नमस्कार दोस्तों, आईपीएल 2023 में 9 अप्रैल रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद वर्सेस पंजाब किंग्स का मैच होने वाला हैं, तो चलिए जानते हैं सनराइजर्स हैदराबाद वर्सेस पंजाब किंग्स का मैच कब है (SRH vs PBKS ka match kab hai) –
सनराइजर्स हैदराबाद वर्सेस पंजाब किंग्स मैच में कौन कौन खिलाड़ी खेलेंगे (SRH vs PBKS match kon kon khiladi khelega)
हैदराबाद टीम के खिलाड़ी –
- मयंक अग्रवाल
- हैरी ब्रूक
- राहुल त्रिपाठी
- एडन मार्क्रम (कप्तान)
- हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर)
- वाशिंगटन सुंदर
- मार्को जेनसन
- भुवनेश्वर कुमार
- मयंक मारकंडे
- उमरान मलिक
- T नटराजन
पंजाब किंग्स टीम के खिलाड़ी –
- शिखर धवन (कप्तान)
- प्रभसिमरन सिंह
- मैथ्यू शार्ट
- जितेश शर्मा(विकेटकीपर)
- शाहरुख खान
- सैम करण
- नाथन एलिस
- मोहित राठी
- हरप्रीत बरार
- राहुल चाहर
- अर्शदीप सिंह
आज के मैच का समय मैदान –
आज हैदराबाद और पंजाब का मैच शाम 7:30 बजे से है.
दिन | 9 अप्रैल, रविवार |
समय | शाम 7:30 बजे |
मैदान | राजीव गाँधी स्टेडियम, हैदराबाद |
आईपीएल में आज का मैच राजीव गाँधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, हैदराबाद में हो रहा हैं.
इस दोनों मैच को आप टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी में और मोबाइल में जिओ सिनेमा पर हिंदी में देख सकते हैं.
हैदराबाद वर्सेस पंजाब के बीच कुल आईपीएल मैच –
कुल मैच | 19 |
हैदराबाद | 13 |
पंजाब | 6 |
हैदराबाद और पंजाब टीम के बीच अबतक कुल 19 मैच हुए हैं, जिसमें 13 मैचों में हैदराबाद ने और 6 मैचो में पंजाब टीम ने जीत हासिल की हैं.
आज का मैच चैनल –
यह मैच स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी चैनल पर दिखाया जाएगा.
चैनल | स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी |
मोबाइल/ऑनलाइन | जिओ सिनेमा |
वहीँ ऑनलाइन मोबाइल और स्मार्टटीवी में जिओ सिनेमा में आएगा.
सवाल-जवाब (FAQ) –
आईपीएल में प्रत्येक टीम 14 - 14 मैच खेलेंगी, आईपीएल 2023 में कुल 70 लीग स्टेज के मैच खेले जायेंगे जिनमे से सभी टीम आईपीएल 2023 में लीग स्टेज के दौरान आपस में कुल 14-14 मैच खेलेंगे, वही 4 मैच ग्रुप के टॉप 4 टीमो के बीच खेला जायेगा, जिनमे से 1 मैच फाइनल मैच होगा.
आईपीएल 2023 को आप मोबाइल में जिओ सिनेमा एप में देख सकते हैं, जिओ सिनेमा में आप जिओ सिम के साथ फ्री में आईपीएल मैच देख सकते हैं. आईपीएल 2023 में प्रत्येक टीम कितने मैच खेलेंगे?
आईपीएल 2023 को मोबाइल में कैसे देखें?
इसे भी पढ़े –
दोस्तों रोजाना क्रिकेट से जुड़ी जानकारी के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर crick hindi को subscribe जरुर करें. धन्यवाद दोस्तों।