नमस्कार दोस्तों, आज 2 अप्रैल दिन रविवार को आईपीएल 2023 में हैदराबाद और राजस्थान टीम के बीच मैच हुवा, तो चलिए जानते हैं सनराइजर्स हैदराबाद vs राजस्थान रॉयल्स का मैच कौन जीता (SRH vs RR ka match kaun jitega) –
सनराइजर्स हैदराबाद vs राजस्थान रॉयल्स का मैच कौन जीता (SRH vs RR ka match kaun jitega)
हैदराबाद और राजस्थान मैच को राजस्थान टीम ने 72 रनों से जीता हैं.
विजेता | राजस्थान, 72 रनों से |
राजस्थान का स्कोर | 203/5 |
हैदराबाद का स्कोर | 131/8 |
आज का के मैच में राजस्थान टीम ने पहले बल्लेबाजी करके 5 विकेट पर 203 रन बनाए.
जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद टीम 8 विकेट पर 131 रन ही बना पाई.
हैदराबाद vs राजस्थान कुल मैच –
कुल आईपीएल मैच | 16 |
हैदराबाद का जीत | 8 |
राजस्थान की जीत | 8 |
हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल में कुल 16 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें हैदराबाद को 8 मैचो में और राजस्थान को भी 8 मैचो में जीत मिली हैं, इसमें दोनों टीम बराबरी पर हैं.
- भविष्यवाणी विजेता – राजस्थान
लेकिन राजस्थान टीम अभी बहुत मजबूत स्थिति हैं में, ऐसे में इस मैच को राजस्थान जीत सकती हैं.
हैदराबाद और राजस्थान मैच समय, मैदान –
2 अप्रैल को पहला मैच दोपहर को सनराईजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स टीम के बीच है.
मैच | हैदराबाद vs राजस्थान |
समय | दोपहर 3:30 बजे |
दिन | 2 अप्रैल, रविवार |
मैदान | राजीव गाँधी स्टेडियम, हैदराबाद |
आज का पहला मैच राजीव गाँधी क्रिकेट स्टेडियम, हैदराबाद मैदान में हैं.
यह मैच दोपहर के 3:30 बजे से खेला जायेगा.
इस दोनों मैच को आप टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी में और मोबाइल में जिओ सिनेमा पर हिंदी में देख सकते हैं.
सवाल-जवाब FAQ –
हैदराबाद टीम के कप्तान भुवनेश्वर कुमार हैं वहीँ विकेटकीपर ग्लेन फिलिप्स हैं, भुवनेश्वर कुमार एक अनुभवी खिलाड़ी हैं, जिन्होंने आईपीएल और भारतीय टीम में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया हैं.
राजस्थान रॉयल्स टीम के कप्तान संजू सैमसन हैं, वहीँ विकेटकीपर भी संजू सैमसन ही हैं, संजू सैमसन लंबे समय से राजस्थान टीम के लिए खेल रहे हैं, संजू सैमसन राजस्थान टीम के विकेटकीपर भी हैं. हैदराबाद टीम के कप्तान और विकेटकीपर कौन हैं?
राजस्थान रॉयल्स टीम के कप्तान और विकेटकीपर कौन हैं?
इसे भी पढ़े –
आज का मैच कौन जीतेगा भविष्यवाणी
दोस्तों जानकारी अच्छी लगी हो तो शेयर जरुर करे और ऐसे ही क्रिकेट प्लेइंग 11 से जुड़ी जानकारियों के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर crick hindi को subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों.