साउथ अफ्रीका श्रीलंका मैच के लिए dream 11 टीम भविष्यवाणी वर्ल्ड कप 2023 | South Africa Sri Lanka ka match dream 11 team

नमस्कार दोस्तों, वनडे वर्ल्डकप 2023 में 7 अक्टूबर शनिवार को साउथ अफ्रीका और श्रीलंका टीम के बीच मैच खेला जायेगा चलिए जानते हैं साउथ अफ्रीका श्रीलंका मैच के लिए dream 11 टीम भविष्यवाणी वर्ल्ड कप 2023 (South Africa Sri Lanka ka match dream 11 team) –

साउथ अफ्रीका श्रीलंका मैच के लिए dream 11 टीम भविष्यवाणी (South Africa Sri Lanka ka match dream 11 team) – 

South Africa Sri Lanka ka match dream 11 team

साउथ अफ्रीका vs श्रीलंका मैच ड्रीम 11 टीम –

  • क्विंटन डी कॉक 
  • कुसल मेंडिस (कीपर)
  • टेम्बा बावुमा 
  • एडेन मार्करम
  • डेविड मिलर
  • हेनरिक क्लासेन(कप्तान)
  • धनंजय डी सिल्वा
  • मार्को जानसन
  • कैगिसो रबाडा
  • महीश तीक्ष्णा
  • लुंगी एनगिडी

आज का मैच, समय और मैदान –

मैच साउथ अफ्रीका vs श्रीलंका
तारीख 7 अक्टूबर, शनिवार
समय दोपहर 2 बजे
मैदान अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली

वनडे वर्ल्डकप 2023 में साउथ अफ्रीका vs श्रीलंका का 7 अक्टूबर शनिवार के दिन हैं.

यह मैच अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली में खेला जाएगा.

यह पहला मैच दोपहर 2 बजे से शुरू होगा.

वर्ल्डकप 2023 का यह चौथा मैच हैं.

साउथ अफ्रीका vs श्रीलंका कुल वनडे मैच –

कुल मैच 80
साउथ अफ्रीका की जीत 45
श्रीलंका की जीत 33
बेनतीजा 2

वनडे क्रिकेट में साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच अबतक 80 मैच खेले जा चूके हैं, जिसमे से साउथ अफ्रीका ने 45 मैच और श्रीलंका ने 33 मैच जीते हैं, वहीँ 2 मैच बेनतीजा हो गया था.

साउथ अफ्रीका vs श्रीलंका मैच का चैनल –

चैनल  स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी
ऑनलाइन/ मोबाइल डिजनी प्लस हॉटस्टार

वनडे वर्ल्डकप में साउथ अफ्रीका और श्रीलंका का मैच स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी पर आएगा.

इस मैच को मोबाइल में भी ऑनलाइन हॉटस्टार ऐप पर दिखाया जाएगा.

यह ऐप फ्री में आपको अपने मोबाइल में ऑनलाइन पूरा मैच दिखायेगा.

सवाल-जवाब (FAQ) –

क्रिकेट के बड़ी टीमो में किस टीम ने अबतक एक भी बार वनडे वर्ल्डकप नही जीता हैं?

क्रिकेट की बड़ी टीमो में से दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड दो ऐसी टीम रही हैं जिसने अबतक एक भी बार वनडे क्रिकेट में वर्ल्डकप नही जीता हैं इनमे से न्यूजीलैंड टीम ने पिछले दो बार खेले गए वर्ल्डकप के फाइनल तक का सफ़र तय किया था वही दक्षिण अफ्रीका टीम कभी भी फाइनल तक का भी सफ़र तय नही किया हैं इसी कारण दक्षिण अफ्रीका को वर्ल्डकप में चौकर्स के नाम से जाना जाता हैं.

सबसे ज्यादा वनडे वर्ल्डकप किस टीम ने जीता हैं?

वनडे क्रिकेट में वर्ल्डकप का आयोजन लगभग 4 वर्षो में एक बार होता हैं और सभी टीम इसे जितने के लिए खूब मेहनत करते हैं लेकिन इसे हासिल केवल एक टीम कर पाती हैं वनडे क्रिकेट के इस वर्ल्डकप में आस्ट्रेलिया ने सबसे ज्यादा 5 बार वर्ल्डकप जीता हैं जो अन्य टीमो की तुलना सबसे ज्यादा हैं.

इसे भी पढ़े –

आज का मैच कौन से चैनल पर आएगा

आज का मैच कहाँ हो रहा हैं

आज किसका मैच है

दोस्तो जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करे और ऐसे ही क्रिकेट से जुड़ी जानकारियों के लिए बेल आइकॉन दबाकर subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों।