सबसे ज्यादा वनडे मैच जीतने वाली टीम टॉप 10 लिस्ट | sabse jyada one day match jitne wali team

नमस्कार दोस्तों, वनडे क्रिकेट में सभी टीमों द्वारा बहुत से मैच खेले गए है जिनमे से कुछ मैच वो जीते है और कुछ मैच हारे हैं, आज इस आर्टिकल में जानेंगे सबसे ज्यादा वनडे मैच जीतने वाली टीम(sabse jyada one day match jitne wali team) के बारे में –

सबसे ज्यादा वनडे मैच जीतने वाली टीम (sabse jyada one day match jitne wali team)

टीम मैच जीत
आस्ट्रेलिया 975 592
भारत 1023 535
पाकिस्तान 947 499
वेस्टइंडीज़ 852 410
श्रीलंका 879 399
दक्षिण अफ्रीका 647 394
इंग्लैंड 773 389
न्यूजीलैंड 794 366
बांग्लादेश 403 146
ज़िम्बाब्वे 553 143

1. आस्ट्रेलिया –

सबसे ज्यादा वनडे मैच जीतने वाली टीम

वनडे क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा वनडे मैच जीतने वाली टीम आस्ट्रेलिया हैं, आस्ट्रेलिया ने वनडे में सबसे अधिक कुल 592 मैच जीते हैं.

  • टीम – आस्ट्रेलिया
  • जीत – 592

क्रिकेट के सबसे मजबूत टीमों में से एक आस्ट्रेलिया ने वनडे क्रिकेट के शुरुवात (1971) होने से लेकर अबतक कुल 975 मैच खेले हैं जिनमे से आस्ट्रेलियाई टीम ने 592 मैच जीते हैं और 340 मैच हारे हैं, वही 9 मैच टाई और 34 मैच बेनतीजे रहे हैं.

आस्ट्रेलिया वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाली टीमों में दूसरी नंबर की टीम हैं, साथ ही वनडे में सबसे ज्यादा वर्ल्डकप जीतने वाली टीम भी आस्ट्रेलिया ही हैं, आस्ट्रेलिया ने कुल 5 वनडे वर्ल्डकप ट्रॉफी जीते हैं.

2. भारत –

सबसे ज्यादा वनडे मैच जीतने दुसरे नंबर की टीमवाली टीम

क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा वनडे मैच जीतने वाली दुसरे नंबर की टीम भारत हैं, भारतीय टीम ने वनडे में कुल 535 मैच जीते हैं.

  • टीम – भारत
  • जीत – 535

2 बार की वनडे वर्ल्डकप चैम्पियन टीम भारत ने वनडे क्रिकेट के शुरुवात से लेकर अब तक कुल 1023 वनडे मैच खेले हैं जिनमे से भारतीय टीम ने 533 मैच जीते और 436 मैच हारे हैं, वही 9 मैच टाई और 43 मैच बेनतीजे रहे हैं.

भारत ने 1983 और 2011 के वनडे वर्ल्डकप जीते हैं.

भारत वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाली दुनिया की पहली टीम हैं, दुसरे स्थान पर आस्ट्रेलिया की टीम हैं जिसने कुल 975 वनडे मैच खेले हैं.

3. पाकिस्तान –

pakistan oneday me sabse jyada match jitne wali tisri nambar ki team hain

वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली तीसरी टीम पाकिस्तान हैं, पाकिस्तान ने वनडे में कुल 499 मैच जीते हैं.

  • टीम – पाकिस्तान
  • जीत – 499

वनडे मैचों में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाली तीसरी टीम पाकिस्तान ने अबतक 947 मैच खेले हैं, इस दौरान पाकिस्तान ने 499 मैच जीते हैं और 418 मैच हारे हैं वही 9 मैच टाई और 20 मैच बेनतीजे रहे हैं.

पाकिस्तान ने 1992 वनडे वर्ल्डकप अपने नाम की थी.

4. वेस्टइंडीज़ –

sabse jyada oneday match jitne wali chauthi team

इस लिस्ट की चौथी नंबर की टीम वेस्टइंडीज़ हैं, वेस्टइंडीज़ ने वनडे क्रिकेट में कुल 410 मैच जीते हैं.

  • टीम – वेस्टइंडीज़
  • जीत – 410

वनडे क्रिकेट के शुरुवात के समय की सबसे मजबूत टीम रही वेस्टइंडीज़ सबसे ज्यादा वनडे मैच जीतने वाली दुनिया की चौथी टीम हैं.

वनडे क्रिकेट में वेस्टइंडीज़ ने कुल 852 मैच खेलते हुए 410 मैच जीते हैं और 402 मैच हारे हैं, वही 10 मैच टाई रहे व 30 मैच बेनतीजा गुजरे हैं.

2 बार की वनडे में वर्ल्ड चैम्पियन रही वेस्टइंडीज़ ने साल 1975 और 1979 वर्ल्डकप विजेता टीम हैं.

5. श्रीलंका –

oneday me sabse jyada match jitne wali panchavi team

इस लिस्ट की पांचवी टीम श्रीलंका हैं, श्रीलंका ने वनडे क्रिकेट में अबतक 399 मैच जीते हैं.

  • टीम – श्रीलंका
  • जीत – 399

1996 वनडे वर्ल्डकप चैम्पियन टीम श्रीलंका वनडे क्रिकेट  में सबसे ज्यादा मैच में जीत हासिल करने वाली दुनिया की पांचवी टीम हैं.

श्रीलंका ने वनडे क्रिकेट में कुल 879 मैच खेलते हुए 399 मैच जीते हैं, वही 436 मैचों में श्रीलंका को हार का सामना करना पड़ा हैं, इस दौरान 5 मैच टाई और 39 मैच बेनतीजे रहे हैं.

6. दक्षिण अफ्रीका –

south africa ki team oneday me sabse jyada match jitne wali chhathi team hain

इस लिस्ट में वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा  मैच जीतने वाली छठी टीम दक्षिण अफ्रीका हैं, दक्षिण अफ्रीका ने वनडे में कुल 394 मैच जीते हैं.

  • टीम – दक्षिण अफ्रीका
  • जीत – 394

चोकर्स के नाम से बदनाम इस टीम ने वनडे क्रिकेट में अबतक कुल 647 मैच खेले हैं और इस दौरान टीम ने 394 मैच जीते हैं और 226 मैच हारे हैं, इस दौरान 6 मैच टाई और 21 मैच बेनतीजे रहे हैं.

दुनिया की टॉप 10 वनडे क्रिकेट खेलने वाली टीमों में दक्षिण अफ्रीका टीम का वनडे में जीत प्रतिशत सबसे अधिक 63.41 का रहा हैं.

7. इंग्लैंड –

england oneday me sabse jyada match jitne ke mamle me satve nambar pr aati hain

इस लिस्ट में सातवी टीम इंग्लैंड हैं, इंग्लैंड की टीम ने वनडे क्रिकेट में कुल 389 मैच जीते हैं.

  • टीम – इंग्लैंड
  • जीत – 389

क्रिकेट के जन्मदाता और साल 2019 वनडे वर्ल्ड चैम्पियन रही इंग्लैंड टीम ने वनडे क्रिकेट में कुल 773 मैच खेले हैं जिनमे से इंग्लैंड ने 389 मैचों में जीत हासिल की हैं और 345 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा हैं, इस दौरान 9 मैच टाई व 30 मैच बेनतीजे रहे हैं.

8. न्यूजीलैंड –

oneday me sabse jyada match jitne ke mamle me new zealand aathvi nambar ki team hain

इस लिस्ट की आठवी टीम न्यूजीलैंड हैं, न्यूजीलैंड ने वनडे क्रिकेट में कुल 366 मैच जीते हैं.

  • टीम – न्यूजीलैंड
  • जीत – 366

साल 2015 और 2019 वनडे वर्ल्डकप में फाइनलिस्ट टीम रही न्यूजीलैंड ने वनडे में 364 मैच जीतकर सबसे ज्यादा वनडे मैच जीतने वाली टीमों में आठवे नंबर की टीम रही हैं.

न्यूजीलैंड ने वनडे क्रिकेट में कुल 794 मैच खेले हैं जिनमे से टीम ने 364 मैच जीते हैं और 379 मैच हारे हैं, वही 7 मैच टाई और 42 मैच बेनतीजे रहे हैं. 

9. बांग्लादेश –

bangladesh oneday me sabse jyada match jitne wali navvi team hain

इस लिस्ट की नव्वे नंबर की टीम बांग्लादेश हैं, बांग्लादेश ने वनडे क्रिकेट में कुल 146 मैच जीते हैं.

  • टीम – बांग्लादेश
  • जीत – 146

बांग्लादेश टीम ने अपने वनडे क्रिकेट की शुरुवात साल 1986 में करते हुए अब तक कुल 403 मैच खेले हैं, इस दौरान टीम ने 146 मैचों में जीत हासिल की हैं वही 250 मैचों में बांग्लादेश को हार का सामना करना पड़ा हैं, इसके अलावा बांग्लादेश के 7 मैच बेनतीजे रहे हैं.  

10. ज़िम्बाब्वे –

oneday me sabse jyada match jitne wali dashvi nambar ki team zimbabve hain

वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक मैचों में जीत हासिल करने वाली टीमों में दशवे नंबर की टीम ज़िम्बाब्वे हैं, ज़िम्बाब्वे की टीम ने वनडे क्रिकेट में कुल 143 मैच जीते हैं.

  • टीम – ज़िम्बाब्वे
  • जीत – 143

साल 1983 में वनडे क्रिकेट की शुरुवात करने वाली टीम ज़िम्बाब्वे ने अबतक वनडे में कुल 553 मैच खेले हैं जिनमे से टीम ने 143 मैचों में जीत हासिल की हैं और 390 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा हैं, इस दौरान 8 मैच टाई और 12 मैच बेनतीजे रहे हैं.

सारांश – सबसे ज्यादा वनडे मैच जीतने वाली टीम (sabse jyada one day match jitne wali team)

  • आस्ट्रेलिया – 592 जीत 
  • भारत        – 535 जीत
  • पाकिस्तान – 499 जीत
  • वेस्टइंडीज़ – 410 जीत
  • श्रीलंका     – 399 जीत
  • दक्षिण अफ्रीका – 394  
  • इंग्लैंड       – 389 जीत
  • न्यूजीलैंड   – 366 जीत
  • बांग्लादेश  – 146 जीत
  • ज़िम्बाब्वे   – 143 जीत

सवाल-जवाब (FAQ) –

सबसे ज्यादा वनडे मैच जीतने वाली टीम कौन सी है?

वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच आस्ट्रेलिया टीम ने जीते हैं, आस्ट्रेलिया ने वनडे में सबसे अधिक 592 मैच जीते हैं, आस्ट्रेलिया ने इतने मैच 975 मैच खेल क्र जीते हैं. वनडे में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली दूसरी टीम भारत हैं, भारतीय टीम ने वनडे में कुल 535 मैच जीते हैं, वनडे क्रिकेट में भारत ने सबसे अधिक 1023 मैच खेले हैं.

भारत और पाकिस्तान में सबसे ज्यादा मैच कौन जीता है?

भारत और पाकिस्तान में सबसे ज्यादा वनडे मैच भारतीय टीम ने जीते हैं. भारत ने वनडे में कुल 1023 मैच खेल क्र 535 मैच जीते हैं, वही पाकिस्तान की टीम ने वनडे क्रिकेट में 947 मैच खेल कर 499 मैच जीते हैं.

इसे भी पढ़े – 

T20 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज

T20 में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज

T20 में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज

T20 में एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

दोस्तों जानकारी अच्छी लगी हो तो इस आर्टिकल को शेयर जरुर करे और क्रिकेट से जुड़े रिकॉर्ड और जानकारियों के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर crick hindi को subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों।