नमस्कार दोस्तों, सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, राजकोट में हैं जो गुजरात का सबसे बेहतरीन अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में से एक हैं, तो चलिए जानते हैं सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पिच रिपोर्ट के बारें में (Saurashtra cricket association stadium pitch report hindi) –
सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पिच रिपोर्ट (Saurashtra cricket association stadium pitch report hindi)
आज का मैच सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, राजकोट में होगा.
राजकोट की पिच बल्लेबाजी की पिच हैं, इस पिच में बल्लेबाजों को बहुत ज्यादा मदद मिलती हैं, इस पिच में हमें बड़े-बड़े स्कोर देखने को मिलते हैं.
- अनुकुल – बल्लेबाज
इस मैदान में पहले पारी में बड़े स्कोर बनाना भी आसान हैं, वहीँ दूसरी पारी में रन चेस करना भी आसान हैं, इस मैदान में T20 में भारतीय टीम 202 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत हासिल कर चुकी हैं.
सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन मौसम –
बारिश | 20% |
अधिकतम तापमान | 33°C |
न्यूनतम तापमान | 25°C |
आज यहाँ बारिश होने की संभावना 20% हैं, वहीँ दिन में तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहेंगा, वहीँ रात में तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहेंगा, जों मैच के लिए बहुत ही अच्छा हैं.
सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन में कुल वनडे मैच –
कुल वनडे मैच | 3 |
पहले बल्लेबाजी पर जीत | 3 |
पहले गेंदबाजी पर जीत | 0 |
सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन में कुल 3 वनडे मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को 3 मैचों में जीत मिली हैं, वहीँ पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को एक भी बार जीत नहीं मिली हैं.
इस मैदान में वनडे में सबसे बड़ा स्कोर –
- स्कोर – 340/6
- टीम – भारत
- विरोधी – ऑस्ट्रेलिया
इस मैदान में सर्वोच्च वनडे स्कोर भारतीय टीम का हैं, भारतीय द्वारा साल 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 विकेट पर 340 रनों के स्कोर खड़ा किया था.
सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में कुल T20 मैच –
कुल T20 मैच | 5 |
पहले बल्लेबाजी पर जीत | 3 |
पहले गेंदबाजी पर जीत | 2 |
सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, राजकोट में कुल 5 अंतर्राष्ट्रीय T20 मैच खेले गए हैं.
जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को 3 मैचों में जीत मिली हैं और पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को 2 मैचो में जीत मिली हैं.
इस मैदान में T20 में सबसे बड़ा स्कोर –
- स्कोर – 202/6
- टीम – भारत
- विरोधी – ऑस्ट्रेलिया
इस मैदान में सर्वोच्च T20 स्कोर भारतीय टीम का हैं, भारतीय ने साल 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 विकेट पर 202 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत हासिल की थी.
सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में कुल टेस्ट मैच –
कुल टेस्ट मैच | 2 |
पहले बल्लेबाजी पर जीत | 1 |
पहले गेंदबाजी पर जीत | 0 |
ड्रा | 1 |
सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन में कुल 2 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को 1 मैच में जीत मिली हैं, वहीँ 1 मैच ड्रा हो गया था.
इस मैदान में टेस्ट में सबसे बड़ा स्कोर –
- स्कोर – 649/9
- टीम – भारत
- विरोधी – वेस्टइंडीज
इस मैदान में सर्वोच्च टेस्ट स्कोर भारतीय टीम का ही हैं, भारतीय ने साल 2018 में वेस्टइंडीज टीम के खिलाफ 9 विकेट पर 649 रनों का स्कोर खड़ा किया था.
इस मैदान में कुल आईपीएल मैच –
कुल आईपीएल मैच | 5 |
पहले बल्लेबाजी पर जीत | 2 |
पहले गेंदबाजी पर जीत | 3 |
सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन में कुल 5 आईपीएल मैच खेले गए हैं, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को 2 मैचों में और पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को 3 मैचों में जीत हासिल हुई हैं.
इस मैदान में आईपीएल में सबसे बड़ा स्कोर –
बैंगलोर | 213/2 |
गुजरात | 192/7 |
विजेता | बैंगलोर, 21 रनों से |
साल | 2017 |
इस मैदान में आईपीएल में सबसे बड़ा स्कोर बैंगलोर टीम का ही हैं, बैंगलोर टीम ने साल 2017 में गुजरात टीम के खिलाफ 2 विकेट पर 213 रनों का स्कोर खड़ा किया था.
सवाल-जवाब FAQ –
सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, राजकोट की पिच बल्लेबाजी पिच हैं, इस मैदान की पिच बल्लेबाजों की बहुत ज्यादा मदद करती हैं, इस मैदान में हमें ज्यादा बड़े स्कोर देखने को मिलते हैं, वहीँ इस मैदान में दूसरी पारी में बड़े-बड़े स्कोर को भी चेस किया जा सकता हैं.
सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए बहुत ही अच्छी हैं, इस पिच में हमें ज्यादातर बड़े स्कोर देखने को मिलते हैं, खासकर T20 और वनडे में हमें बड़े स्कोर देखने को मिलते हैं. सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम बल्लेबाजी या गेंदबाजी पिच हैं?
सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम की पिच कैसी है?
इसे भी पढ़े –
आज का मैच कौन जीतेगा भविष्यवाणी
दोस्तों अगर जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरुर करे और ऐसे ही लगातार IPL में मैदानों के पिच की जानकारी के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों.