श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम का ऐलान 2023 | Sri Lanka ke khilaf India ki team 2023

नमस्कार दोस्तों, 3 जनवरी से 15 जनवरी के बीच भारत और श्रीलंका के बीच 1 T20 और और 1 वनडे श्रृंखला होने वाली हैं, जिसमें श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया हैं, तो चलिए जानते हैं इसके बारें में (Sri Lanka ke khilaf India ki team 2023) – 

श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम का ऐलान 2023 (Sri Lanka ke khilaf India ki team 2023)

Sri Lanka ke khilaf India ki team

T20 श्रृंखला के लिए भारतीय स्क्वाड – 

खिलाड़ी रोल
हार्दिक पांड्या  कप्तान
सूर्यकुमार यादव  उप-कप्तान
ईशान किशन बल्लेबाज
ऋतुराज गायकवाड़  बल्लेबाज
शुभमन गिल  बल्लेबाज
राहुल त्रिपाठी बल्लेबाज
संजू सैमसन बल्लेबाज
वाशिंगटन सुंदर आलराउंडर
दीपक हुडा  आलराउंडर
अक्षर पटेल  आलराउंडर
युजवेंद्र चहल स्पिन गेंदबाज
अर्शदीप सिंह  तेज गेंदबाज
हर्षल पटेल  स्पिन गेंदबाज
उमरान मालिक  तेज गेंदबाज
शिवम मावी  तेज गेंदबाज
मुकेश कुमार  तेज गेंदबाज

श्रीलंका के साथ होने वाले 3 मैचों की T20 श्रृंखला में भारतीय टीम ने 16 खिलाड़ियों का स्क्वाड बनाया हैं.

जिसमें हार्दिक पांड्या कप्तान और सूर्यकुमार यादव उप-कप्तान हैं.

वहीँ सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी और संजू सैमसन बल्लेबाज हैं.

आलराउंडर के तौर पर हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, दीपक हुडा और अक्षर पटेल हैं.

वहीँ गेंदबाजों में युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, उमरान मालिक, शिवम मावी और मुकेश कुमार मौजूद हैं.

वनडे श्रृंखला के लिए भारतीय स्क्वाड – 

खिलाड़ी रोल
रोहित शर्मा  कप्तान
हार्दिक पांड्या  उप-कप्तान
शुभमन गिल  बल्लेबाज
विराट कोहली  बल्लेबाज
सूर्यकुमार यादव  बल्लेबाज
श्रेयस अय्यर बल्लेबाज
KL राहुल  बल्लेबाज
ईशान किशन बल्लेबाज
अक्षर पटेल  आलराउंडर
वाशिंगटन सुंदर  आलराउंडर
युजवेंद्र चहल  स्पिन गेंदबाज
कुलदीप यादव  स्पिन गेंदबाज
मोहम्मद शमी  तेज गेंदबाज
मोहम्मद सिराज  तेज गेंदबाज
उमरान मालिक  तेज गेंदबाज
अर्शदीप सिंह  तेज गेंदबाज

वनडे श्रृंखला के लिए भारतीय टीम में 16 सदस्यीय टीम की घोषणा की गई हैं.

जिसमें रोहित शर्मा कप्तान और हार्दिक पांड्या उपकप्तान हैं.

बल्लेबाजों में रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, KL राहुल और ईशान किशन शामिल हैं.

आलराउंडर में हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल शामिल हैं.

वहीँ गेंदबाजों में युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मालिक और अर्शदीप सिंह स्क्वाड में शामिल हैं.

T20 श्रृंखला के लिए श्रीलंकन स्क्वाड – 

  • दसुन शनाका – कप्तान
  • वनिंदु हसरंगा – उपकप्तान
  • पथुम निशांका
  • अविष्का फर्नांडो
  • सदीरा समरविक्रमा
  • भानुका राजपक्षा
  • चरिथ असालंका
  • धनंजय डी सिल्वा
  • अशन बंडारा
  • महीश थीकशाना
  • चमिका करुनारत्ने
  • दिलशान मधुशंका
  • कसुन रजिथा
  • दुनिथ वेलेंग
  • प्रमोद मधुसदन 
  • लाहिरू कुमारा 
  • नुवान थुसारा

श्रीलंका के स्क्वाड में दसुन शनाका (कप्तान), वनिंदु हसरंगा, पथुम निशांका, अविष्का फर्नांडो, सदीरा समरविक्रमा, भानुका राजपक्षा, चरिथ असालंका, धनंजय डी सिल्वा, अशन बंडारा, महीश थीकशाना, चमिका करुनारत्ने, दिलशान मधुशंका, कसुन रजिथा, दुनिथ वेलेंग, प्रमोद मधुसदन, लाहिरू कुमारा और नुवान थुसारा शामिल हैं.

इसे भी पढ़े – 

आज किसका मैच है

आज का मैच कौन से चैनल पर आएगा

आज का मैच कितने बजे से हैं

कल का मैच कौन जीता

आज का मैच कौन जीतेगा भविष्यवाणी

क्रिकेट में सभी मैच कहाँ-कहाँ होंगी जानने के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर subscribe जरुर करे और जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करे, धन्यवाद दोस्तों।