सनराइजर्स हैदराबाद खिलाड़ी 2023 लिस्ट | Sunrisers Hyderabad khiladi list IPL 2023

नमस्कार दोस्तों, आईपीएल टीम सनराईजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2023 के लिए अपनी टीम के खिलाडियों की घोषणा कर दी हैं, हैदराबाद की टीम ने इस बार अपने स्क्वाड में कुल 25 खिलाडियों को शामिल किया हैं, आज इस आर्टिकल में जानेंगे सनराइजर्स हैदराबाद खिलाड़ी 2023 लिस्ट (Sunrisers Hyderabad khiladi list IPL 2023) –

सनराइजर्स हैदराबाद खिलाड़ी 2023 लिस्ट (Sunrisers Hyderabad khiladi list IPL 2023)

सनराइजर्स हैदराबाद खिलाड़ी 2023 लिस्ट

सनराईजर्स हैदराबाद टीम जो कि आईपीएल 2016 की विजेता टीम भी हैं ने आईपीएल 2023 के लिए अपने 25 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी हैं.

हैदराबाद टीम की इस 25 खिलाडियों के स्क्वाड में 12 खिलाडी पिछले साल के रिटेन किये हुए हैं तो वही 13 खिलाडी को हैदराबाद की टीम ने दिसम्बर में हुए मिनी नीलामी में बोली लगाकर शामिल किया हैं.

सनराईजर्स हैदराबाद टीम के इस 25 खिलाडियों में 17 खिलाडी भारतीय हैं और 8 खिलाडी विदेशी हैं.

आईपीएल 2023 के लिए दिसम्बर में जो मिनी नीलामी की गई थी उससे हैदराबाद टीम में शामिल खिलाडियों के नाम इस प्रकार हैं –

  • विदेशी खिलाडी   – 1. हैरी ब्रूक(इंग्लैण्ड) 2. आदिल रशीद(इंग्लैण्ड) 3. हेनरिक क्लासेंन(दक्षिण अफ्रीका) 4. अकील हुसैन(वेस्टइंडीज़)
  • भारतीय खिलाडी – 1. मयंक अग्रवाल 2. मयंक मारकंडे 3. विव्रांत शर्मा 4. सामर्थ व्यास 5. संवीर सिंह 6. उपेन्द्र यादव 7. मयंक डागर 8. नितीश कुमार रेड्डी 9. अनमोलप्रीत सिंह

सनराईजर्स हैदराबाद टीम के 25 सदस्यीय खिलाडियों की सूची, टीम में उनके रोल और प्राइस को नीचे टेबल के माध्यम से बताया गया हैं –

खिलाडी रोल
एडन मार्क्रम बल्लेबाज (कप्तान)
मयंक अग्रवाल बल्लेबाज
राहुल त्रिपाठी बल्लेबाज
हैरी ब्रूक बल्लेबाज
अनमोलप्रीत सिंह बल्लेबाज
अभिषेक शर्मा आलराउंडर
अब्दुल समद आलराउंडर
वाशिंगटन सुंदर आलराउंडर
मार्को जैन्सन आलराउंडर
विव्रांत शर्मा आलराउंडर
समर्थ व्यास आलराउंडर
संवीर सिंह आलराउंडर
मयंक डागर आलराउंडर
ग्लेन फिलिप्स विकेटकीपर
हेनरिच क्लासेंन विकेटकीपर
उपेन्द्र यादव विकेटकीपर
नितीश कुमार रेड्डी विकेटकीपर
भुवनेश्वर कुमार गेंदबाज
उमरान मलिक गेंदबाज
कार्तिक त्यागी गेंदबाज
फज़ल हक फारुकी गेंदबाज
टी नटराजन गेंदबाज
आदिल रशीद गेंदबाज
मयंक मारकंडे गेंदबाज
अकील हुसैन गेंदबाज

1. एडन मार्क्रम –

सनराईजर्स हैदराबाद की टीम ने आईपीएल 2023 के लिए दक्षिण अफ़्रीकी बल्लेबाज एडन मार्क्रम को टीम का कप्तान बनाया हैं, मार्क्रम दाये हाथ के मिडिलआर्डर बल्लेबाज हैं जो अपने विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं.

एडन मार्क्रम को सनराईजर्स हैदराबाद टीम ने पिछले साल के मेगा नीलामी में 2.60 करोड़ रुपये की बड़ी बोली के साथ अपने टीम में शामिल किया था और साल 2023 में मार्क्रम को टीम का कप्तान नियुक्त किया हैं.

2. मयंक अग्रवाल –

मयंक अग्रवाल दाये हाथ का ओपनर बल्लेबाज हैं जिसे हैदराबाद टीम ने दिसम्बर 2022 में हुए आईपीएल के मिनी नीलामी में 8.25 करोड़ रुपये की सबसे बड़ी बोली लगाते हुए टीम में शामिल किया हैं.

3. राहुल त्रिपाठी –

राहुल त्रिपाठी भारतीय क्रिकेट में दाये हाथ का एक होनहार बल्लेबाज हैं, जिसे हैदराबाद की टीम ने आईपीएल 2023 के लिए अपने टीम में रिटेन रखा हैं, पिछले आईपीएल के ऑक्सन में राहत त्रिपाठी को हैदराबाद की टीम ने 8.50 करोड़ रुपये में ख़रीदा था.

4. अब्दुल समद –

रणजी क्रिकेट का एक और होनहार बल्लेबाज अब्दुल समद दाये हाथ का एक विस्फोटक बल्लेबाज हैं, हैदराबाद टीम ने पिछले बार के मेगा ऑक्सन ने समद को 4 करोड़ रुपये की बोली लगाकर टीम में शामिल किया था.

आईपीएल 2023 के लिए हैदराबाद टीम ने अब्दुल समद को टीम में रिटेन रखा हैं, अब्दुल समद बल्लेबाजी के साथ साथ पार्ट टाइम गेंदबाजी भी कर लेते हैं.

5. अभिषेक शर्मा –

अभिषेक शर्मा बाये हाथ के आलराउंडर हैं जो बल्लेबाजी के साथ साथ स्पिन गेंदबाजी करने के लिए भी जाने जाते हैं, अभिषेक शर्मा को हैदराबाद टीम ने पिछले साल के मेगा ऑक्सन में 6.50 करोड़ रुपये में खरीदते हुए टीम में शामिल किया था और इस साल भी उसे टीम ने रिटेन रखा हैं.

6. ग्लेन फिलिप्स –

ग्लेन फिलिप्स मूल रूप से न्यूजीलैंड के खिलाडी हैं, और वह दाये हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज हैं, ग्लेन फिलिप्स हैदराबाद टीम में आईपीएल 2023 के लिए रिटेन किये गए खिलाडियों में शामिल हैं.

पिछले मेगा नीलामी में ग्लेन फिलिप्स को सनराईजर्स हैदराबाद टीम ने 1.50 करोड़ रुपये में ख़रीदा था.

7. उमरान मलिक –

भारतीय क्रिकेट टीम का सबसे तेज गेंदबाज उमरान मलिक का नाम भी सनराईजर्स हैदराबाद टीम में रिटेन किये गए खिलाडियों में शामिल हैं, हैदराबाद ने पिछले मेगा ऑक्सन में उमरान मलिक को 4 करोड़ रुपये में ख़रीदा था.

उमरान मलिक दाये हाथ के भारतीय तेज गेंदबाज हैं, जो अपनी गेंदबाजी में तेज रफ़्तार के लिए जाने जाते हैं.

8. फजल हक फारुकी –

फजल हक फारुकी दाये हाथ के तेज गेंदबाज हैं, और वे मूल रूप से अफगानिस्तान के खिलाडी हैं, फारुकी को हैदराबाद टीम ने आईपीएल 2023 के लिए 50 लाख रुपये के साथ रिटेन रखा हैं.

9. कार्तिक त्यागी –

भारतीय टीम में अंडर 19 टीम के सदस्य रहे दाये हाथ के तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी को हैदराबाद टीम ने आईपीएल 2023 के लिए 4 करोड़ रुपये के साथ रिटेन रखा हैं.

10. टी नटराजन –

बाये हाथ के तेज गेंदबाज टी नटराजन का नाम हैदराबाद टीम में रिटेन खिलाडियों की सूची में शामिल हैं, हैदराबाद टीम ने उन्हें 4 करोड़ रुपये के साथ रिटेन किया हैं.

11. भुवनेश्वर कुमार –

भारतीय क्रिकेट के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार भी हैदराबाद टीम में रिटेन खिलाडियों की सूची में शामिल हैं, भुवनेश्वर कुमार दाये हाथ के तेज गेंदबाज हैं और उन्हें हैदरबाद टीम ने 4.20 करोड़ रुपये के साथ रिटेन किया हैं.

12. मार्को जैनसन –

दक्षिण अफ्रीका के दाये हाथ के तेज गेंदबाज और आलराउंडर खिलाडी मार्को जैनसन हैदराबाद टीम में 4.20 करोड़ रुपये के साथ रिटेन खिलाडियों में शामिल हैं.

13. वाशिंगटन सुंदर –

भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल दाये हाथ के स्पिन गेंदबाज और बल्लेबाज जो टीम में मुख्यत: आलराउंडर की भूमिका निभाते हैं का नाम भी हैदराबाद टीम में रिटेन किये गए खिलाडियों में शामिल हैं, हैदराबाद टीम ने सुंदर को 8.75 करोड़ रुपये के साथ टीम में रिटेन रखा हैं.

14. हैरी ब्रूक –

हैरी ब्रूक इंग्लैण्ड टीम के दाये हाथ के एक विस्फोटक बल्लेबाज हैं, जिन्हें हैदराबाद की टीम ने दिसम्बर में हुए मिनी ऑक्सन में 13.25 करोड़ रुपये की बड़ी बोली लगाकर टीम में शामिल किया हैं.

15. हेनरिच क्लासेंन –

दक्षिण अफ्रीका के एक और खिलाडी हेनरिच क्लासेंन जो दाये हाथ के एक विकेटकीपर बल्लेबाज हैं, क्लासेंन को सनराईजर्स हैदराबाद टीम ने दिसम्बर में हुए मिनी ऑक्सन में 5.25 करोड़ रुपये की बोली के साथ टीम में शामिल किया हैं.

16. आदिल रशीद –

आदिल रशीद दाये हाथ के स्पिन गेंदबाज हैं जो मूल रूप से इंग्लैण्ड केखिलाडी हैं, आदिल रशीद को हैदराबाद टीम ने मिनी ऑक्सन के जरिये 2 करोड़ रुपये की बोली के साथ टीम में शामिल किया हैं.

17. मयंक मारकंडे –

मयंक मारकंडे रणजी क्रिकेट के दाये हाथ के स्पिन गेंदबाज हैं जिसे हैदरबाद टीम ने मिनी ऑक्सन में 50 लाख रुपये की बोली लगाकर टीम में शामिल किया हैं.

18. विव्रांत शर्मा –

विव्रांत शर्मा रणजी क्रिकेट में आलराउंडर खिलाडी हैं, जिसे हैदरबाद ने दिसम्बर में हुए मिनी नीलामी के जरिये 2.60 करोड़ रुपये की बड़ी बोली लगाते हुए टीम के साथ जोड़ा हैं.

19. समर्थ व्यास –

समर्थ व्यास भी रणजी क्रिकेट में आलराउंडर खिलाडी हैं जिसे मिनी ऑक्सन में हैदराबाद टीम ने 20 लाख रुपये की बोली के साथ टीम में शामिल किया हैं.

20. संवीर सिंह –

संवीर सिंह रणजी क्रिकेट के आलराउंडर हैं जिसे हैदराबाद टीम ने मिनी ऑक्सन में 20 लाख रुपये देकर ख़रीदा हैं.

21. उपेन्द्र यादव –

उपेन्द्र यादव रणजी क्रिकेट के विकेटकीपर बल्लेबाज हैं जिसे मिनी ऑक्सन में हैदरबाद टीम ने 25 लाख रुपये की बोली लगाकर टीम में शामिल किया हैं.

22. मयंक डागर –

मयंक डागर रणजी क्रिकेट में एक आलराउंडर खिलाडी हैं, हैदरबाद टीम ने मयंक डागर को 1.8 करोड़ रुपये की बड़ी बोली के साथ टीम में शामिल किया हैं.

23. नितेश कुमार रेड्डी –

नितेश कुमार रेड्डी रणजी क्रिकेट में एक विकेटकीपर बल्लेबाज हैं और सनराईजर्स हैदराबाद टीम ने मिनी ऑक्सन में नितेश कुमार रेड्डी को 20 लाख रुपये की बोली के साथ टीम में जोड़ा हैं.

24. अकील हुसैन –

अकील हुसैन वेस्टइंडीज़ क्रिकेट टीम में बाये हाथ के स्पिन गेंदबाज हैं जो निचले क्रम में आकर बल्लेबाजी करना भी जानते हैं, अकील हुसैन को दिसम्बर के मिनी ऑक्सन में सनराईजर्स हैदराबाद टीम ने 1 करोड़ रुपये की बोली के साथ टीम में शामिल किया हैं.

25. अनमोल प्रीत सिंह –

अनमोल प्रीत सिंह भारतीय रणजी क्रिकेट के बल्लेबाज हैं जो दाये हाथ के मध्यक्रम के बल्लेबाज हैं, अनमोल प्रीत सिंह को सनराईजर्स हैदरबाद टीम ने मिनी ऑक्सन में 20 लाख रुपये की बोली लगाकर टीम में शामिल किया हैं.

सवाल-जवाब (FAQ) –

सनराईजर्स हैदराबाद टीम का कप्तान कौन हैं?

आईपीएल 2023 के लिए सनराईजर्स हैदराबाद टीम ने टीम का कप्तान एडन मार्क्रम को बनाया हैं, एडन मार्क्रम दक्षिण अफ्रीका के खिलाडी हैं जो दाये हाथ के मिडिल आर्डर के विस्फोटक बल्लेबाज हैं, मार्क्रम को हैदराबाद की टीम ने पिछले आईपीएल मेगा ऑक्सन में 2.60 करोड़ रुपये की बोली के साथ टीम में शामिल किया था और इस साल उन्हें टीम का कप्तान नियुक्त किया हैं.

सनराईजर्स हैदराबाद टीम में सबसे महंगा खिलाडी कौन हैं?

इंग्लैण्ड के युवा और दाये हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज हैरी ब्रूक सनराइजर्स हैदराबाद टीम में शामिल सबसे महंगा खिलाडी हैं, हैरी ब्रूक को हैदराबाद टीम ने दिसम्बर में आयोजीय मिनी नीलामी में 13.25 करोड़ रुपये की सबसे बड़ी बोली लगाकर टीम में शामिल किया हैं, हैरी ब्रूक दिसम्बर में हुए मिनी ऑक्सन में बिकने वाले टॉप 5 सबसे महंगे खिलाडियों में शामिल हैं.

इसे भी पढ़े –

IPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

IPL में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज

IPL में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज

दोस्तों जानकारी अच्छी लगी हो तो इस आर्टिकल को शेयर जरुर करे और क्रिकेट से जुड़े रिकॉर्ड और जानकारियों के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर crick hindi को subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों।