नमस्कार दोस्तों, आज के समय में अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट में पुरुष क्रिकेट टीम के साथ-साथ महिला क्रिकेट टीम का भी नाम हो रहा हैं, लोगो में आजकल महिला क्रिकेट की लोकप्रियता दिनों-दिन बढती जा रही हैं और इस लोकप्रियता का मुख्य कारण महिला क्रिकेटरों का क्रिकेट में प्रदर्शन रहा हैं, तो चलो इस आर्टिकल में हम जानते हैं अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी के बारे में –
सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी
खिलाड़ी | टीम | वनडे, टी20, टेस्ट रन |
मिताली राज | भारत | 10,868 |
चार्लोट एडवर्ड्स | इंग्लैंड | 10273 |
स्टेफनी टेलर | वेस्टइंडीज़ | 9518 |
सुजी बेट्स | न्यूजीलैंड | 8899 |
मेग लेंनिंग | आस्ट्रेलिया | 7674 |
सारा टेलर | इंग्लैंड | 6533 |
डीअन्द्रा डोटीन | वेस्टइंडीज़ | 6424 |
एमी सटर्थवेट | न्यूजीलैंड | 6423 |
शोफी डीवाइन | न्यूजीलैंड | 6238 |
कैरेन रोल्टन | आस्ट्रेलिया | 6221 |
हरमन प्रीत कौर | भारत | 6096 |
1. मिताली राज – भारत
अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला क्रिकटरो में पहला नाम भारत की पूर्व खिलाड़ी मिताली राज हैं.
मिताली राज ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में तीनो फार्मेट को मिलकर सबसे ज्यादा 10868 रन बनाये हैं.
मिताली राज ने भारत के लिए तीनो ही फार्मेट में क्रिकेट खेलने वाली महिला क्रिकेटर हैं.
मिताली राज ने भारत के लिए 12 टेस्ट मैच, 232 वनडे मैच और 89 टी20 मैच खेली हैं.
- टेस्ट रिकार्ड –
मिताली राज ने टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए खेले 12 मैचो की 19 पारियों में 43.68 की औसत से 699 रन बनाई हैं, इस दौरान मिताली ने एक शतक और 4 अर्धशतक भी बनाये हैं.
मिताली के नाम टेस्ट क्रिकेट में एक दोहरा शतक लगाने का भी रिकार्ड हैं.
मिताली का टेस्ट क्रिकेट में सर्वोच्चतम स्कोर 214 रन हैं.
- वनडे रिकार्ड –
मिताली राज ने वनडे क्रिकेट में भारत के लिए 232 मैच खेली हैं, जिनमे से 211 पारियों में 50.68 की औसत से 7805 रन बनाई हैं, जिसमे 7 शतक और 64 अर्धशतक शामिल हैं.
मिताली राज का वनडे में सर्वोच्चतम स्कोर नाबाद 125 रन हैं.
- T20 रिकार्ड –
मिताली राज ने अंतराष्ट्रीय T20 क्रिकेट में भारत के लिए कुल 89 मैचो की 84 पारियों में 2364 रन बनाई हैं, इस दौरान उनका औसत 37.52 रन का रहा हैं.
मिताली ने T20 में 17 अर्धशतक बनाये हैं, और उनका T20 में सर्वोच्च स्कोर नाबाद 97 रन हैं.
2. चार्लोट एडवर्ड्स – इंग्लैंड
इंग्लैंड टीम की महिला क्रिकेटर चार्लोट एडवर्ड्स अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली दूसरी महिला क्रिकेटर हैं, साथ ही इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला क्रिकेटर हैं.
चार्लोट एडवर्ड्स ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में तीनो फार्मेट को मिलकर 10273 रन बनाई हैं.
- टेस्ट रिकार्ड –
चार्लोट एडवर्ड्स ने इंग्लैंड के लिए 23 टेस्ट मैच खेली हैं, और 43 पारियों में 1676 रन बनाई हैं इस दौरान उनका औसत 44.10 रन का रहा हैं,टेस्ट क्रिकेट में इन्होने 4 शतक और 9 अर्धशतक बनाये हैं,
इस दौरान इनका सर्वोच्च स्कोर 117 रन हैं.
- वनडे रिकार्ड –
वनडे में चार्लोट एडवर्ड्स ने 191 मैच खेले हैं और 180 पारियां खेलकर 5992 रन बनाये हैं, इस दौरान इनका औसत 38.16 रन का रहा हैं.
चार्लोट एडवर्ड्स ने वनडे में 9 शतक और 46 अर्धशतक बनाये हैं,इस दौरान इनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 173 रन हैं.
- T20 रिकार्ड –
T20 क्रिकेट में चार्लोट एडवर्ड्स ने 95 मैच खेले हैं और 93 पारियां खेलकर 32.97 की शानदार औसत से 2605 रन बनाये हैं, इस दौरान इनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 92 रन का रहा हैं.
T20 में इनके नाम 12 अर्धशतक दर्ज हैं.
3. स्टेफनी टेलर – वेस्टइंडीज़
इस लिस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला क्रिकेटर वेस्टइंडीज़ की स्टेफनी टेलर हैं.
क्रिकेट के वनडे और T20 को मिलकर इन्होने 9518 रन बनाये हैं.
स्टेफनी टेलर वेस्टइंडीज़ के लिए क्रिकेट के तीनो फार्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला क्रिकेटर हैं.
स्टेफनी टेलर क्रिकेट के केवल दो ही फार्मट वनडे और टी20 खेलती हैं.
- वनडे रिकार्ड –
वनडे क्रिकेट में स्टेफनी टेलर ने 148 मैच खेले हैं और 143 पारियों में 7819 रन बनाये हैं, इस दौरान इनका औसत 43.99 रन का रहा हैं.
स्टेफनी टेलर ने वनडे में 7 शतक और 38 अर्धशतक बनाये हैं, वनडे में इनका सर्वोच्च स्कोर 171 रन हैं.
- T20 रिकार्ड –
स्टेफनी टेलर ने T20 में 111 मैच खेले हैं और 109 पारियों में 35.87 की औसत से 3121 रन बनाये हैं.
T20 में इन्होने 21 अर्धशतक बनाये हैं, T20 में इनका सर्वोच्च स्कोर 90 रन हैं.
4. सुजी बेट्स – न्यूजीलैंड
न्यूजीलैंड की इस महिला क्रिकेटर, क्रिकेट के दो प्रारूप खेलते हुए अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली चौथी क्रिकेटर हैं.
सुजी बेट्स क्रिकेट में सिर्फ वनडे और T20 फार्मेट खेलती हैं, और इन दोनों फार्मेट को मिलाकर इन्होने 8899 रन बनाये हैं.
सुजी बेट्स न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला क्रिकेटर हैं.
- वनडे रिकार्ड –
सुजी बेट्स ने न्यूजीलैंड के लिए वनडे में 147 मैच खेले हैं, और 141 पारियां खेलकर 5216 रन बनाये हैं, इस दौरान इनका औसत 41.39 रन का रहा हैं.
सुजी बेट्स ने वनडे में 12 शतक और 30 अर्धशतक बनाये हैं, इस दौरान इनका सर्वोच्च स्कोर 168 रन का रहा हैं.
- T20 रिकार्ड –
न्यूजीलैंड की इस महिला क्रिकेटर ने T20 में 139 मैच खेले हैं और 136 पारियों में 109.32 की स्ट्राइक रेट से 3683 रन बनाये हैं, इस दौरान इनका औसत 29.23 रन का रहा हैं.
T20 में इन्होने अबतक 1 शतक और 23 अर्धशतक बनाये हैं, T20 में इनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 124 रन हैं.
5. मेग लेंनिंग – आस्ट्रेलिया
इस लिस्ट में पांचवे स्थान पर आस्ट्रेलिया की बल्लेबाज मेग लेनिंग आती हैं.
मेग लेंनिंग आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के लिए क्रिकेट के तीनो ही फार्मेट का हिस्सा रही हैं, और अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट में तीनो ही फार्मेट टेस्ट, वनडे और T20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली आस्ट्रेलिया की पहली महिला क्रिकेटर हैं.
मेग लेंनिंग ने तीनो फार्मेट में अब तक कुल 7674 रन बना चुकी हैं, इनमे से सबसे ज्यादा रन वनडे फार्मेट में बनी हैं.
- टेस्ट रिकार्ड –
मेग लेंनिंग ने आस्ट्रेलिया के लिए 6 टेस्ट मैच खेली हैं, और 12 पारियों में 31.36 की औसत से 345 रन बनाई हैं, टेस्ट में इनके नाम 2 अर्धशतक दर्ज हैं.
टेस्ट क्रिकेट में इनका सर्वोच्च स्कोर 93 रन हैं.
- वनडे रिकार्ड –
मेग लेंनिंग ने अब तक 100 वनडे मुकाबले खेले हैं और 100 पारियां खेलते हुए 4463 रन बनाई हैं, इस दौरान इनका औसत 53.13 रन का रहा हैं, वनडे में इनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 152 रन हैं.
वनडे में इनके नाम 15 शतक और 19 अर्धशतक दर्ज हैं, वनडे में इन्होने 555 चौके और 39 छक्के लगाये हैं.
- टी20 रिकार्ड –
T20 क्रिकेट में इन्होने आस्ट्रेलिया के लिए 124 मैच खेले हैं और 114 पारियां खेलते हुए इन्होने 166.55 की स्ट्राइक रेट से 3211 रन बनाये हैं, इस दौरान इनका औसत 36.48 रन का रहा हैं.
T20 में इनके नाम 2 शतक और 15 अर्धशतक दर्ज हैं.
T20 में इनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 133 रन हैं.
T20 में इन्होने 383 चौके और 45 छक्के लगाये हैं.
6. सारा टेलर – इंग्लैंड
सारा टेलर इंग्लैंड महिला टीम की पूर्व खिलाड़ी हैं. इन्होने इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के लिए 2006 से 2019 के बीच क्रिकेट के तीनो ही फार्मेट का प्रतिनिधित्व किया हैं.
सारा टेलर अंतराष्ट्रीय महिला क्रिकेट में इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाली दूसरी क्रिकेटर हैं.
क्रिकेट के तीनो ही फार्मेट टेस्ट, वनडे और T20 में इन्होने कुल 226 मैच खेले हैं और 223 पारियों में कुल 6533 रन बनाई हैं.
- टेस्ट रिकार्ड –
सारा टेलर ने इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में 10 मैच खेले हैं और 17 पारियों में 18.75 की औसत से 300 रन ही बनाये हैं, टेस्ट में इनका उच्चतम स्कोर 40 रन हैं.
- वनडे रिकार्ड –
वनडे क्रिकेट में सारा टेलर ने इंग्लैंड के लिए 126 मैच खेले हैं और 119 पारी में 4056 रन बनाये हैं इस दौरान इनका औसत 38.26 रन का रहा हैं.
वनडे किकेट में इन्होने 7 शतक और 20 अर्धशतक बनाये हैं, वनडे क्रिकेट में इनका उच्चतम स्कोर 147 रन हैं.
वनडे में इनके नाम 462 चौके और 4 छक्के दर्ज हैं.
- टी20 रिकार्ड –
सारा टेलर ने इंग्लैंड के लिए कुल 90 T20 मैच खेले हैं, और 87 पारियों में 110.67 की स्ट्राइक रेट से 2177 रन बनाये हैं इस दौरान इनका उच्चतम स्कोर 77 रन हैं.
T20 में इन्होने 16 अर्धशतक बनाये हैं, साथ ही 241 चौके और 6 छक्के लगाये हैं.
T20 क्रिकेट में इनका औसत 29.02 रन का रहा हैं.
7. डीअन्द्रा डोटीन – वेस्ट इंडीज़
इस लिस्ट में सातवा स्थान वेस्टइंडीज़ की क्रिकेटर डीअन्द्रा डोटीन का हैं.
वेस्टइंडीज़ की इस महिला क्रिकेटर ने वेस्ट इंडीज़ के लिए दो फार्मेट, वनडे और टी20 क्रिकेट का प्रतिनिधित्व किया हैं.
डीअन्द्रा डोटीन ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में वेस्टइंडीज़ के लिए अब तक कुल 270 मैच खेले हैं और 160 पारियां खेलते हुए कुल 6424 रन बनाये हैं.
- वनडे रिकार्ड –
डीअन्द्रा डोटीन ने वनडे में अबतक कुल 143 मैच खेले हैं और 135 पारियों में 3727 रन बनाये हैं, इस दौरान इनका औसत 30.54 रन का रहा हैं.
वनडे क्रिकेट में इन्होने 3 शतक और 22 अर्धशतक बनाये हैं, वनडे में इनका उच्चतम स्कोर नाबाद 150 रन हैं.
डीअन्द्रा डोटीन ने वनडे में कुल 398 चौके और 89 छक्के लगाये हैं.
- टी20 रिकार्ड –
डीअन्द्रा डोटीन का T20 रिकार्ड शानदार रहा हैं, T20 में इन्होने अबतक 127 मैच की 125 पारियां खेलते हुए 2697 रन बनाये हैं इन दौरान इनका औसत 25.68 रन का रहा हैं.
T20 में इन्होने अबतक 2 शतक और 12 अर्धशतक बनाये हैं, T20 में इनका उच्चतम स्कोर नाबाद 112 रन हैं.
नोट – डीअन्द्रा डोटीन एक आलराउंडर खिलाड़ी हैं और अपनी बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी के लिए भी जानी जाती हैं.
डीअन्द्रा डोटीन ने वनडे में वेस्टइंडीज़ के लिए 143 मैचो की 94 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 4.87 की इकोनामी रेट से कुल 72 विकेट लिए हैं इस दौरान इनका बेस्ट परफार्मेंस 34 रन देकर 5 विकेट हैं.
डीअन्द्रा डोटीन ने T20 क्रिकेट में 127 मैचो की 67 पारियों में गेंदबाजी की हैं और 6.42 की इकोनामी रेट से 62 विकेट लिए हैं, इस दौरान इनका बेस्ट परफार्मेंस 5 रन देकर 5 विकेट हैं.
8. एमी सटर्थवेट – न्यूजीलैंड
एमी सटर्थवेट न्यूजीलैंड क्रिकेट की टॉप आर्डर महिला आलराउंडर खिलाड़ी हैं.
एमी सटर्थवेट न्यूजीलैंड के लिए केवल दो ही फार्मेट वनडे और T20 क्रिकेट खेलती हैं.
एमी सटर्थवेट ने न्यूजीलैंड के लिए अबतक कुल 256 अंतराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं और 238 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए कुल 6423 रन बनाई हैं.
- वनडे रिकार्ड –
एमी सटर्थवेट ने वनडे क्रिकेट में 145 मैच खेली हैं और 138 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 75.44 की स्ट्राइक रेट से 4639 रन बनाये हैं, इस दौरान इनका औसत 38.33 रन का रहा हैं.
इन्होने वनडे में 7 शतक और 27 अर्धशतक बनाये हैं, वनडे में इनका उच्चतम स्कोर नाबाद 137 रन हैं.
वनडे में एमी सटर्थवेट ने 514 चौके और 12 छक्के लगाये हैं.
- टी20 रिकार्ड –
एमी सटर्थवेट ने इंग्लैंड के लिए कुल 111 T20 मैच खेले हैं और 100 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 21.49 की औसत से 1784 रन बनाये हैं.
T20 में इनका स्ट्राइक रेट 97.64 रन का रहा हैं.
एमी सटर्थवेट ने T20 में कुल 176 चौके और 12 छक्के लगाये हैं.
T20 में इनके नाम 1 अर्धशतक बनाया हैं और इनका उच्चतम स्कोर नाबाद 71 रन हैं.
नोट – एमी सटर्थवेट बल्लेबाजी के साथ- साथ गेंदबाजी भी करती हैं, वनडे क्रिकेट में इन्होने 145 मैचो की 66 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 29.72 की औसत से 50 विकेट लिए हैं इस दौरान इनका बेस्ट परफार्मेंस 13 रन देकर 4 विकेट हैं.
वही T20 में इन्होने 111 मैचो की 35 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 7.12 की इकोनॉमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 26 विकेट चटकाए हैं, इस दौरान इनका बेस्ट परफार्मेंस 17 रन देकर 6 विकेट हैं.
9. शोफी डीवाइन – न्यूजीलैंड
शोफी डीवाइन न्यूजीलैंड महिला टीम की बैटिंग आलराउंडर खिलाड़ी हैं, अंतराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी फार्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली ये विश्व की नवी महिला खिलाड़ी हैं.
शोफी डीवाइन न्यूजीलैंड के लिए दो ही फार्मेट वनडे और T20 क्रिकेट का प्रतिनिधित्व करती हैं, अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में इनके नाम कुल 248 मैच की 232 पारी में 6238 रन दर्ज हैं.
- वनडे रिकार्ड –
शोफी डीवाइन ने 133 वनडे मुकाबले खेली हैं और 120 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 3288 रन बनाये हैं, इस दौरान इनका वनडे औसत 30.16 रन का रहा हैं.
वनडे में इन्होने 6 शतक और 14 अर्धशतक बनाये हैं, वनडे में इनका उच्चतम स्कोर 145 रन हैं.
शोफी डीवाइन ने वनडे में कुल 306 चौके और 56 छक्के लगाये हैं.
- टी20 रिकार्ड –
शोफी डीवाइन का T20 रिकार्ड काफी अच्छा रहा हैं, इन्होने 115 मैच की 122 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 122 रन की स्ट्राइक रेट से 2950 रन बनाये हैं, इस दौरान इन्होने 1 शतक और 17 अर्धशतक बनाये हैं, T20 में इनका उच्चतम स्कोर 105 रन हैं.
T20 म इन्होने कुल 276 चौके और 103 छक्के लगाये हैं.
नोट – शोफी डीवाइन न्यूजीलैंड की एक आलराउंडर खिलाड़ी रही हैं, ये अपनी बल्लेबाजी की तरह गेंदबाजी के लिए भी जानी जाती हैं.
शोफी डीवाइन का गेंदबाजी रिकार्ड – शोफी डीवाइन ने वनडे क्रिकेट में न्यूजीलैंड के लिए 133 मैच की 109 पारियों में गेंदबाजी की हैं और 37.24 की औसत शानदार 89 विकेट लिए हैं, इस दौरान इनका बेस्ट परफार्मेंस 24 रन देकर 3 विकेट हैं.
शोफी डीवाइन ने T20 क्रिकेट में न्यूजीलैंड के लिए 115 मैचो की 103 पारियों में गेंदबाजी की हैं और 6.34 की इकोनॉमी रेट से गेंदबाजी करते हुए कुल 110 विकेट लिए हैं.
इस दौरान इनका बेस्ट परफार्मेंस 22 रन देकर 4 विकेट हैं.
10. कैरेन रोल्टन – आस्ट्रेलिया
आस्ट्रेलिया टीम की यह पूर्व महिला खिलाड़ी अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला बल्लेबाजों में 10वे स्थान परआती हैं.
अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट में इन्होने आस्ट्रेलिया टीम के लिए 1995 से 2009 के बीच क्रिकेट के तीनो ही फार्मेट टेस्ट, वनडे और T20 मैच का प्रतिनिधित्व करते हुए कुल 169 मैच खेले हैं और 166 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए कुल 6221 रन बनाये हैं.
- टेस्ट रिकार्ड –
कैरेन रोल्टन ने टेस्ट क्रिकेट में आस्ट्रेलिया के लिए 14 मैच खेले हैं और 22 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 55.66 की शानदार औसत से कुल 1002 रन बनाये हैं, इस दौरान इन्होने 2 शतक और 5 अर्धशतक बनाये हैं.
टेस्ट क्रिकेट में इनका उच्चतम स्कोर नाबाद 209 रन हैं.
- वनडे रिकार्ड –
वनडे क्रिकेट में कैरेन रोल्टन ने कुल 141 मैच खेले हैं और 132 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 48.14 की शानदार औसत से 4814 रन बनाये हैं, इस दौरान इनका उच्चतम स्कोर नाबाद 154 रन हैं.
वनडे क्रिकेट में इनके नाम 8 शतक और 33 अर्धशतक दर्ज हैं.
- टी20 रिकार्ड –
कैरेन रोल्टन ने आस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के लिए T20 क्रिकेट में कुल 15 मैच खेले हैं और 12 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 125.77 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 405 रन बनाये हैं, इस दौरान इनका उच्चतम स्कोर नाबाद 94 रन हैं, T20 में इन्होने 2 अर्धशतक लगाये हैं.
T20 क्रिकेट में कैरेन रोल्टन का औसत 50.62 का रहा हैं.
नोट – कैरेन रोल्टन ने आस्ट्रेलिया के लिए बल्लेबाजी के साथ- साथ गेंदबाजी भी करती थी, अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट में इनके नाम कुल 102 विकेट दर्ज हैं.
इन्होने आस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में 20 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 14 विकेट,वनडे क्रिकेट में 92 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 85 विकेट और T20 में 2 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट लिए हैं.
सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी ( sabse jyada run banane wali mahila khiladi)
- मिताली राज – 10868 रन
- चार्लोट एडवर्ड्स – 10273 रन
- स्टेफनी टेलर – 9518 रन
- सुजी बेट्स – 8899 रन
- मेग लेंनिंग – 7674 रन
- सारा टेलर – 6533 रन
- डीअन्द्रा डोटीन – 6424 रन
- एमी सटर्थवेट – 6423 रन
- शोफी डीवाइन – 6238 रन
- कैरेन रोल्टन – 6221 रन
वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला बल्लेबाज भारत की पूर्व महिला बल्लेबाज मिताली राज हैं, मिताली ने वनडे फार्मेट में भारत के लिए 232 मैच खेले हैं और 211 पारियों में 7205 रन बनाये हैं, इस दौरान इन्होने 7 शतक और 64 अर्धशतक बनाये हैं, वनडे में इनका उच्चतम स्कोर नाबाद 125 रन हैं
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला बल्लेबाज इंग्लैंड की जैनेट अन ब्रिटिन हैं, जैनेट ने 27 टेस्ट मैच खेले हैं और 44 पारियों में बैटिंग करते हुए 1935 रन बनाये हैं,इस दौरान इन्होने 5 शतक और 11 अर्धशतक बनाये हैं, टेस्ट क्रिकेट में इनका पारी में उच्चतम स्कोर 167 रन हैं.
T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला बल्लेबाज न्यूजीलैंड की सुजी बेट्स हैं, सुजी बेट्स ने T20 क्रिकेट में न्यूजीलैंड के लिए 139 मैच खेले हैं और 136 पारियों में बैटिंग करते हुए 3683 रन बनाई हैं, इस दौरान इन्होने 1 शतक और 23 अर्धशतक बनाये हैं. T20 में इनका उच्चतम स्कोर नाबाद 124 रन हैं, T20 म एंका स्ट्राइक रेट 109.32 का रहा हैं, T20 में सुजी बेट्स ने 402 चौके और 32 छक्के लगाये हैं. वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी कौन हैं?
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी कौन हैं?
T20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी कौन हैं?
तो दोस्तों अगर जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करे और ऐसे ही क्रिकेट से जुड़ी जानकारी और आंकड़ो के लिए crick hindi पर बने रहे, धन्यवाद दोस्तों।
इसे भी पढ़े –
वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
टॉप 10 दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटर