नमस्कार दोस्तों, आईपीएल 2023 में 04 मई दिन गुरुवार को हैदराबाद वर्सेस कोलकाता का मैच राजीव गाँधी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जायेगा तो चलिए जानते हैं कि राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम पिच रिपोर्ट हैदराबाद IPL 2023(SRH vs KKR IPL aaj ka match pitch report) –
राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम पिच रिपोर्ट हैदराबाद (SRH vs KKR IPL aaj ka match pitch report) –
राजीव गाँधी स्टेडियम, हैदराबाद की पिच एक सपाट पिच हैं, जों बल्लेबाजों के लिए बहुत मददगार साबित होता हैं.
- अनुकुल – बल्लेबाज
इस मैच में हमें ज्यादातर बड़े स्कोर देखने को मिलते हैं.
राजीव गाँधी स्टेडियम मौसम –
बारिश | 20% |
दिन में तापमान | 32°C |
रात में तापमान | 23°C |
इस मैदान में मैच के दिन बारिश होने की संभावना 20% हैं, वहीँ इस मैदान में दिन में अधिकतम तापमान 32°C रहेगा, वहीँ रात में न्यूनतम तापमान 23°C रहेगा, जो मैच के लिए बहुत ही अच्छा हैं.
इस मैदान का आईपीएल में सबसे बड़ा स्कोर –
- स्कोर – 231/2
- टीम – हैदराबाद
- विरोधी – बैंगलोर
- साल – 2019
इस मैदान में सबसे बड़ा स्क्स्कोर 231 रनों का हैं, जिसे हैदराबाद टीम ने साल 2019 में बैंगलोर टीम के खिलाफ बनाया हैं.
इस मैदान में कुल आईपीएल मैच –
कुल आईपीएल मैच | 66 |
पहले बल्लेबाजी पर जीत | 29 |
लक्ष्य का पिछा करते हुए जीत | 36 |
बेनतीजा | 1 |
इस मैदान में कुल 66 आईपीएल मैच खेले गए है, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को 29 बार और लक्ष्य का पिछा करने वाली टीम को 36 बार जीत मिली हैं, वही इस दौरान 1 मैच बेनतीजा रहा हैं.
सवाल-जवाब FAQ –
राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम हैदराबाद पिच बल्लेबाजी के लिए है, इस मैदान की पिच एक सपाट पिच हैं को बल्लेबाजो के ज्यादा रन बनाने में बहुत मदद करता हैं.
राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम तेलंगाना राज्य के हैदराबाद शहर में उप्पल में RGI स्टेडियम रोड में स्थित हैं, यह मैदान भारत के सबसे बेहतरीन स्टेडियम में से एक हैं. राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम हैदराबाद पिच बल्लेबाजी के लिए है या गेंदबाजी के लिए?
राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम कहाँ स्थित हैं?
इसे भी पढ़े –
आज का मैच कौन जीतेगा भविष्यवाणी
दोस्तों अगर जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरुर करे और ऐसे ही लगातार IPL में मैदानों के पिच की जानकारी के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों.