सेंट जॉर्ज पार्क स्टेडियम पिच रिपोर्ट | St George’s Park Gqeberha pitch report in hindi

नमस्कार दोस्तों, सेंट जॉर्ज पार्क स्टेडियम जीकेबरहा स्टेडियम साउथ अफ्रीका का दुसरा सबसे बेहतरीन स्टेडियम हैं, इस स्टेडियम में भी बहुत सारें अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले जाते हैं, तो चलिए जानते हैं सेंट जॉर्ज पार्क स्टेडियम पिच रिपोर्ट के बारें में (St George’s Park Gqeberha pitch report in hindi) – 

सेंट जॉर्ज पार्क स्टेडियम पिच रिपोर्ट (St George’s Park Gqeberha pitch report in hindi)

St George's Park Gqeberha pitch report in hindi

आज का मैच सेंट जॉर्ज पार्क स्टेडियम साउथ अफ्रीका में होगा.

सेंट जॉर्ज पार्क स्टेडियम की पिच एक धीमी पिच हैं, इस पिच में स्पिन गेंदबाजो को बहुत ज्यादा मदद मिलती हैं, वहीँ बल्लेबाजो को इस मैदान में बल्लेबाजी करने में परेशानी का सामना करना पड़ता हैं.

  • अनुकुल – स्पिन गेंदबाज

इस मैदान की पिच में तेज गेंदबाजों को नई गेंदों में गेंदबाजी करने में बहुत मदद मिलती हैं, लेकिन गेंद पुरानी होने के साथ परेशानी होती हैं.

वहीँ शाम को ओस गिरने की वजह से इस मैदान रन चेस करना ज्यादा अच्छा विकल्प रहता है.

सेंट जॉर्ज पार्क स्टेडियम जीकेबरहा मौसम – 

बारिश  1%
अधिकतम तापमान 17°C
न्यूनतम तापमान 13°C

आज सेंट जॉर्ज पार्क स्टेडियम जीकेबरहा मौसम अच्छा रहेगा, बारिश होने की संभावना सिर्फ 1% हैं.

वहीँ दिन में अधिकतम तापमान 17°C रहेगा और रात में न्यूनतम तापमान 13°C रहेगा.

इस मैदान में कुल वनडे मैच – 

कुल वनडे मैच  42 
पहले बल्लेबाजी पर जीत 20
पहले गेंदबाजी पर जीत 21
बेनतीजा 1

इस मैदान में कुल 42 वनडे खेले गए हैं, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को 20 मैचों में और पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को 21 मैचो में जीत हासिल हुई हैं, वहीँ 1 मैच बेनतीजा था.

इस मैदान में वनडे में सबसे बड़ा स्कोर – 

  • स्कोर   – 335/6
  • टीम     – पाकिस्तान
  • विरोधी – साउथ अफ्रीका

इस मैदान में वनडे में सबसे बड़ा स्कोर 335 रनों का हैं, जिसे पाकिस्तान टीम ने साउथ अफ्रीका टीम के खिलाफ साल 2002 में बनाया था.

इस मैदान में कुल T20 मैच – 

कुल T20 मैच  8
पहले बल्लेबाजी पर जीत 4
पहले गेंदबाजी पर जीत 4

इस मैदान में T20 में कुल 8 मैच खेले गए हैं, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को 4 मैचों में और पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को भी 4 मैचो में जीत हासिल हुई हैं.

इस मैदान में T20 में सबसे बड़ा स्कोर –

  • स्कोर   – 179/6
  • टीम     – साउथ अफ्रीका
  • विरोधी – न्यूजीलैंड

इस मैदान में T20 मैच में सबसे बड़ा स्कोर 179 रनों का हैं, जिसे साउथ अफ्रीका टीम ने न्यूजीलैंड टीम के खिलाफ साल 2012 में बनाया था.

इस मैदान में कुल टेस्ट मैच – 

कुल टेस्ट मैच  32
पहले बल्लेबाजी पर जीत 14
पहले गेंदबाजी पर जीत 13
ड्रा/रद्द 6

इस मैदान में टेस्ट में कुल 32 मैच खेले गए हैं, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को 14 मैचों में और पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को भी 13 मैचो में जीत हासिल हुई हैं.

इस मैदान में टेस्ट में सबसे बड़ा स्कोर –

  • स्कोर   – 549/7
  • टीम     – ऑस्ट्रेलिया
  • विरोधी – साउथ अफ्रीका

इस मैदान में टेस्ट मैच में सबसे बड़ा स्कोर 549 रनों का हैं, जिसे ऑस्ट्रेलिया टीम ने साउथ अफ्रीका टीम के खिलाफ साल 1950 में बनाया था.

सवाल-जवाब FAQ – 

सेंट जॉर्ज पार्क स्टेडियम जीकेबरहा कहाँ स्थित हैं?

सेंट जॉर्ज पार्क स्टेडियम जीकेबरहा साउथ अफ्रीका में स्थित हैं, यह स्टेडियम साउथ अफ्रीका के दक्षिण में समुद्र के किनारे स्थित हैं, जीकेबरहा बहुत ही खुबसूरत शहर हैं, जो एक पर्यटन का केंद्र हैं.

सेंट जॉर्ज पार्क स्टेडियम जीकेबरहा बल्लेबाजी के लिए हैं या गेंदबाजी के लिए?

सेंट जॉर्ज पार्क स्टेडियम गेंदबाजी के लिए बहुत अच्छी हैं, इस मैदान में तेज गेंदबाजो को बहुत मदद मिलता हैं, वहीँ बल्लेबाजो को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता हैं.

इसे भी पढ़े –

आज का मैच कौन से चैनल पर आएगा

आज का मैच कहाँ हो रहा हैं

आज का मैच कितने बजे से है

आज किसका मैच है

कल का मैच कौन जीता

आज का मैच कौन जीतेगा भविष्यवाणी

दोस्तों अगर जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरुर करे और ऐसे ही लगातार IPL में मैदानों के पिच की जानकारी के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों.