नमस्कार दोस्तों, 21 जनवरी शनिवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे मैच रायपुर में हो रहा हैं, तो चलिए बात करते हैं शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम रायपुर पिच रिपोर्ट के बारें में (Shahid Veer Narayan Singh stadium Raipur pitch report in hindi) –
शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम रायपुर पिच रिपोर्ट (Shahid Veer Narayan Singh stadium Raipur pitch report in hindi)
आज का मैच शहीद वीरनारायण सिंह स्टेडियम, रायपुर में खेला जाएगा.
रायपुर की पिच एक धीमी पिच हैं, जों स्पिन गेंदबाजों के लिए बहुत ही मददगार साबित होती हैं.
- अनुकुल – स्पिन गेंदबाज
इस मैदान में रन चेस करने वाली टीम को ज्यादा जीत मिली हैं, इस मैदान में 6 आईपीएल के मुकाबले खेले गए, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने पर 2 बार और दूसरी बल्लेबाजी करने पर 4 बार जीत मिली हैं.
पुराने मैचों के हिसाब से इस मैच में हमें ज्यादातर छोटे स्कोर देखने को मिलते हैं.
रायपुर का मौसम –
बारिश | 0% |
दिन में तापमान | 31°C |
रात में तापमान | 16°C |
रायपुर में शनिवार को बारिश होने की संभावना नहीं हैं.
वहीँ दिन में तापमान 31°C रहेगा, वहीँ रात में तापमान 16°C रहेगा.
सबसे बड़ा स्कोर –
- स्कोर – 164/5
- टीम – दिल्ली कैपिटल्स
- विरोधी – पुणे वारियर्स
इस मैदान में सर्वोच्च T20 स्कोर दिल्ली कैपिटल्स टीम का हैं, दिल्ली कैपिटल्स ने साल 2013 में पुणे वारियर्स के खिलाफ 2 विकेट पर 164 रन बनाए थे.
सवाल-जवाब FAQ –
शहीद वीरनारायण सिंह स्टेडियम रायपुर की पिच गेंदबाजो के लिए अच्छी हैं या बल्लेबाजों के लिए?
शहीद वीरनारायण सिंह स्टेडियम रायपुर की पिच गेंदबाजो के लिए अच्छी हैं, रायपुर की पिच एक धीमी पिच हैं, जिसमें स्पिन गेंदबाजों को बहुत मदद मिलती हैं, इस मैदान में आईपीएल के कुल 6 मैच खेले गए हैं, जिसमें सबसे बड़ा स्कोर सिर्फ 164 रनों का हैं.
शहीद वीरनारायण सिंह स्टेडियम रायपुर में सबसे बड़ा स्कोर किस टीम का हैं?
शहीद वीरनारायण सिंह स्टेडियम रायपुर में सबसे बड़ा स्कोर दिल्ली कैपिटल्स टीम का हैं, दिल्ली टीम ने आईपीएल 2013 में पुणे वारियर्स के खिलाफ 5 विकेट पर 164 रन बना दिए थे, वहीँ इस मैदान में आईपीएल के कुल 6 मैच खेले गए हैं, जिसमें सभी मैचो में कम स्कोर देखने को मिले हैं.
इसे भी पढ़े –
आज का मैच कौन जीतेगा भविष्यवाणी
दोस्तों अगर जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरुर करे और ऐसे ही लगातार IPL में मैदानों के पिच की जानकारी के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों.