शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम ढाका पिच रिपोर्ट | Sher e Bangla stadium pitch report in hindi

नमस्कार दोस्तों, शेर ऐ बांग्ला स्टेडियम बांग्लादेश की सबसे बड़ा अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम हैं, जिसमें बहुत सारे अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले जाते हैं, तो चलिए जानते हैं शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम ढाका पिच रिपोर्ट के बारें में (Sher e Bangla stadium pitch report in hindi) – 

शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम ढाका पिच रिपोर्ट (Sher e Bangla stadium pitch report in hindi)

Sher e Bangla stadium pitch report in hindi

आज का मैच शेर-ए-बांग्ला राष्ट्रीय स्टेडियम, ढाका में होगा.

वैसे तो ढाका की पिच बल्लेबाजों के लिए ज्यादा अच्छा रहता हैं, लेकिन अब इस पिच को गेंदबाजों के हिसाब से बनाया गया है.

ढाका की पिच में गेंदबाजों के लिए बहुत ही अनुकूल हैं, इस बार इस मैदान में एक दुसरे पिच में हमें मैच देखने को मिलेगा, जिसमें गेंदबाजों को बहुत ज्यादा मदद मिलेगी.

  • अनुकूल – गेंदबाज

इस मैदान में ओस बहुत ज्यादा गिरती हैं, ऐसे में जों भी टीम टॉस जीतेगी, वो पहले गेंदबाजी करना चाहेगी.

मौसम – 

बारिश की संभावना 0%
दिन में तापमान  35°C
रात में तापमान  22°C

ढाका में अभी बारिश होने की संभावना बिल्कुल भी नहीं हैं.

वहीँ दिन में तापमान 35°C रहेंगा, वहीँ रात में तापमान 22°C रहेगा, जों क्रिकेट मैच के लिए बहुत ही अच्छा रहेंगा.

1. T20 में सबसे बड़ा स्कोर – 

  • स्कोर   – 211/4
  • टीम     – बांग्लादेश
  • विरोधी – वेस्टइंडीज

इस मैदान में T20 में सबसे बड़ा स्कोर बांग्लादेश टीम का हैं, बांग्लादेश टीम ने वेस्टइंडीज टीम के खिलाफ साल 2018 में 211 रन बनाए थे.

कुल T20 मैच – 

कुल T20 मैच 65
पहले बल्लेबाजी पर जीत  31 
लक्ष्य का पिछा करते हुए जीत 34

इस मैदान में T20 में कुल 65 मैच खेले गए हैं, जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए 31 मैचो में जीत हासिल हुई हैं, वहीँ लक्ष्य का पिछा करते हुए 34 मैचो में जीत हासिल हुई हैं.

2. वनडे में सबसे बड़ा स्कोर – 

स्कोर  370/4 
टीम  भारत 
विरोधी बांग्लादेश
साल  2011

इस मैदान में वनडे में सबसे बड़ा स्कोर भारतीय टीम का हैं, भारतीय टीम ने बांग्लादेश टीम के खिलाफ साल 2011 में 370 रन बनाए थे.

कुल वनडे मैच – 

कुल वनडे मैच 124
पहले बल्लेबाजी पर जीत  56
लक्ष्य का पिछा करते हुए जीत 67
बेनतीजा 1

इस मैदान में वनडे में कुल 124 मैच खेले गए हैं, जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए 56 मैचो में जीत हासिल हुई हैं, वहीँ लक्ष्य का पिछा करते हुए 67 मैचो में जीत हासिल हुई हैं.

3. टेस्ट में सबसे बड़ा स्कोर – 

  • स्कोर   – 730/6 
  • टीम     – श्रीलंका 
  • विरोधी – बांग्लादेश

इस मैदान में टेस्ट में सबसे बड़ा स्कोर श्रीलंकन टीम का हैं, श्रीलंकन टीम ने बांग्लादेश टीम के खिलाफ साल 2014 में 730 रन बनाए थे.

कुल टेस्ट मैच – 

कुल टेस्ट मैच 24
पहले बल्लेबाजी पर जीत  12
लक्ष्य का पिछा करते हुए जीत 9
ड्रा 3

इस मैदान में वनडे में कुल 24 मैच खेले गए हैं, जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 मैचो में जीत हासिल हुई हैं, वहीँ लक्ष्य का पिछा करते हुए 9 मैचो में जीत हासिल हुई हैं.

सवाल-जवाब FAQ – 

शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम ढाका की पिच अभी गेंदबाजों के लिए बहुत ही अच्छी हैं, यह पिच अभी गेंदबाजों को बहुत ज्यादा मदद की मिल रहीं हैं, यह मैच सुबह 9 बजे खेला जाएगा, इस मैच का सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स टेन 3 चैनल पर और ऑनलाइन जिओ टीवी और सोनी लिव एप पर होगा.

शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम,ढाका का मौसम अच्छा रहने वाला हैं, मैच के दिन पुरे दिन का औसत तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहेगा, वहीँ पुरे दिन धूम छाई रहेंगी.

इसे भी पढ़े – 

आज का मैच कौन से चैनल पर आएगा

आज का मैच कहाँ हो रहा हैं

आज का मैच कितने बजे से है

आज किसका मैच है

कल का मैच कौन जीता

आज का मैच कौन जीतेगा भविष्यवाणी

दोस्तों अगर जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरुर करे और ऐसे ही लगातार IPL में मैदानों के पिच की जानकारी के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों.