नमस्कार दोस्तों, 11 सितंबर को श्रीलंका और पाकिस्तान टीम के बीच एशिया कप 2022 का फाइनल मैच हो चूका हैं, तो चलिए जानते हैं श्रीलंका वर्सेस पाकिस्तान कौन जीता –
श्रीलंका वर्सेस पाकिस्तान मैच कौन जीता | Sri Lanka Pakistan kon jeeta
श्रीलंका और पाकिस्तान के मैच में श्रीलंका टीम ने 23 रनों से शानदार जीत हासिल की हैं, यह एशिया कप 2022 का फाइनल मैच था.
- विजेता – श्रीलंका, 23 रनों से
कल के मैच में श्रीलंका टीम ने पहले बल्लेबाजी किया और 6 विकेट के नुकसान पर 170 रनों का स्कोर बनाया.
जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तानी टीम 147 रन बनाकर आलआउट हो गई.
इस तरह से एशिया कप 2022 के फाइनल मैच को श्रीलंका टीम ने जीतकर छठवी बार एशिया कप ख़िताब अपने नाम कर चुकी हैं.
मैन ऑफ द मैच –
- भानुका राजपक्षा
कल के मैच में मैन ऑफ द मैच श्रीलंका के खिलाड़ी भानुका राजपक्षा को मिला, भानुका राजपक्षा ने 45 गेंदों में 6 चौके और 3 छक्के लगाकर 71 रन भी बनाए.
मैंन ऑफ़ द सीरिज –
- वनिंदु हसरंगा
एशिया कप 2022 में श्रीलंका टीम के आलराउंडर खिलाड़ी वनिंदु हसरंगा को ही मैंन ऑफ़ द सीरिज का ख़िताब मिला.
वनिंदु हसरंगा ने बेहतरीन आलराउंडर खेल का प्रदर्शन किया हैं.
मैच टॉस –
- टॉस विजेता – पाकिस्तान
- निर्णय – गेंदबाजी
मैच में टॉस पाकिस्तान टीम ने जीता हैं, पाकिस्तान टीम के टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया हैं.
यह एशिया कप 2022 का फाइनल मैच हैं.
आज के मैच का समय, मैदान, चैनल –
आज श्रीलंका और पाकिस्तान टीम के बीच एशिया कप 2022 का फाइनल T20 मैच हैं.
टीम | श्रीलंका vs पाकिस्तान |
समय | शाम 7:30 बजे |
मैदान | दुबई |
इस मैच को आप टीवी में स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी चैनल पर और मोबाइल में हॉटस्टार एप्प पर देख सकते हैं.
यह मैच दुबई अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में होगा, आज का मैच शाम 7:30 बजे शुरू होगा.
श्रीलंका और पाकिस्तान टीम के बीच कुल T20 मैच –
कुल T20 मैच | 22 |
पाकिस्तान की जीत | 13 |
श्रीलंका की जीत | 9 |
श्रीलंका और पाकिस्तान टीम के बीच T20 में 22 मैच हुए हैं, जिसमें श्रीलंका को 9 मैच में और पाकिस्तान टीम को 13 मैचों में जीत मिली हैं.
एशिया कप 2022 का फाइनल मैच –
तारीख | टीम | समय |
11 सितंबर | श्रीलंका vs पाकिस्तान | शाम 7:30 बजे |
एशिया कप 2022 का फाइनल मैच 11 सितंबर को श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच होगा.
यह मैच भी दुबई अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, दुबई में खेला जाएगा.
यह मैच शाम 7:30 बजे शुरू होगा, जिसका सीधा प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी और हॉटस्टार पर देख पाएंगे.
सुपर-4 में श्रीलंका, भारत, अफगानिस्तान और पाकिस्तान टीम पहुंची, जिसमें श्रीलंका और पाकिस्तान टीम फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रहीं.
इसे भी पढ़े –
दोस्तों रोजाना क्रिकेट मैच की जानकारी के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर crick hindi को subscribe जरुर करें. धन्यवाद दोस्तों।