आईपीएल में सबसे तेज 5000 रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज | sabse tej 5000 run in IPL

नमस्कार दोस्तों, IPL में कुछ ऐसे बल्लेबाज हुए हैं जिन्होंने अपने बल्ले की धमक पूरी दुनिया को दिखाया हैं, आज इस आर्टिकल में बात करने वाले हैं आईपीएल में सबसे तेज 5000 रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज (sabse tej 5000 run in IPL) के बारे में –

आईपीएल में सबसे तेज 5000 रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज (sabse tej 5000 run in IPL)

बल्लेबाज पारी रन
डेविड वार्नर 135 5000
विराट कोहली 137 5000
ए बी डीलिवियर्स 161 5000
शिखर धवन 168 5000
सुरेश रैना 173 5000
रोहित शर्मा 187 5000

1. डेविड वार्नर –

sabse tej 5000 run in IPL

IPL में सबसे तेज 5000 रन डेविड वार्नर ने बनाये हैं, वार्नर ने IPL में मात्र 135 पारिया खेलते हुए अपने 5000 रन पुरे किये हैं.

  • बल्लेबाज – डेविड वार्नर
  • पारी        – 135

आस्ट्रेलिया के इस बल्लेबाज ने IPL में अबतक दो टीमो सनराईजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के लिए मैच खेले हैं, डेविड वार्नर ने अबतक IPL में 162 मैच खेले हैं और इस दौरान उन्होंने 140.69 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए कुल 5881 रन बना चूके हैं.

वार्नर का IPL में बल्लेबाजी औसत 42.00 का रहा हैं, वार्नर के नाम IPL 4 शतक और 55 अर्धशतक दर्ज हैं.

डेविड वार्नर IPL में सर्वाधिक अर्धशतक बनाने वाले बल्लेबाज हैं, साथ ही वार्नर IPl में 5000 रन बनाने वाले पहले और एकमात्र विदेशी खिलाडी हैं.

2. विराट कोहली –

fastest 5000 run in ipl by indian batsman

IPL में सबसे तेज 5000 रन बनाने वाले दुसरे बल्लेबाज विराट कोहली हैं, विराट ने अपने IPL कैरियर में  5000 रन  बनाने के लिए 137 पारियां खेली हैं.

  • बल्लेबाज – विराट कोहली
  • पारी        – 137

IPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले इस बल्लेबाज ने अबतक कुल 223 मैच खेले हैं जिनमे से 215 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए विराट 129.14 की स्ट्राइक रेट से 6624 रन बनाये हैं, विराट का IPL में बल्लेबाजी औसत 36.19 का रहा हैं.

IPL में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले बल्लेबाजो में दुसरे नंबर के बल्लेबाज विराट कोहली ने अपने IPL कैरियर में अबतक कुल 5 शतक और 44 अर्धशतक बनाये हैं.

3. ए बी डीलिवियर्स –

diliviyars ne ipl me 161 paari me 5000 run banaye the

दक्षिण अफ्रीका का यह पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज ए बी डीलिवियर्स IPL में सबसे तेज 5000 रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज हैं, डीलिवियर्स ने IPL में 161 पारियों में अपने 5000 रन बनाये हैं.

  • बल्लेबाज – ए बी डीलिवियर्स
  • पारी        – 161

360 डिग्री में शॉट लगाने में सक्षम इस पूर्व बल्लेबाज ने IPL में कुल 184 मैच खेले हैं और इस दौरान 170 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 151.68 की स्ट्राइक रेट से कुल 5162 रन बनाये हैं, डीलिवियर्स का IPL में बल्लेबाजी औसत 39.70 का रहा हैं.

डीलिवियर्स के नाम IPL में 3 शतक और 40 अर्धशतक दर्ज हैं.

4. शिखर धवन –

2nd most runs in ipl

IPL में सबसे तेज 5000 रन बनाने वाले चौथे खिलाडी भारत के बाये हाथ के बल्लेबाज शिखर धवन हैं, धवन ने IPL में 168 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए अपने 5000 रन पुरे किये हैं.

  • बल्लेबाज – शिखर धवन
  • पारी        – 168

गब्बर के नाम से पहचाने जाने वाले शिखर धवन ने अपने IPL कैरियर में अबतक 206 मैच खेले हैं जिनमे से 205 पारियों में 126.34 कि स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए  धवन ने कुल 6244 रन बनाये हैं, इस दौरान धवन का बल्लेबाजी औसत 35.07 का रहा हैं.

धवन ने अबतक अपने IPL कैरियर में 2 शतक और 47 अर्धशतक बनाये हैं और वो IPL में सबसे ज्यादा अर्धशतक बनाने वाले दुसरे नंबर के बल्लेबाज हैं.

5. सुरेश रैना –

first 5000 run complete in ipl

भारत के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना IPL में सबसे तेज 5000 रन बनाने वाले पांचवे बल्लेबाज हैं, रैना ने IPL की 173 पारी खेलते हुए अपने 5000 रन पूरे किये हैं.

  • बल्लेबाज – सुरेश रैना
  • पारी        – 173

मिस्टर IPL के नाम से पहचाने जाने वाले रैना ने अबतक अपने IPL में कैरियर में 205 मैचो की 200 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 136.73 की स्ट्राइक रेट से 5528 रन बनाये हैं और वो IPL में सबसे पहले 5000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज हैं. 

 सुरेश रैना IPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पांचवे बल्लेबाज हैं, रैना का IPL में बल्लेबाजी औसत  32.51 का रहा हैं.

6. रोहित शर्मा –

rohit sharma ipl me 187 paariyan khelte huye ipl me apne 5000 ran banaye hain

IPL में सबसे तेज 5000 रन बनाने वाले छठे खिलाडी भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा हैं, रोहित ने IPL में 187 पारियां खेलते हुए 5000 रन बनांये हैं.

  • बल्लेबाज – रोहित शर्मा
  • पारी        – 187

मुंबई इंडियंस टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने अबतक IPL में 227 मैच खेले हैं और 222 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 129.89 की स्ट्राइक रेट से कुल 5879 रन बनाये हैं,

इस दौरान रोहित का बल्लेबाजी औसत 30.30 का रहा हैं.

रोहित IPl में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज हैं, रोहित के नम IPl में 1 शतक और 40 अर्धशतक दर्ज हैं.

सारांश – आईपीएल में सबसे तेज 5000 रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज (sabse tej 5000 run in IPL)

  • डेविड वार्नर        – 135 पारी
  • विराट कोहली     – 137 पारी
  • ए बी डीलिवियर्स – 161 पारी
  • शिखर धवन       – 168 पारी
  • सुरेश रैना          – 173 पारी
  • रोहित शर्मा        – 187 पारी

सवाल-जवाब (FAQ) –

IPL में पहले 5000 रन किसने बनाए ?

IPL में सबसे पहले 5000 रन बनाने वाले बल्लेबाज सुरेश रैना हैं, रैना ने सबसे पहले 5000 रन बनाने के लिए 173 पारियों में बल्लेबाजी की हैं, रैना ने अबतक अपने IPL कैरियर में 205 मैच खेले हैं और 200 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 136.73 की स्ट्राइक रेट से कुल 5528 रन बनाये हैं इस दौरान रैना का बल्लेबाजी औसत 32.51 का रहा है.

आईपीएल में पहले 6000 रन बनाने वाले बल्लेबाज कौन हैं?

आईपीएल में अबतक दो ही बल्लेबाजो ने 6000 या उससे अधिक रन बनाये हैं, जिसमे से सबसे पहले 6000 रन बनाने वाले बल्लेबाज विराट कोहली हैं, वही 6000 रन बनाने वाले दुसरे नंबर के बल्लेबाज शिखर धवन हैं, विराट ने अबतक IPL में कुल 6624 रन बना चूके हैं वही शिखर ने अब तक 6244 रन बनाये हैं.

इसे भी पढ़े –

IPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

IPL में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज

IPL में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज

दोस्तों जानकारी अच्छी लगी हो तो इस आर्टिकल को शेयर जरुर करे और क्रिकेट से जुड़े रिकॉर्ड और जानकारियों के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर crick hindi को subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों।