सबसे ज्यादा वनडे मैच खेलने वाले टॉप 5 भारतीय खिलाड़ी | sabse jyada odi khelne wale bhartiya khiladi

नमस्कार दोस्तों, वनडे मैचों मे लंबे समय तक खेल पाना किसी भी बल्लेबाज के लिए बहुत ही मुश्किल होता हैं, क्योकि किसी भी बल्लेबाज को अपना प्रदर्शन और फिटनेस अच्छा रखना पड़ता है,

लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे है, जिन्होने अपने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर बहुत सारे वनडे मैच खेले, तो चलिए जानते है, सबसे ज्यादा वनडे मैच खेलने वाले टॉप 5 भारतीय बल्लेबाजों के बारे मे – 

सबसे ज्यादा वनडे मैच खेलने वाले टॉप 5 भारतीय खिलाड़ी – 

खिलाड़ी मैच
सचिन तेंदुलकर 463
MS धोनी 350
राहुल द्रविड़ 344
मोहम्मद अजहरुद्दीन 334
सौरव गांगुली 311
युवराज सिंह 304
विराट कोहली 274
अनिल कुंबले 271
वीरेंदर सहवाग 251
रोहित शर्मा 243

1) सचिन तेंदुलकर – 

sabse jyada odi khelne wale bhartiya khiladi

क्रिकेट के भगवान और विश्व के महान बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर ने अपने पुरे वनडे कैरियर में कुल 463 वनडे मैच खेले है, सचिन ने वनडे मैच 1989 से खेलना शुरू किया था और 2012 तक खेले हैं.

  • कुल वनडे मैच – 463

सचिन तेंदुलकर ने अपने वनडे कैरियर में कुल 18426 रन बनाये है और वनडे मैचो में कुल 1 दोहरा शतक, 49 शतक और 96 अर्धशतक लगाये है.

सचिन ने वनडे मे 154 विकेट भी लिए है, सचिन साल 2011 मे हुए वनडे विश्वकप मे भारतीय टीम मे शामिल थे।

2) MS धोनी –

भारतीय टीम के अब तक से सबसे सफल कप्तान और बेहतरीन बल्लेबाज और विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी ने वनडे मे कुल 350 मैच खेल चुके है.

  • कुल वनडे मैच – 350

धोनी ने साल 2004 से वनडे फार्मेट मे खेलने की शुरुवात की और साल 2019 तक खेलते रहे, धोनी ने वनडे मे कुल 10773 रन बनाए है.

जिसमे 10 शतक, 73 अर्धशतक, 229 छक्के और 826 चौके शामिल है, वही धोनी ने विकेटकिपिंग मे कुल 321 कैच और 123 स्टंपिंग भी किए है।

3) राहुल द्रविड़ –

भारतीय टीम के संकट मोचक खिलाड़ी, राहुल द्रविड़ ने अपने पुरे वनडे कैरियर में कुल 344 मैच खेले है, राहुल द्रविड़ ने वनडे मैच 1996 से खेलना शुरू किया और 2011 तक खेले.

  • कुल वनडे मैच – 344

राहुल द्रविड़ ने अपने वनडे कैरियर में कुल 10889 रन बनाये है और वनडे मैचो में कुल 12 शतक और 83 अर्धशतक लगाये है.

4) मोहम्मद अजहरुद्दीन –

भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद अजहरुद्दीन इंडियन टीम के काफी अच्छे कप्तान थे, मोहम्मद अजहरुद्दीन ने अपने पुरे वनडे कैरियर में कुल 334 मैच खेले है. 

  • कुल वनडे मैच – 334

मोहम्मद अजहरुद्दीन ने वनडे मैच साल 1985 से 2000 तक खेले है, मोहम्मद अजहरुद्दीन ने अपने वनडे कैरियर में कुल 9378 रन बनाये है और वनडे मैचो में कुल 7 शतक और 58 अर्धशतक लगाये है.

5) सौरव गांगुली – 

सौरव गांगुली भारतीय टीम के बेहतरीन कप्तान थे, सौरव गांगुली ने अपने पुरे वनडे कैरियर में कुल 311 मैच खेले है, सौरव गांगुली ने वनडे मैच, साल 1992 से 2007 तक खेले है. 

  • कुल वनडे मैच – 311

सौरव गांगुली ने अपने वनडे कैरियर में कुल 11363 रन बनाये है और वनडे मैचो में कुल 22 शतक और 72 अर्धशतक लगाये है. 

6. युवराज सिंह –

भारत के बाये हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज युवराज सिंह ने अपने वनडे कैरियर में 304 मैच खेले हैं, तथा वे भारत के लिए सबसे ज्यादा वनडे मैच खेलने वाले भारतीय खिलाडयों में छठे क्रम के बल्लेबाज हैं.

  • कुल वनडे मैच – 304

युवराज ने अपने वनडे कैरियर में कुल 14 शतको की मदद से  8701 रन बनाये हैं.

7. विराट कोहली –

भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने अपने वनडे कैरियर में 274 मैच खेले हैं, और वे सबसे ज्यादा वनडे मैच खेलने वाले भारतीय खिलाडियों में सातवे नंबर पर आते हैं.

  • कुल वनडे मैच – 274

विराट ने अपने वनडे कैरियर के 274 मैचो की 265 पारियों में 46 शतको की मदद से कुल 12898 रन बनाये हैं.

8. अनिल कुम्बले

भारत के दाये हाथ के स्पिन गेंदबाज अनिल कुंबले ने अपने वनडे कैरियर में कुल 271 मैच खेले हैं और 337 विकेट चटकाए हैं.

  • कुल वनडे मैच – 271

अनिल कुंबले सबसे ज्यादा वनडे मैच खेलने वाले भारतीय खिलाडियों की सूची में आठवे स्थान पर आते हैं. 

9. वीरेंदर सहवाग –

इस लिस्ट में नव्वे नंबर पर पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग हैं, सहवाग ने अपने वनडे कैरियर में कुल 251 मैच खेले हैं.

  • कुल वनडे मैच – 251

सहवाग ने अपने 251 मैचो की वनडे कैरियर में कुल 8273 रन बनाये हैं इस दौरान उनका बल्लेबाजी औसत 35.05 का रहा हैं.

10. रोहित शर्मा –

इस लिस्ट में दशवे खिलाडी रोहित शर्मा हैं जिन्होंने अबतक अपने वनडे कैरियर में 243 मैच खेल चूके हैं.

  • कुल वनडे मैच – 243

रोहित शर्मा ने अपने अबतक के वनडे कैरियर में 48.63 की औसत से 9825 रन बना लिए हैं, इस दौरान रोहित ने 30 शतक बनाये लिए हैं जिसमे उनके द्वारा बनाये गए 3 दोहरा शतक भी शामिल हैं.

दोस्तों ये थे सबसे ज्यादा वनडे मैच खेलने वाले टॉप 5 भारतीय बल्लेबाज, अगर जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करे और ऐसे ही क्रिकेट से जुड़ी जानकारी और आंकड़ो के लिए crick hindi पर बने रहे, धन्यवाद दोस्तों।

इसे भी पढ़े –

आज का मैच कौन से चैनल पर आएगा

T20 में सबसे तेजी से शतक लगाने वाले बल्लेबाज