | दक्षिण अफ्रीका | 99 |
स्टीफन फ्लेमिंग | न्यूजीलैंड | 98 |
ग्रीम स्मिथ | दक्षिण अफ्रीका | 92 |
मोहम्मद अजहरुद्दीन | भारत | 90 |
अर्जुन रणतुंगा | श्रीलंका | 89 |
इयोन मॉर्गन | इंग्लैंड | 76 |
सौरव गांगुली | भारत | 76 |
1. रिकी पोंटिंग –
सबसे ज्यादा वनडे जिताने वाले कप्तान रिकी पोंटिंग हैं, पोंटिंग ने अपनी कप्तानी में आस्ट्रेलिया को सबसे अधिक 165 मैच जिताये हैं.
- कप्तान – रिकी पोंटिंग
- टीम – आस्ट्रेलिया
- जीत – 165
आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के लिए 10 सालो तक वनडे की कप्तानी करने वाले रिकी पोंटिंग की कप्तानी में आस्ट्रेलिया ने 230 वनडे मैच खेले हैं और इस दौरान आस्ट्रेलिया ने 165 मैच जीते हैं वही 51 मैच हारे हैं, 2 मैच टाई रहे और 12 मैच का कोई नतीजा नहीं निकल पाया.
रिकी पोंटिंग की कप्तानी के समय को आस्ट्रेलिया क्रिकेट का स्वर्णिम समय माना जाता हैं, पोंटिंग ने आस्ट्रेलिया टीम की वनडे में कप्तानी (2002- 2012) के बीच 10 सालो तक की हैं.
पोंटिंग की कप्तानी में आस्ट्रेलिया ने 2003 और 2007 का वनडे वर्ल्डकप जीता हैं.
2. महेन्द्र सिंह धोनी –
वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच जिताने वाले कप्तानो में दुसरे कप्तान भारत के महेन्द्र सिंह धोनी हैं, धोनी ने अपनी कप्तानी में भारत को 110 मैच जिताये हैं.
- कप्तान – MS धोनी
- टीम – भारत
- जीत – 110
धोनी को भारतीय क्रिकेट इतिहास का वनडे और T20 का सबसे सफल कप्तान माना जाता हैं.
धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने 11 साल तक खेलते हुए कुल 200 वनडे मैच खेले हैं और इस दौरान 110 मैच जीते हैं, वही 74 मैच हारे हैं, 5 मैच टाई रहे और 11 मैच बेनतीजा रहे हैं.
धोनी ने अपनी कप्तानी में भारत को 2007 T20 वर्ल्डकप, 2011 वनडे वर्ल्डकप और 2013 चैम्पियंस ट्रॉफी जिताई हैं.
3. एलन बार्डर –
इस लिस्ट में वनडे के तीसरे सबसे सफल कप्तान आस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज एलन बार्डर हैं, बार्डर की कप्तानी में आस्ट्रेलिया ने 107 वनडे मैच जीते हैं.
- कप्तान – एलन बार्डर
- टीम – आस्ट्रेलिया
- जीत – 107
एलन बार्डर आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के सीमित ओवरों में दुसरे सबसे सफल कप्तान रहे हैं, एलन बार्डर की कप्तानी में आस्ट्रेलिया टीम ने 1985 से 1994 के बीच कुल 178 मैच खेले हैं जिनमे से आस्ट्रेलिया ने 107 मैच जीते हैं और 67 मैच हारे हैं, वही 1 मैच टाई और 3 मैच बेनतीजा रहे हैं.
एलन बोर्डर की ही कप्तानी में आस्ट्रेलिया ने 1987 में पहली बार वनडे वर्ल्डकप जीता था.
4. हैन्सी क्रोनिये –
इस लिस्ट में वनडे क्रिकेट के चौथे सबसे सफल कप्तान दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान हैन्सी क्रोनिये हैं, हैन्सी क्रोनिये ने अपनी कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका को 99 वनडे मैच जिताये हैं.
- कप्तान – हैन्सी क्रोनिये
- टीम – दक्षिण अफ्रीका
- जीत – 99
वर्ष 1994 से 2000 के बीच दक्षिण अफ्रीका के लिए वनडे क्रिकेट में कप्तानी करने वाले हैन्सी क्रोनिये की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका ने 138 वनडे मैच खेले हैं और इस दौरान 99 मैच जीते हैं, और 35 मैच हारे हैं वही 1 मैच टाई रहा व 3 मैच बेनतीजा रहे हैं.
5. स्टीफन फ्लेमिंग –
इस लिस्ट में पांचवे सफल कप्तान न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी स्टीफन फ्लेमिंग हैं, फ्लेमिंग की कप्तानी में न्यूजीलैंड ने 98 वनडे मैच जीते हैं.
- कप्तान – स्टीफन फ्लेमिंग
- टीम – न्यूजीलैंड
- जीत – 98
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के लिए वनडे में सबसे लंबे समय तक कप्तानी करने वाले स्टीफन फ्लेमिंग ने वर्ष 1997 से 2007 के बीच न्यूजीलैंड के लिए वनडे में 218 मैचो में कप्तानी की हैं इस दौरान न्यूजीलैंड ने 98 मैच जीते हैं और 106 मैच हारे हैं वही 1 मैच टाई रहा व 13 मैच बेनतीजा रहे हैं.
6. ग्रीम स्मिथ –
इस लिस्ट में छठे सबसे सफल कप्तान दक्षिण अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी ग्रीम स्मिथ हैं, स्मिथ की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका ने 92 वनडे मैच जीते हैं.
- कप्तान – ग्रीम स्मिथ
- टीम – दक्षिण अफ्रीका
- जीत – 92
ग्रीम स्मिथ ने दक्षिण अफ्रीका के लिए वनडे में वर्ष 2003 से 2011 के बीच कप्तानी की हैं, इस दौरान स्मिथ की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका ने 150 वनडे मैच खेले हैं, जिनमे से 92 मैच टीम ने जीते और 51 मैच हारे हैं वही 1 मैच टाई रहे व 6 मैच बेनतीजा रहा हैं.
7. मोहम्मद अजहरुद्दीन –
वनडे क्रिकेट में सबसे सफल कप्तानो की इस लिस्ट में सातवे स्थान पर भारत के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद अजहरुद्दीन हैं, अजहरुद्दीन की कप्तानी में भारतीय टीम ने 90 वनडे मैच जीते हैं.
- कप्तान – मोहम्मद अजहरुद्दीन
- टीम – भारत
- जीत – 90
भारतीय टीम के लिए वनडे क्रिकेट में 1990 से 1999 के बीच 9 साल कप्तानी करने वाले अजहरुद्दीन की कप्तानी में भारत ने 174 वनडे मैच खेले हैं जिनमे भारतीय टीम ने 90 मैच जीते हैं और 76 मैच हारे हैं, 2 मैच टाई रहे व 6 मैच बेनतीजा रहे हैं.
8. अर्जुन रणतुंगा –
वनडे क्रिकेट में सफल कप्तानो की इस लिस्ट में आठवे कप्तान श्रीलंका के पूर्व खिलाड़ी अर्जुन रणतुंगा हैं, इनकी कप्तानी में श्रीलंका क्रिकेट टीम ने 89 वनडे मुकाबले जीते हैं.
- कप्तान – अर्जुन रणतुंगा
- टीम – श्रीलंका
- जीत – 89
वर्ष 1988 से 1999 के बीच श्रीलंका क्रिकेट टीम के लिए वनडे में कप्तानी करने वाले अर्जुन रणतुंगा की कप्तानी में श्रीलंका ने 193 मैच खेले हैं और इस दौरान श्रीलंका ने 89 मैच जीते हैं व 95 मैच हारे हैं, वही 1 मैच टाई रहा और 8 मैच बेनतीजा रहे हैं.
9. इयोन मॉर्गन –
इस लिस्ट में नव्वे सबसे सफल कप्तान इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी इयोन मॉर्गन हैं, मॉर्गन की कप्तानी में इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने 76 वनडे मैच जीते हैं.
- कप्तान – इयोन मॉर्गन
- टीम – इंग्लैंड
- जीत – 76
इयोन मॉर्गन वनडे फार्मेट में विश्व के नव्वे और इंग्लैंड के पहले सबसे सफल कप्तान रहे हैं, मॉर्गन की ही कप्तानी में इंग्लैंड ने वनडे में अपना पहला और एकमात्र विश्व कप जीता हैं, साल 2019 विश्व कप में इयोन मॉर्गन की कप्तानी में इंग्लैंड ने फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड हराते हुए विश्व कप जीता था.
मॉर्गन ने वर्ष 2011 से 2022 के बीच इंग्लैंड के लिए वनडे में 126 मैचो में कप्तानी की हैं इस दौरान इंग्लैंड ने 76 मैच जीते और 40 हारे हैं, वही 2 मैच टाई रहे व 8 मैच बेनतीजा रहा हैं.
10. सौरव गांगुली –
बंगाल टाइगर के नाम से मशहूर भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली दुनिया के सबसे सफल वनडे कप्तानो की इस लिस्ट में दशवे नंबर पर आते हैं, गांगुली की कप्तानी में भारत ने वनडे में 76 मुकाबले जीते हैं.
- कप्तान – सौरव गांगुली
- टीम – भारत
- जीत – 76
भारत के सबसे सफल कप्तानो में से एक रहे सौरव गांगुली ने वर्ष 1999 से 2005 के बीच भारत के लिए 147 वनडे मैचो में कप्तानी की हैं इस दौरान भारत ने 76 वनडे मुकाबले जीते हैं और 66 मुकाबले हारे हैं वही 5 मुकाबले बेनातिजे रहे हैं.
गांगुली की कप्तानी में ही भारत ने 2003 वनडे विश्व कप में फाइनल तक का सफ़र तय किया था.
सारांश – सबसे ज्यादा वनडे जीतने वाले कप्तान (sabse jyada odi jitne wale captain)
- रिकी पोंटिंग – 165
- MS धोनी – 110
- एलन बोर्डर – 107
- हैन्सी क्रोनिये – 99
- फ्लेमिंग – 98
- ग्रीम स्मिथ – 92
- अजहरुद्दीन – 90
- अर्जुन रणतुंगा – 89
- इयोन मॉर्गन – 76
- सौरव गांगुली – 76
सवाल-जवाब (FAQ) –
वनडे क्रिकेट में भारत का नंबर वन कप्तान MS धोनी हैं, धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने वनडे में 200 मैच खेले हैं, जिनमे भारत ने 110 मैच जीते हैं और 74 मैच हारे हैं, वही 5 मैच टाई और 11 मैच बेनतीजा रहा हैं. धोनी ने भारतीय टीम के लिए वनडे में 2007 से 2018 के बीच कप्तानी की हैं और इस दौरान भारत ने 2011 का वनडे विश्व कप जीता हैं.
वनडे क्रिकेट में दुनिया का सबसे खतरनाक कप्तान रिकी पोंटिंग हैं, पोंटिंग ने आस्ट्रेलिया के लिए 2002 से 2012 के बीच 230 मैचो में वनडे की कप्तानी की हैं, और इस दौरान आस्ट्रेलिया ने 165 मैचो में जीत हासिल की हैं वही 51 मैच में टीम को हार मिली हैं. पोंटिंग की ही कप्तानी में आस्ट्रेलिया ने 2003 और 2007 की वनडे वर्ल्ड कप जीता हैं. भारत का नंबर वन कप्तान कौन है?
दुनिया का सबसे खतरनाक कप्तान कौन है/
इसे भी पढ़े –
T20 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज
T20 में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज
T20 में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज
T20 में एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
दोस्तों जानकारी अच्छी लगी हो तो इस आर्टिकल को शेयर जरुर करे और क्रिकेट से जुड़े रिकॉर्ड और जानकारियों के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर crick hindi को subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों।