सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर पिच रिपोर्ट 2023 | Sawai Mansingh Stadium Jaipur pitch report in hindi

नमस्कार दोस्तों, सवाई मानसिंह स्टेडियम राजस्थान और उत्तरभारत की सबसे प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में से एक हैं जिनमें कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले जाते हैं, तो चलिए जानते हैं सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर पिच रिपोर्ट के बारें में (Sawai Mansingh Stadium Jaipur pitch report in hindi) – 

सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर पिच रिपोर्ट 2023 (Sawai Mansingh Stadium Jaipur pitch report in hindi)

Sawai Mansingh Stadium Jaipur pitch report in hindi

सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच गेंदबाजो को बहुत ज्यादा मदद करती हैं, इस मैदान में पेसर और स्पिन गेंदबाज को बहुत ज्यादा मदद मिलती हैं, वहीँ बल्लेबाजों को इस मैदान मैदान में मुश्किल का सामना करना पढ़ सकता हैं.

  • अनुकूल – गेंदबाज

इस मैदान में T20 में हमें छोटे स्कोर ही देखने को मिलते हैं, वहीँ पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को बहुत मदद मिलती हैं.

इस मैदान में 200 का स्कोर बना पाना मुश्किल होता हैं, वहीँ टॉस जीतने वाली टीम ज्यातर पहले गेंदबाजी करने का चुनाव करती हैं.

सवाई मानसिंह स्टेडियम मौसम – 

बारिश  0%
दिन में तापमान  38°C
रात में तापमान 25°C

आज इस स्टेडियम में बारिश होने की संभावना बिल्कुल भी नहीं हैं, वहीँ दिन में अधिकतम तापमान 38°C रहेगा वहीँ रात में न्यूनतम तापमान 25°C रहेगा, जो मैच के लिए बहुत ही अच्छा रहेगा.

इस मैदान में कुल वनडे मैच – 

कुल वनडे मैच  28
पहले बल्लेबाजी पर जीत 10
पहले गेंदबाजी पर जीत  18

इस मैदान में कुल 28 वनडे मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें 10 मैचो में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को और 18 मैचो में पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को जीत हासिल हुई हैं.

इस मैदान में वनडे में सबसे बड़ा स्कोर – 

स्कोर  362/1
टीम  भारत
विरोधी ऑस्ट्रेलिया
साल  2013

इस मैदान में वनडे में सबसे बड़ा स्कोर भारतीय टीम का हैं, भारतीय टीम ने साल 2013 में ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ लक्ष्य का पिछा करते हुए 362 रन बनाये थे.

इस मैदान में कुल T20 मैच – 

कुल T20 मैच  1
पहले बल्लेबाजी पर जीत
पहले गेंदबाजी पर जीत  1

सवाई मानसिंह स्टेडियम में सिर्फ 1 T20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला गया हैं, जिसमें लक्ष्य का पिछा करने वाली टीम को जीत हासिल हुई हैं.

इस मैदान में T20 में सबसे बड़ा स्कोर – 

स्कोर  166/5
टीम  भारत
विरोधी न्यूजीलैंड
साल  2021

इस मैदान में T20 में सबसे बड़ा स्कोर भारतीय टीम का हैं, भारतीय टीम ने साल 2021 में न्यूजीलैंड टीम के खिलाफ 166 रनों के लक्ष्य को हासिल किया था.

इस मैदान में टेस्ट में सबसे बड़ा स्कोर – 

स्कोर  465/8
टीम  भारत
विरोधी पाकिस्तान
साल  1987

इस मैदान में टेस्ट में सबसे बड़ा स्कोर भारतीय टीम का हैं, भारतीय टीम ने साल 1987 में पाकिस्तानी टीम के खिलाफ 465 रन बनाये थे.

इस मैदान में कुल आईपीएल मैच –

कुल आईपीएल मैच  51
पहले बल्लेबाजी पर जीत 17 
पहले गेंदबाजी पर जीत  34

सवाई मानसिंह स्टेडियम में कुल 51 आईपीएल मैच खेले गए हैं, जिसमें 17 मैचों में पहले बल्लेबाजी करने पर और 34 मैचों में लक्ष्य का पिछा करते हुए जीत मिली हैं.

इस मैदान में IPL में सबसे बड़ा स्कोर –

स्कोर  217/6
टीम  हैदराबाद
विरोधी राजस्थान
साल  2023

इस मैदान में आईपीएल में सबसे बड़ा स्कोर हैदराबाद टीम का हैं, हैदराबाद टीम ने इसी आईपीएल सीजन 2023 में राजस्थान रॉयल्स टीम के खिलाफ 217 रन बनाये थे.

सवाल-जवाब FAQ – 

सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर की पिच बल्लेबाजी के लिए हैं या गेंदबाजी के लिए?

सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर की पिच गेंदबाजी के लिए बहुत ही अच्छी हैं, इस मैदान में हमें छोटे स्कोर देखने को मिलते हैं, इस मैदान में स्पिन और पेसर गेंदबाजो को बहुत मदद मिलती हैं, वहीँ इस मैदान में लक्ष्य हासिल करना आसान हैं.

सवाई मानसिंह स्टेडियम कहाँ स्थित हैं?

सवाई मानसिंह स्टेडियम राजस्थान राज्य में जयपुर शहर में जयपुर नगर निगम लालकोठी के पास स्थित हैं, इस स्टेडियम के पास अमर जवान ज्योति स्मारक भी हैं.

इसे भी पढ़े – 

आज का मैच कौन से चैनल पर आएगा

आज का मैच कहाँ हो रहा हैं

आज का मैच कितने बजे से है

आज किसका मैच है

कल का मैच कौन जीता

आज का मैच कौन जीतेगा भविष्यवाणी

दोस्तों अगर जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरुर करे और ऐसे ही लगातार IPL में मैदानों के पिच की जानकारी के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों. 

1 thought on “सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर पिच रिपोर्ट 2023 | Sawai Mansingh Stadium Jaipur pitch report in hindi”

Comments are closed.