नमस्कार दोस्तों, आईपीएल 2023 में 18 अप्रैल दिन मंगलवार की शाम सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस टीम के बीच मैच खेला गया, तो चलिए जानते हैं कि हैदराबाद वर्सेस मुंबई का मैच कौन जीता(SRH vs MI match kaun jita 2023) –
हैदराबाद वर्सेस मुंबई का मैच कौन जीता IPL 2023 (SRH vs MI match kaun jita)
हैदराबाद वर्सेस मुंबई का मैच मुंबई टीम ने 14 रनों से जीता हैं.
विजेता | मुंबई, 14 रनों से |
मुंबई | 192/5 |
हैदराबाद | 178/10 |
इस मैच में मुंबई टीम ने पहले बल्लेबाजी करके 5 विकेट के नुकसान पर 192 रन बनाए.
जवाब में लक्ष्य का पिछा करते हुए हैदराबाद की टीम 19.5 ओवर में 178 रन बनाकर आलआउट हो गई और मुंबई ने इस मैच को 14 रनों से जीत लिया.
मैन ऑफ द मैच –
- कैमरन ग्रीन
- रन – 64
- विकेट – 1
कल मुंबई टीम के आलराउंडर खिलाड़ी कैमरन ग्रीन को मैन ऑफ द मैच मिला, कैमरन ग्रीन ने 64 रन बनाये और 1 विकेट भी लिए.
अगला मैच समय, मैदान –
अगला मैच राजस्थान और लखनऊ टीम के बीच हैं.
मैच | राजस्थान vs लखनऊ |
तारीख | 19 अप्रैल, बुधवार |
समय | शाम 7:30 बजे |
मैदान | सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर |
अगला मैच राजस्थान रॉयल्स टीम के घरेलू मैदान सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर में खेला जायेगा.
इस मैच को स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी और जिओ सिनेमा एप पर देख सकते हैं.
राजस्थान वर्सेस लखनऊ कुल आईपीएल मैच –
कुल आईपीएल मैच | 2 |
राजस्थान की जीत | 2 |
लखनऊ की जीत | 0 |
राजस्थान और लखनऊ टीम के बीच आईपीएल में अब तक 2 मैच खेले जा चूके हैं, जिसमें दोनों में राजस्थान को जीत मिली हैं.
आज का मैच चैनल –
यह मैच स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी चैनल पर दिखाया जाएगा.
चैनल | स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी |
मोबाइल/ऑनलाइन | जिओ सिनेमा |
वहीँ ऑनलाइन मोबाइल और स्मार्टटीवी में जिओ सिनेमा में आएगा.
सवाल-जवाब (FAQ) –
आईपीएल के 16 साल के अबतक के इतिहास में केवल 2 ही बल्लेबाजो ने शतक लगाया हैं, जिसमे से एक शतक ब्रैडन मैकुलम ने आईपीएल 2008 के उदघाटन मैच में बनाया था इसके बाद दूसरा शतक 15 साल बाद वेंकटेश अय्यर ने 16 अप्रैल 2023 को मुंबई के खिलाफ खेले गए मैच में शतक बनाया हैं.
कोलकाता नाईट राइडर्स ने 16 अप्रैल की शाम मुंबई इंडियंस के खिलाफ शतक बनाया हैं, वेंकटेश अय्यर के द्वारा यह शतक बनांते ही वह कोलकाता टीम के लिए शतक बनाने वाला दुसरे क्रम का बल्लेबाज बना हैं. आईपीएल के इतिहास में कोलकाता टीम के कितने बल्लेबाजो ने आईपीएल में शतक बनाया हैं?
वेंकटेश अय्यर कोलकाता नाईट राइडर्स के लिए शतक बनाने वाला कौन से क्रम का बल्लेबाज बना?
इसे भी पढ़े –
दोस्तो जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करे और ऐसे ही क्रिकेट से जुड़ी जानकारियों के लिए बेल आइकॉन दबाकर subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों।
हैदराबाद वर्सेस मुंबई कुल आईपीएल मैच –
कुल आईपीएल मैच | 19 |
मुंबई की जीत | 10 |
कोलकाता की जीत | 09 |
हैदराबाद और मुंबई टीम के बीच आईपीएल में अब तक 19 मैच खेले जा चूके हैं, जिसमें से हैदराबाद को 9 और मुंबई को 10 मैचों में जीत हासिल हुई हैं.
दोनों टीमो के बीच आईपीएल में खेले गए मैच की बात करे तो दोनों ने ही बराबर-बराबर मैच जीते हैं लेकिन मुंबई टीम का हैदराबाद के मैदान में रिकार्ड को देखते हुए यह कहा जा सकता हैं कि यह मैच मुंबई इंडियंस टीम जीतेगी.