नमस्कार दोस्तों, आज 7 मई दिन रविवार को आईपीएल 2023 में राजस्थान वर्सेस हैदराबाद टीम के बीच मैच खेला जायेगा, तो चलिए जानते हैं सनराइजर्स हैदराबाद vs राजस्थान रॉयल्स के मैच में कौन कौन खिलाड़ी खेलेंगे (SRH vs RR kon kon khiladi khelega) –
सनराइजर्स हैदराबाद vs राजस्थान रॉयल्स के मैच में कौन कौन खिलाड़ी खेलेगा (SRH vs RR kon kon khiladi khelega)
राजस्थान टीम के खिलाड़ी –
- जोस बटलर
- यशश्वी जायसवाल
- संजू सैमसन (कप्तान-कीपर)
- जो रूट
- ध्रुव जुरेल
- शिमरण हेटमायर
- रविचन्द्रन अश्विन
- मुरुगन अश्विन
- संदीप शर्मा
- कुलदीप यादव
- युजवेंद्र चहल
हैदराबाद टीम के खिलाड़ी –
- अभिषेक शर्मा
- राहुल त्रिपाठी
- एडन मार्क्रम (कप्तान)
- हेनरिक क्लासेन(विकेटकीपर)
- ग्लेन फिलिप्स
- अब्दुल सामद
- मार्को यान्सन
- विवरांत शर्मा
- मयंक मारकंडे
- भुवनेश्वर कुमार
- टी नटराजन
राजस्थान vs हैदराबाद मैच, समय और मैदान –
मैच | राजस्थान vs हैदराबाद |
तारीख | 7 मई, रविवार |
समय | शाम 7:30 बजे |
मैदान | सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर |
राजस्थान वर्सेस हैदराबाद का मैच शाम 7:30 बजे से खेला जायेगा.
राजस्थान वर्सेस हैदराबाद मैच जयपुर के सवाई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम में होगा.
सवाई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम, राजस्थान रॉयल्स टीम का घरेलू मैदान हैं.
इस मैच को आप स्टार स्पोर्ट्स1 हिंदी चैनल और मोबाइल में ऑनलाइन जिओ सिनेमा ऐप पर जाकर देख सकते हैं.
सवाल-जवाब FAQ –
हैदराबाद टीम के कप्तान भुवनेश्वर कुमार हैं, भुवनेश्वर कुमार एक अनुभवी खिलाड़ी हैं, जिन्होंने आईपीएल और भारतीय टीम में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया हैं.
राजस्थान रॉयल्स टीम के कप्तान संजू सैमसन हैं, संजू सैमसन लंबे समय से राजस्थान टीम के लिए खेल रहे हैं, संजू सैमसन राजस्थान टीम के विकेटकीपर भी हैं. हैदराबाद टीम के कप्तान कौन हैं?
राजस्थान रॉयल्स टीम के कप्तान कौन हैं?
इसे भी पढ़े –
आज का मैच कौन जीतेगा भविष्यवाणी
दोस्तों जानकारी अच्छी लगी हो तो शेयर जरुर करे और ऐसे ही क्रिकेट प्लेइंग 11 से जुड़ी जानकारियों के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर crick hindi को subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों.
हैदराबाद और राजस्थान मैच समय, मैदान –
2 अप्रैल को पहला मैच दोपहर को सनराईजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स टीम के बीच है.
मैच | हैदराबाद vs राजस्थान |
समय | दोपहर 3:30 बजे |
दिन | 2 अप्रैल, रविवार |
मैदान | राजीव गाँधी स्टेडियम, हैदराबाद |
आज का पहला मैच राजीव गाँधी क्रिकेट स्टेडियम, हैदराबाद मैदान में हैं.
यह मैच दोपहर के 3:30 बजे से खेला जायेगा.
इस दोनों मैच को आप टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी में और मोबाइल में जिओ सिनेमा पर हिंदी में देख सकते हैं.
हैदराबाद vs राजस्थान कुल मैच –
कुल आईपीएल मैच | 16 |
हैदराबाद का जीत | 8 |
राजस्थान की जीत | 8 |
हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल में कुल 16 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें हैदराबाद को 8 मैचो में और राजस्थान को भी 8 मैचो में जीत मिली हैं.