नमस्कार दोस्तों, आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से जानेंगे कि वनडे में शिखर धवन ने विव रिचेर्ड्स के कौन से रिकार्ड को तोड़ दिया हैं, साथ ही ये भी जानेंगे की धवन, सहवाग के कौन से रिकार्ड को तोड़ने के करीब पहुचे है –
शिखर धवन ने वनडे में तोड़ा विव रिचेर्ड्स का विश्व रिकार्ड –
भारतीय बल्लेबाज शिखर धवन वनडे में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में 10वे स्थान पर आते हैं.
शिखर धवन ने भारत की तरफ से अबतक खेली 159 परियों में 8 शतक और 42 अर्धशतको की मदद से 6774 रन बनाये हैं.
वही वेस्टइंडीज़ के महान बल्लेबाज सर विव रिचेर्ड्स वेस्टइंडीज़ के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में पांचवे स्थान पर आते हैं.
सर विव रिचेर्ड्स ने वनडे में अबतक खेले 167 परियों में 11 शतको और 45 अर्धशतको की मदद से 6721 रन बनाये हैं.
इस तरह से शिखर धवन ने वनडे में विव रिचेर्ड्स द्वारा बनाये गये 6774 रनों का रिकार्ड तोड़ा.
शिखर धवन तोड़ सकते हैं वनडे में सहवाग द्वारा बनाये गए रनों के रिकार्ड को –
पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग भारत की ओर से खेलते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीयों बल्लेबाजों की सूची में 9वे स्थान पर आते हैं.
सहवाग ने भारत की तरफ से खेले 235 पारियों में 15 शतको और 37 अर्धशतको की मदद से 7995 रन बनाये हैं.
भारतीय बल्लेबाज शिखर धवन वनडे में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में 10वे स्थान पर आते हैं.
शिखर धवन ने भारत की तरफ से अबतक खेली 159 परियों में 8 शतक और 42 अर्धशतको की मदद से 6774 रन बनाये हैं.
वही शिखर धवन, वनडे में वीरेन्द्र सहवाग के द्वारा बनाये गए 7995 रनों के रिकार्ड का पीछा करने के काफी करीब पहुच गए हैं.
शिखर धवन वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों में फ़िलहाल 10वे स्थान हैं.
वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजो में ये 9 बल्लेबाज है शिखर धवन से आगे –
- सचिन तेंदुलकर- 18426 रन
- विराट कोहली – 12311 रन
- सौरव गांगुली – 11221 रन
- राहुल द्रविड़ – 10768 रन
- MS धोनी – 10599 रन
- मोहम्मद अजहरुद्दीन – 9378 रन
- रोहित शर्मा – 9376 रन
- युवराज सिंह – 8609 रन
- वीरेन्द्र सहवाग – 7995 रन
इसे भी पढ़े –
दोस्तों रोजाना क्रिकेट से जुड़ी जानकारी के लिए crick hindi को subscribe जरुर करें. धन्यवाद दोस्तों।