नमस्कार दोस्तों, 22 दिसंबर गुरुवार को भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच हैं, जों शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम ढाका में होगा, तो चलिए जानते हैं शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम ढाका पिच रिपोर्ट (Sher e Bangla stadium pitch report in hindi) –
शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम ढाका पिच रिपोर्ट (Sher e Bangla stadium pitch report in hindi)
आज का मैच शेर-ए-बांग्ला राष्ट्रीय स्टेडियम, ढाका में होगा.
वैसे तो ढाका की पिच बल्लेबाजों के लिए ज्यादा अच्छा रहता हैं, लेकिन भारत बांग्लादेश के टेस्ट सीरिज के लिए इस पिच को गेंदबाजों के हिसाब से बनाया गया है.
ढाका की पिच में गेंदबाजों के लिए बहुत ही अनुकूल हैं, इस बार इस मैदान में एक दुसरे पिच में हमें मैच देखने को मिलेगा, जिसमें गेंदबाजों को बहुत ज्यादा मदद मिलेगी.
- अनुकूल – गेंदबाज
इस मैदान में ओस बहुत ज्यादा गिरती हैं, ऐसे में जों भी टीम टॉस जीतेगी, वो पहले गेंदबाजी करना चाहेगी.
मौसम –
बारिश की संभावना | 0% |
तापमान | 27 डिग्री |
22 दिसंबर गुरुवार के दिन ढाका में बारिश होने की संभावना नहीं हैं.
इस दिन ढाका का तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहेंगा, जों क्रिकेट मैच के लिए बहुत ही अच्छा रहेंगा.
टेस्ट में सबसे बड़ा स्कोर –
- स्कोर – 730/6
- टीम – श्रीलंका
- विरोधी – बांग्लादेश
इस मैदान में टेस्ट में सबसे बड़ा स्कोर श्रीलंकन टीम का हैं, श्रीलंकन टीम ने बांग्लादेश टीम के खिलाफ साल 2014 में 730 रन बनाए थे.
वनडे में सबसे बड़ा स्कोर –
स्कोर | 370/4 |
टीम | भारत |
विरोधी | बांग्लादेश |
साल | 2011 |
इस मैदान में वनडे में सबसे बड़ा स्कोर भारतीय टीम का हैं, भारतीय टीम ने बांग्लादेश टीम के खिलाफ साल 2011 में 370 रन बनाए थे.
सवाल-जवाब FAQ –
शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम ढाका की पिच अभी गेंदबाजों के लिए बहुत ही अच्छी हैं, यह पिच अभी गेंदबाजों को बहुत ज्यादा मदद की मिल रहीं हैं, यह मैच सुबह 9 बजे खेला जाएगा, इस मैच का सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स टेन 3 चैनल पर और ऑनलाइन जिओ टीवी और सोनी लिव एप पर होगा.
शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम,ढाका का मौसम अच्छा रहने वाला हैं, मैच के दिन पुरे दिन का औसत तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहेगा, वहीँ पुरे दिन धूम छाई रहेंगी.
इसे भी पढ़े –
आज का मैच कौन जीतेगा भविष्यवाणी
दोस्तों अगर जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरुर करे और ऐसे ही लगातार IPL में मैदानों के पिच की जानकारी के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों.