नमस्कार दोस्तों, वनडे क्रिकेट में बहुत से महान खिलाड़ी हुए हैं, जिन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से खुद को महान खिलाडियों की लिस्ट में शामिल कराया हैं, आज इस आर्टिकल में बात करेंगे सबसे ज्यादा वनडे मैच खेलने वाले खिलाड़ी (sabse jyada oneday match khelne wale khiladi) के बारे में –
सबसे ज्यादा वनडे मैच खेलने वाले खिलाड़ी (sabse jyada oneday match khelne wale khiladi)
खिलाड़ी | देश | मैच |
सचिन तेंदुलकर | भारत | 463 |
महेला जयवर्धने | श्रीलंका | 448 |
सनत जयसूर्या | श्रीलंका | 445 |
कुमार संगाकारा | श्रीलंका | 404 |
शाहिद आफरीदी | पाकिस्तान | 398 |
इंजमाम उल हक | पाकिस्तान | 378 |
रिकी पोंटिंग | आस्ट्रेलिया | 375 |
वसीम अकरम | पाकिस्तान | 356 |
MS धोनी | भारत | 350 |
मुथैया मुरलीधरन | श्रीलंका | 350 |
1. सचिन तेंदुलकर –
सचिन तेंदुलकर क्रिकेट के एक महान खिलाड़ी रहे हैं, क्रिकेट में किसी भी रिकार्ड की बात हो तो सचिन का नाम आ ही जाता हैं, सचिन तेंदुलकर वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी हैं.
- बल्लेबाज – सचिन तेंदुलकर
- मैच – 463
साल 1989 में अपने वनडे कैरियर की शुरुवात करने वाले इस खिलाड़ी ने 23 साल के अपने वनडे कैरियर में कुल 463 वनडे मैच खेले हैं और इस दौरान 44.83 की औसत से 18426 रन बनाये हैं.
सचिन ने वनडे में 49 शतक बनाये हैं जिनमे से उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 200 रन हैं.
सचिन वनडे में पार्ट टाइम स्पिन गेंदबाजी भी करते थे, वनडे में सचिन ने 154 विकेट लिए हैं.
2. महेला जयवर्धने –
श्रीलंका के पूर्व खिलाड़ी महेला जयवर्धने ने वनडे क्रिकेट में कुल 448 मैच खेले हैं.
- बल्लेबाज – महेला जयवर्धने
- मैच – 448
श्रीलंका के इस दाये हाथ के बल्लेबाज ने साल 1998 में श्रीलंका टीम से वनडे क्रिकेट में डेब्यू करते हुए कुल 448 मैच खेले हैं, जयवर्धने ने 2015 में क्रिकेट के सभी प्रारूप से सन्यास ले लिया था.
वनडे में 448 मैच खेलते हुए जयवर्धने ने 33.37 की औसत से कुल 12650 रन बनाये हैं, इस दौरान जयवर्धने ने 19 शतक बनाये है और उनका उच्चतम स्कोर 144 रन हैं.
3. सनत जयसूर्या –
सनत जयसूर्या वनडे में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाडियों के लिस्ट में तीसरे नंबर के खिलाड़ी हैं, श्रीलंका के इस खिलाड़ी ने वनडे क्रिकेट में कुल 445 मैच खेले हैं.
- बल्लेबाज – सनत जयसूर्या
- मैच – 445
साल 1989 में श्रीलंका की टीम से वनडे क्रिकेट में डेब्यू करते हुए जयसूर्या ने अपने 22 साल के वनडे कैरियर में 445 वनडे मैच खेले हैं जिनमे उन्होंने 32.36 की औसत से कुल 13430 रन बनाये हैं.
जयसूर्या ने वनडे में 28 शतक बनाये हैं और उनका वनडे में उच्चतम स्कोर 189 रन रहा हैं.
जयसूर्या क्रिकेट में अपने बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी के लिए जाने जाते रहे हैं, जयसूर्या ने वनडे क्रिकेट में कुल 323 विकेट लिए हैं और वे वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में 11वे नंबर के खिलाड़ी हैं.
4. कुमार संगाकारा –
इस लिस्ट में चौथा खिलाड़ी श्रीलंका के पूर्व विकेट कीपर बल्लेबाज कुमार संगाकारा हैं, संगाकारा ने वनडे में कुल 404 मैच खेले हैं.
- बल्लेबाज – कुमार संगाकारा
- मैच – 404
कुमार संगाकारा ने श्रीलंका की टीम से साल 2000 में वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया और 2015 में क्रिकेट के इस प्रारूप से सन्यास लिया था, 15 साल के अपने वनडे कैरियर में संगाकारा ने कुल 404 वनडे मैच खेले हैं और 41.98 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 14234 रन बनाये हैं.
साथ ही संगाकारा ने विकेट के पीछे कीपिंग करते हए 99 स्टम्पिंग और 402 कैच लिए हैं.
5. शाहिद आफरीदी –
इस लिस्ट में पांचवे खिलाड़ी पाकिस्तान के आलराउंडर शाहिद आफरीदी हैं, आफरीदी ने वनडे में कुल 398 मैच खेले हैं.
- बल्लेबाज – शाहिद आफरीदी
- मैच – 398
शाहिद आफरीदी ने वनडे में साल 1996 में पाकिस्तान की टीम से डेब्यू करते हुए अपने 19 साल के वनडे कैरियर में कुल 398 मैच खेलते हुए 23.57 की औसत से 8064 रन बनाये हैं इस दौरान आफरीदी ने 6 शतक बनाये हैं वनडे में आफरीदी का उच्चतम स्कोर 124 रन हैं.
वही गेंदबाजी में भी कमाल का प्रदर्शन करते हुए आफरीदी ने कुल 395 विकेट लिए हैं, वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजो की सूची में
आफरीदी 5वे स्थान पर हैं.
6. इंज़माम उल हक –
इस लिस्ट में छठे खिलाड़ी पाकिस्तान टीम के पूर्व बल्लेबाज इंजमाम उल हक हैं, इंजमाम ने पाकिस्तान के लिए खेलते हुए वनडे में कुल 378 मैच खेले हैं.
- बल्लेबाज – इंज़माम उल हक
- मैच – 378
पाकिस्तान के इस पूर्व दाये हाथ के बल्लेबाज ने वनडे क्रिकेट में साल 1991 में डेब्यू किया और साल 2007 में क्रिकेट के इस प्रारूप से सन्यास ले लिया था,
इंजमाम ने इस दौरान पाकिस्तान के लिए 378 मैच खेले हैं जिनमे 39.52 की औसत से 11739 रन बनाये हैं.
इंजमाम ने वनडे में कुल 10 शतक लगाये हैं और इस दौरान उनका पारी में उच्चतम स्कोर नाबाद 137 रन रहा हैं.
7. रिकी पोंटिंग –
इस लिस्ट में सातवे खिलाड़ी आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग हैं, पोंटिंग ने आस्ट्रेलिया के लिए खेलते हुए वनडे में कुल 375 मैच खेले हैं.
- बल्लेबाज – रिकी पोंटिंग
- मैच – 375
अपने दौर के इस बेहतरीन बल्लेबाज ने आस्ट्रेलिया के लिए साल 1995 में डेब्यू करते हुए पोंटिंग ने कुल 375 वनडे मैच खेले हैं जिनमे 42.03 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए कुल 13704 रन बनाये हैं, पोंटिंग ने वनडे में कुल 30 शतक बनाये हैं और पारी में उनका बेस्ट स्कोर 164 रन हैं.
पोंटिंग ने साल 2012 में क्रिकेट के इस प्रारूप से सन्यास की घोषणा की थी, पोंटिंग ने अपनी कप्तानी में आस्ट्रेलिया को 2 वनडे वर्ल्डकप जिताया हैं.
8. वसीम अकरम –
इस लिस्ट में आठवे खिलाड़ी पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम हैं, वसीम अकरम ने वनडे क्रिकेट में पाकिस्तान के लिए खेलते हुए कुल 356 वनडे
मुकाबले खेले हैं.
- बल्लेबाज – वसीम अकरम
- मैच – 356
पाकिस्तान के इस तेज तेज गेंदबाज ने वनडे क्रिकेट में साल 1984 में डेब्यू करते हुए पाकिस्तान के लिए कुल 356 मैच खेले हैं और इस दौरान 23.52 की औसत से गेंदबाजी करते हुए कुल 502 विकेट लिए हैं, वसीम अकरम ने पारी में 6 बार 5 या उससे अधिक विकेट लिए हैं.
वसीम अकरम वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजो की सूची में दुसरे नंबर के गेंदबाज और तेज गेंदबाजो में पहले नंबर के गेंदबाज रहे हैं.
वसीम अकरम ने साल 2003 में क्रिकेट के इस प्रारूप से सन्यास की घोषणा कर अपने 19 साल के लंबे वनडे क्रिकेट कैरियर को समाप्त किया था.
9. MS धोनी –
इस लिस्ट में नव्वे नंबर के खिलाड़ी भारत के पूर्व कप्तान MS धोनी हैं, धोनी ने भारत के लिए वनडे क्रिकेट खेलते हुए कुल 350 मैच खेले हैं.
- बल्लेबाज – MS धोनी
- मैच – 350
धोनी ने वनडे क्रिकेट में भारत के लिए साल 2004 में विकेट कीपर बल्लेबाज के रूप में डेब्यू में करते हुए अपने 15 साल के वनडे कैरियर में कुल 350 वनडे मैच खेले हैं, इस दौरान धोनी ने 50.57 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 10773 रन बनाये हैं.
धोनी ने वनडे में 10 शतक बनाये हैं वही पारी में धोनी का बेस्ट स्कोर नाबाद 183 रन हैं.
धोनी ने विकेट कीपिंग करते हुए 123 स्टम्पिंग और 321 कैच लिए हैं.
MS धोनी ने अपनी कप्तानी में भारत को 2011 विश्वकप जिताया हैं.
10. मुथैया मुरलीधरन –
मुथैया मुरलीधरन वनडे में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाडियों की सूची में दशवे नंबर के खिलाड़ी हैं, मुरलीधरन ने वनडे में कुल 350 मैच खेले हैं.
- बल्लेबाज – मुथैया मुरलीधरन
- मैच – 350
श्रीलंका के इस महान स्पिन गेंदबाज ने साल 1993 में डेब्यू करते हुए श्रीलंका के लिए कुल 350 मैच खेले हैं, इस दौरान मुरलीधरन ने 23.08 की औसत से गेंदबाजी करते हुए कुल 534 विकेट चटकाए हैं.
मुरलीधरन के नाम वनडे में पारी में 10 बार 5 या उससे अधिक लेने का रिकार्ड हैं.
मुरलीधरन ने साल 2011 में क्रिकेट के सभी प्रारूपो से सन्यास लेते हुए अपने 18 साल के कैरियर को समाप्त कर लिया.
सारांश – सबसे ज्यादा वनडे मैच खेलने वाले खिलाड़ी (sabse jyada oneday match khelne wale khiladi)
- सचिन तेंदुलकर – 463
- महेला जयवर्धने – 448
- सनत जयसूर्या – 445
- कुमार संगकारा – 404
- शाहिद आफरीदी – 398
- इंजमाम उल हक – 378
- रिकी पोंटिंग – 375
- वसीम अकरम – 356
- MS धोनी – 350
- मुथैया मुरलीधरन- 350
सवाल-जवाब (FAQ)-
[sc_fs_multi_faq headline-0=”h4″ question-0=”वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला प्लेयर कौन है?” answer-0=”वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर हैं, सचिन ने वनडे में कुल 463 मैच खेलते हुए 44.83 की औसत से 18426 रन बनाये हैं, इस दौरान सचिन का बल्लेबाजी औसत 44.83 का रहा हैं, सचिन के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर कुमार संगाकारा हैं, संगाकारा ने वनडे में 404 मुकाबले खेलते हुए 41.98 की औसत से 14234 रन बनाये हैं.” image-0=”” headline-1=”h4″ question-1=”वनडे में धोनी ने कितने मैच खेले है?” answer-1=”भारत के पूर्व कप्तान MS धोनी ने भारत के लिए साल 2004 में डेब्यू करते हुए कुल 350 मैच खेले हैं, धोनी भारत के लिए सबसे ज्यादा वनडे मैच खेलने वाले दुसरे नंबर के खिलाड़ी हैं, धोनी से ज्यादा वनडे मैच भारत के लिए सचिन तेंदुलकर ने खेले हैं, सचिन ने अपने 23 साल के वनडे कैरियर में कुल 463 वनडे मैच खेले हैं.” image-1=”” count=”2″ html=”true” css_class=””]इसे भी पढ़े –
T20 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज
T20 में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज
T20 में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज
T20 में एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
दोस्तों जानकारी अच्छी लगी हो तो इस आर्टिकल को शेयर जरुर करे और क्रिकेट से जुड़े रिकॉर्ड और जानकारियों के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर crick hindi को subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों।