सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने वाली टॉप-10 टीम कौन सी है | sabse jyada test match jitne wali team

नमस्कार दोस्तों, क्रिकेट के सबसे बड़े फार्मेट टेस्ट मैच खेलना और इसमें अपने टीम को जितना हर किसी खिलाडी के लिए एक सपना रहता हैं आज हम आर्टिकल में जानेंगे कि सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने वाली टॉप-10 टीम (sabse jyada test match jitne wali team) कौन सी है –

सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने वाली टॉप-10 टीम कौन सी है (sabse jyada test match jitne wali team)

टीम  मैच जीत
आस्ट्रेलिया 849 404
इंग्लैण्ड 1058 387
वेस्टइंडीज़  568 181
दक्षिण अफ्रीका 458 175
भारत 565 170
पाकिस्तान 451 146
न्यूजीलैंड 460 109
श्रीलंका 307 98
ज़िम्बाब्वे 116 13
बांग्लादेश 136 13

1. आस्ट्रेलिया –

sabse jyada test match jitne wali team

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली पहली टीम आस्ट्रेलिया हैं, आस्ट्रेलिया ने अबतक कुल 404 टेस्ट मैच जीते हैं.

  • टीम  – आस्ट्रेलिया
  • मैच  – 849
  • जीत – 404

आस्ट्रेलिया टीम ने अपने टेस्ट क्रिकेट की शुरुवात साल 1877 में किया था तब से लेकर अबतक टीम 849 टेस्ट मैच खेल चूकी हैं जिसमे से आस्ट्रेलिया ने 404 मैच जीते हैं और 227 मैच हारे हैं वही 216 मैच ड्रा पे खत्म हुआ हैं, इस दौरान 2 मैच टाई भी रहे हैं.

आस्ट्रेलिया टीम का टेस्ट मैचो में जीत का प्रतिशत 47.58 का रहा हैं.

2. इंग्लैण्ड –

sabse jyada test match jitne wali team

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली दूसरी टीम इंग्लैण्ड हैं, क्रिकेट के जन्मदाता कहे जाने वाले इंग्लैण्ड की टीम ने कुल 387 टेस्ट मैच जीते हैं.

  • टीम  – इंग्लैण्ड
  • मैच  – 1058
  • जीत – 387

साल 1877 से टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए इंग्लैण्ड की टीम ने अबतक कुल 1058 टेस्ट मैच खेले हैं और इस दौरान टीम ने 387 मैच जीते हैं और 317 मैचो में हारे हैं, वही 354 मैच ड्रा भी रहे हैं.

इंग्लैण्ड का टेस्ट क्रिकेट में जीत का प्रतिशत 36.57 का रहा हैं.

3. वेस्टइंडीज़ –

3rd most wining team in test cricket

वेस्टइंडीज़ की टीम टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली दुनिया की तीसरी टीम हैं, वेस्टइंडीज़  ने अबतक टेस्ट में कुल 181 मैच जीत चूकी हैं.

  • टीम  – वेस्टइंडीज़
  • मैच  – 568
  • जीत – 181

वेस्टइंडीज़ की टीम ने अपने टेस्ट क्रिकेट की शुरुवात साल 1928 से करते हुए अबतक कुल 568 मैच खेली हैं जिनमे से उसने 181 मैच जीते हैं और 206 मैच हारे हैं.

इस दौरान 179 मैच ड्रा पे समाप्त हुए हैं, वेस्टइंडीज़ की टीम का 1 मैच टाई पे ख़त्म हुआ हैं.

वेस्टइंडीज़ का टेस्ट क्रिकेट में जीत का प्रतिशत 31.86 का रहा हैं.

4. दक्षिण अफ्रीका –

4th most wining team in test cricket

इस लिस्ट में तीसरे नंबर की टीम दक्षिण अफ्रीका हैं, दक्षिण अफ्रीका की टीम ने टेस्ट क्रिकेट में कुल 175 मैच जीते हैं.

  • टीम  – दक्षिण अफ्रीका
  • मैच  – 458
  • जीत – 175

अपने टेस्ट क्रिकेट खेलने की शुरुवात साल साल 1889 में से करने वाली दक्षिण अफ्रीका ने अबतक कुल 458 टेस्ट मैच खेली हैं.

जिनमे से टीम ने 175 मैचो में जीत हासिल की हैं वही 158 मैचो में हार का सामना करना पड़ा हैं, इस दौरान टीम ने 125 मुकाबले ड्रा खेले हैं.

दक्षिण अफ्रीका टीम का टेस्ट मैचो में जीत का प्रतिशत 38.20 का रहा हैं.

5. भारत –

सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने वाली टीम

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में भारतीय टीम फ़िलहाल पांचवे नंबर की टीम हैं, भारत ने टेस्ट क्रिकेट में अबतक कुल 170 मैच जीते हैं.

  • टीम  – भारत
  • मैच  – 565
  • जीत – 170

भारतीय टीम ने क्रिकेट के इस सबसे लम्बे फार्मेट टेस्ट क्रिकेट खेलने की शुरुवात साल 1932 में की थी और तब से लेकर अबतक टीम ने 565 टेस्ट मैच खेले हैं.

जिनमे से भारत ने 170 मुकाबलों में जीत हासिल की हैं और 174 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा हैं.

भारत ने इस दौरान 220 मुकाबले ड्रा खेले हैं, वही 1 टेस्ट मैच ड्रा पे समाप्त हुआ हैं.

भारतीय टीम का टेस्ट क्रिकेट में जीत का प्रतिशत 30.08 का रहा हैं.

6. पाकिस्तान –

test match mein pakistan kul 146 match jite hain

इस लिस्ट में छठे नंबर पर पाकिस्तान की टीम हैं, पाकिस्तान की टीम ने टेस्ट क्रिकेट में अबतक कुल 146 मुकाबले जीते हैं.

  • टीम  – पाकिस्तान
  • मैच  – 451
  • जीत – 146

टेस्ट क्रिकेट में अपने तेज गेंदबाजो के लिए पहचाने जाने वाली पाकिस्तान की टीम ने अपने टेस्ट क्रिकेट की शुरुवात साल 1952 में की थी तब से लेकर अबतक टीम ने 451 टेस्ट मैच खेल चूकी हैं.

जिसमे से टीम ने 146 मुकाबले जीते हैं वही 139 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा हैं.

पाकिस्तान ने इस दौरान 166 टेस्ट मैच ड्रा खेले हैं, पाकिस्तान टीम का टेस्ट मैचो में जीत का प्रतिशत 32.37 का रहा हैं.

7. न्यूजीलैंड –

7th most wining team in test cricket

इस लिस्ट में सातवे नंबर की टीम न्यूजीलैंड हैं, न्यूजीलैंड ने टेस्ट क्रिकेट में कुल 109 मुकाबले जीते हैं.

  • टीम  – न्यूजीलैंड
  • मैच  – 460
  • जीत – 109

न्यूजीलैंड ने टेस्ट क्रिकेट खेलने की शुरुवात साल 1930 में की थी और तब से लेकर अब तक टीम ने कुल 460 टेस्ट मैच खेल चूकी हैं.

जिसमे से टीम को 109 मैचो में जीत हासिल हुई हैं वही 181 मैचो में हार का सामना करना पड़ा हैं, 170 मुकाबले ड्रा पे समाप्त हुए हैं.

न्यूजीलैंड टीम का टेस्ट क्रिकेट में जीत का प्रतिशत  23.69 का रहा हैं.

8. श्रीलंका –

srilanka ne test cricket mein kul 98 match jite hian

इस लिस्ट में आठवे नंबर की टीम श्रीलंका हैं, श्रीलंका ने टेस्ट क्रिकेट में अबतक कुल 98 मैचो में जीत हासिल करते हुए इस लिस्ट में आठवे नंबर की टीम बनी हैं.

  • टीम  – श्रीलंका
  • मैच  – 307
  • जीत – 98

श्रीलंका की टीम ने टेस्ट क्रिकेट में खेलने की शुरुवात साल 1982 में किया था तब से लेकर अबतक श्रीलंका की टीम ने 307 टेस्ट मैच खेले हैं.

इस दौरान श्रीलंका 98  मैच जीते में सफल रही हैं, वही 117 मैचो में टीम को हार का भी सामना करना पड़ा हैं.

श्रीलंका का इस दौरान ९२५ टेस्ट मैच ड्रा पे ख़त्म हुए हैं.

श्रीलंका टीम का टेस्ट क्रिकेट में जीत का प्रतिशत 31.92 का रहा हैं.

9. ज़िम्बाब्वे –

test cricket mein zimbabve ki team ne abtk kul 13 match jite hain

इस लिस्ट में नव्वे नम्बर की टीम ज़िम्बाब्वे की टीम हैं, ज़िम्बाब्वे ने टेस्ट क्रिकेट में 13 मैच जीते हैं.

  • टीम  – ज़िम्बाब्वे
  • मैच  – 116
  • जीत – 13

ज़िम्बाब्वे की टीम ने टेस्ट क्रिकेट खेलने की शुरुवात साल 1992 में किया था और तब से लेकर अब तक टीम ने कुल 116 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमे से टीम ने 13 मैचो में जीत हासिल की हैं और 74 मैचो में हार का सामना करना पड़ा हैं.

इस दौरान ज़िम्बाब्वे की टीम ने 28 मुकाबले ड्रा खेले हैं, ज़िम्बाब्वे टीम का टेस्ट क्रिकेट में जीत का प्रतिशत 11.2 का रहा हैं.

10. बांग्लादेश –

top 10 team mein sabse kam test match jitne wali team

इस लिस्ट में दशवे नम्बर की टीम बांग्लादेश हैं, बांग्लादेश ने टेस्ट क्रिकेट में कुल 13 मैच जीते हैं.

  • टीम  – बांग्लादेश
  • मैच  – 136
  • जीत – 13

साल 2000 में टेस्ट क्रिकेट खेलने की शुरुवात करने वाली बांग्लादेश की टीम ने अब तक कुल 136 मैच खेले हैं और इस दौरान 13 मुकाबलों में टीम ने जीते हैं वही 102 मुकाबले में टीम को हार का सामना करना पड़ा हैं, इसके अलावा 18 मैच ड्रा हुए थे.

बांग्लादेश टीम का टेस्ट क्रिकेट में जीत का प्रतिशत 11.76 का हैं.

सारांश – सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने वाली टॉप-10 टीम कौन सी है (sabse jyada test match jitne wali team)

  • आस्ट्रेलिया     – 404 जीत
  • इंग्लैण्ड         – 387 जीत
  • वेस्टइंडीज़    – 181 जीत
  • दक्षिण अफ्रीका – 175
  • भारत          – 170 जीत
  • पाकिस्तान  – 146 जीत
  • न्यूजीलैंड    – 109 जीत
  • श्रीलंका      – 98 जीत
  • ज़िम्बाब्वे    – 13 जीत
  • बांग्लादेश  – 13 जीत

सवाल-जवाब (FAQ) –

सबसे ज्यादा टेस्ट मैच किस टीम ने जीता?

टेस्ट क्रिकेट सबसे ज्यादा जीतने वाली टीम आस्ट्रेलिया हैं, आस्ट्रेलिया की टीम ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच जीतते हुए कुल 404 मैच जीते हैं, टेस्ट क्रिकेट खेलने की शुरुवात साल 1877 से करने वाली इस टीम ने अबतक कुल 849 टेस्ट मैच खेले हैं और इस दौरान टीम ने 404 मैच जीते हैं और 227 मैच हारे हैं, वही इस दौरान 216 मुकाबले ड्रा पे समाप्त हुए हैं, आस्ट्रेलिया ने 2 मैच टाई खेले हैं.

किस क्रिकेट टीम के नाम सबसे ज्यादा रिकार्ड हैं?

क्रिकेट में सबसे ज्यादा रिकार्ड रखने वाली टीम आस्ट्रेलिया हैं, टेस्ट क्रिकेट हो या वनडे क्रिकेट या फिर टी 20 क्रिकेट के इन सभी फार्मेट में आस्ट्रेलिया टीम का रिकार्ड हमेशा से ही अच्छा रहा हैं, आस्ट्रेलिया की टीम टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम हैं वही वनडे क्रिकेट में भी उसने 4 बार वर्ल्डकप जीता हैं और टी 20 में भी वह एक बार की वर्ल्ड चैम्पियन टीम रही हैं.

इसे भी पढ़े –

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा दोहरे शतक 

टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

IPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

दोस्तों जानकारी अच्छी लगी हो तो इस आर्टिकल को शेयर जरुर करे और क्रिकेट से जुड़े रिकॉर्ड और जानकारियों के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर crick hindi को subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों।