नमस्कार दोस्तों, T20 मैचों में शतक लगा पाना किसी भी बल्लेबाज के लिए बहुत ही मुश्किल होता है, तो चलिए जानते है, T20 में सबसे तेज शतक लगाने वाले (t20 me sabse tej 100) टॉप 10 बल्लेबाजों के बारे में –
T20 में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज | T20 me sabse tej 100
T20 फार्मेट में बल्लेबाजों के पास रन बनाने के लिए बहुत ही कम ओवर होते है, लेकिन विश्व में ऐसे कई बल्लेबाज है, जिन्होंने T20 जैसे सीमित ओवरों वाले मैचों में ही बेहतरीन बल्लेबाजी की और सबसे तेज शतक लगाया हैं –
खिलाड़ी | टीम | गेंद | विरोधी | तारीख |
रोहित शर्मा | भारत | 35 | श्रीलंका | 22 दिसम्बर 2017 |
डेविड मिलर | दक्षिण अफ्रीका | 35 | बांग्लादेश | 29 अक्टूबर 2017 |
हज़रतुल्लाह जजई | अफगानिस्तान | 42 | आयरलैंड | 23 फरवरी 2019 |
लियम लिविंगस्टन | इंग्लैंड | 42 | पाकिस्तान | 17 जुलाई 2021 |
रिचर्ड लेवी | दक्षिण अफ्रीका | 45 | न्यूजीलैंड | 19 फरवरी 2012 |
फाफ डू फ्लेसिस | दक्षिण अफ्रीका | 46 | वेस्टइंडीज़ | 11 जनवरी 2015 |
KL राहुल | भारत | 46 | वेस्टइंडीज़ | 27 अगस्त 2016 |
ग्लेन फिलिप्स | न्यूजीलैंड | 46 | वेस्टइंडीज़ | 29 नवंबर 2020 |
डेविड मिलर | दक्षिण अफ्रीका | 46 | भारत | 2 अक्टूबर 2022 |
आरोन फिंच | आस्ट्रेलिया | 47 | इंग्लैंड | 29 अगस्त 2013 |
क्रिस गेल | वेस्टइंडीज़ | 47 | इंग्लैंड | 16 मार्च 2016 |
कॉलिन मुनरो | न्यूजीलैंड | 47 | वेस्टइंडीज़ | 3 जनवरी 2018 |
एविन लुईस | वेट्सइंडीज़ | 48 | भारत | 27 अगस्त 2016 |
#1. रोहित शर्मा –
पूरे विश्व में हिटमैन के नाम से मशहूर, भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 22 दिसंबर 2017 को इंदौर के मैदान में श्रीलंका के खिलाफ हो रहे T20 मैच में सिर्फ 35 गेंदों में ही अपना शतक पूरा कर लिया था.
इस मुकाबले में शर्मा ने सिर्फ 43 गेंदों में ही 12 चौके और 10 छक्के लगाकर 118 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी.
- बल्लेबाज – रोहित शर्मा
- टीम – भारत
- तारीख – 22 दिसंबर 2017
- विरोधी – श्रीलंका
- गेंद – 35
रोहित शर्मा के इस बेहतरीन पारी की बदौलत भारतीय क्रिकेट टीम ने सिर्फ 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 260 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था.
जवाब में श्रीलंका की पूरी टीम 17.2 ओवर में 172 रन बनाकर आउट हो गई थी और इंडिया ने यह मैच 88 रनों से जीत लिया था.
#2. डेविड मिलर – 35
दक्षिण अफ्रीका के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक डेविड मिलर ने भी 29 अक्टूबर 2017 को बांग्लादेश के खिलाफ सिर्फ 35 गेंदों में ही अपना शतक पूरा कर लिया था.
इस मैच में मिलर ने सिर्फ 36 गेंदों में 7 चौके और 9 छक्के लगाकर 101 रन बनाए थे, इस T20 मैच को दक्षिण अफ्रीका ने 83 रनों से जीत लिया था.
- बल्लेबाज – डेविड मिलर
- टीम – दक्षिण अफ्रीका
- तारीख – 29 अक्टूबर 2017
- विरोधी – बांग्लादेश
- गेंद – 35
इस तरह से रोहित शर्मा और डेविड मिलर ही ऐसे 2 दिग्गज बल्लेबाज है, जिन्होंने T20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सिर्फ 35-35 गेंदों में अपने शतक पूरे किए है.
#3. हज़रतुल्लाह ज़ज़ई –
अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज हज़रतुल्लाह ज़ज़ई ने 23 फरवरी 2019 को देहरादून के मैदान में आयरलैंड के खिलाफ सिर्फ 42 गेंदों में ही अपना शतक पूरा कर लिया था.
हज़रतुल्लाह ने इस मैच में सिर्फ 61 गेंदों में 11 चौके और 16 छक्के लगाकर कुल 162 रन बनाए थे, इस मैच में अफगानिस्तान की टीम ने सिर्फ 3 विकेट खोकर 278 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था.
- बल्लेबाज – हज़रतुल्लाह ज़ज़ई
- टीम – अफगानिस्तान
- तारीख – 23 फरवरी 2019
- विरोधी – आयरलैंड
- गेंद – 42
जवाब में आयरलैंड की टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर सिर्फ 194 रन ही बना पाई और अफगानिस्तान ने यह मैच 84 रनों से जीत लिया था.
#4. लियाम लिविंगस्टोन –
चौथे स्थान पर इंग्लैंड टीम के बेहतरीन युवा बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन हैं.
लियाम लिविंगस्टोन ने 16 जुलाई 2021 को नॉटिंघम के मैदान में पाकिस्तान के साथ हुए टी-20 मुकाबले में सिर्फ 42 गेंदों में ही अपना शतक पूरा कर लिया था.
- बल्लेबाज – लियाम लिविंगस्टोन
- टीम – इंग्लैंड
- तारीख – 16 जुलाई 2021
- विरोधी – पाकिस्तान
- गेंद – 42
इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करके 6 विकेट पर 232 रन बनाए, जवाब में इंग्लैंड 19.2 ओवर में 201 रन बनाकर आलआउट हो गई थी, लिविंगस्टोन ने इस मैच में 43 गेंदों में 9 छक्के और 6 चौके लगाकर 103 रन बनाए थे.
#5. रिचर्ड लेवी –
दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज रिचर्ड लेवी ने 19 फरवरी 2012 को हैमिल्टन के मैदान में न्यूजीलैंड के खिलाफ सिर्फ 45 गेंदों का सामना करके ही अपना शतक पूरा कर लिया था.
- बल्लेबाज – रिचर्ड लेवी
- टीम – दक्षिण अफ्रीका
- तारीख – 19 फरवरी 2012
- विरोधी – न्यूजीलैंड
- गेंद – 45
इस मैच में रिचर्ड ने सिर्फ 51 गेंदे खेलकर 5 चौके और 13 छक्के लगाकर कुल 117 रन बनाए थे.
#6. फाफ डू प्लेसी –
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाजों में से एक फाफ डू प्लेसी ने भी वेस्टइंडीज के खिलाफ जोहांसबर्ग के मैदान में 11 जनवरी 2015 को सिर्फ 46 गेंदों में ही अपना शतक पूरा कर लिया था.
- बल्लेबाज – फाफ डू प्लेसी
- टीम – दक्षिण अफ्रीका
- तारीख – 11 जनवरी 2015
- विरोधी – वेस्टइंडीज
- गेंद – 46
इस मैच में फाफ डू प्लेसी ने सिर्फ 56 गेंदों में 11 चौके और 5 छक्के लगाकर 119 रन बनाए थे, डू प्लेसी के इस बेहतरीन पारी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 7 विकेट खोकर 231 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था.
जवाब में वेस्टइंडीज ने 19.2 ओवर में सिर्फ 2 विकेट खोकर 236 रन बना लिए थे.
#7. केएल राहुल –
भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने 27 अगस्त 2016 को लॉडरहिल के मैदान में भारतीय टीम और वेस्टइंडीज के बीच हुए T20 मुकाबले में सिर्फ 46 गेंदों में ही अपना शतक पूरा कर लिया था.
- बल्लेबाज – केएल राहुल
- टीम – भारत
- तारीख – 27 अगस्त 2016
- विरोधी – वेस्टइंडीज
- गेंद – 46
इस मैच में राहुल ने सिर्फ 51 गेंदो में 12 चौके और 5 छक्के लगाकर 110 रनों की लाजवाब पारी खेली थी.
#8.ग्लेन फिलिप्स –
न्यूजीलैंड टीम के बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स इस लिस्ट में आठवे स्थान पर हैं.
- बल्लेबाज – ग्लेन फिलिप्स
- टीम – न्यूजीलैंड
- तारीख – 29/11/20
- विरोधी – वेस्टइंडीज़
- गेंद – 46
ग्लेन फिलिप्स ने 29 नवंबर 2020 को वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेले गए मुकाबले में मात्र 46 गेंदों पर अपना शतक बनाया था, जो T20 क्रिकेट में 8वा सबसे तेज शतक हैं.
ग्लेन फिलिप्स ने इस मैच में 51 गेंदों पर 108 रन की पारी खेली थी, इस पारी के दौरान फिलिप्स ने 10 चौके और 8 छक्के लगाये थे.
#9. डेविड मिलर –
दक्षिण अफ्रीका टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज डेविड मिलर ने 2 अक्टूबर 2022 को भारत के खिलाफ खेले गए मुकाबले में मात्र 46 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया था, जी T20 क्रिकेट का 9वा सबसे तेज शतक हैं.
- बल्लेबाज – डेविड मिलर
- टीम – दक्षिण अफ्रीका
- तारीख – 2/10/2022
- विरोधी -भारत
- गेंद – 46
डेविड मिलर ने अबतक अपने T20 करियर में 111 मैचो के 96 पारियों में 2147 रन बनाये हैं, इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 6 अर्धशतक भी बनाये हैं.
#10. आरोन फिंच –
आस्ट्रेलिया के नंबर एक बल्लेबाज आरोन फिंच ने 29 अगस्त 2013 को इंग्लैंड के खिलाफ साउथैम्पटन के मैदान में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए, सिर्फ 47 गेंदों में ही अपना शतक पूरा कर लिया था.
- बल्लेबाज – आरोन फिंच
- टीम – आस्ट्रेलिया
- तारीख – 29 अगस्त 2013
- विरोधी – इंग्लैंड
- गेंद – 47
इस मैच में फिंच ने सिर्फ 63 गेंदों में 11 चौके और 14 छक्के लगाकर 156 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी, फिंच के बेहतरीन बल्लेबाजी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के सामने 6 विकेट खोकर सिर्फ 20 ओवर में 248 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था.
जवाब में इंग्लैंड की टीम 20 ओवर में 209 रन ही बना पाई और ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच 39 रनों से जीत लिया था.
#11. क्रिस गेल –
विश्व के बेहतरीन खिलाड़ियों मे से एक, वेस्टइंडीज के बल्लेबाज क्रिस गेल ने 16 मार्च 2016 को मुंबई के मैदान मे, वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच हुए T20 मुक़ाबले मे, सिर्फ 47 गेंदों मे ही अपना शतक पूरा कर लिया था.
- बल्लेबाज – क्रिस गेल
- टीम – वेस्टइंडीज
- तारीख – 16 मार्च 2016
- विरोधी – इंग्लैंड
- गेंद – 47
इस मैच मे गेल ने कुल 5 चौके और 11 छक्के लगाकर 100 रन बनाए थे।
#12. कॉलिन मुनरो –
न्यूजीलैंड के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक कॉलिन मुनरो ने 3 जनवरी 2018 को वेस्टइंडीज के खिलाफ माउंट मौंगानुई के मैदान में खेले गए टी-20 मैच में सिर्फ 47 गेंदों में ही अपने शतक पूरे कर लिए थे.
- बल्लेबाज – कॉलिन मुनरो
- टीम – न्यूजीलैंड
- तारीख – 3 जनवरी 2018
- विरोधी – वेस्टइंडीज
- गेंद – 47
इस मैच में मुनरो ने 53 गेंदों का सामना करके 3 चौके और 10 छक्के लगाए थे और कुल 104 रन बनाए थे, इस मैच को न्यूजीलैंड ने 119 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया था।
#13. एविन लुईस –
वेस्टइंडीज के बेहतरीन बल्लेबाज एविन लुईस ने 27 अगस्त 2016 को लॉडरहिल के मैदान में भारतीय टीम के खिलाफ सिर्फ 48 गेंदों में शतक बना दिए थे.
- बल्लेबाज – एविन लुईस
- टीम – वेस्टइंडीज
- तारीख – 27 अगस्त 2016
- विरोधी – भारत
- गेंद – 48
इस मैच में एविन लुईस ने 204.08 के स्ट्राइक रेट से 5 चौके और 9 छक्के लगाकर शतक बनाया था, लुईस की इस बेहतरीन पारी की बदौलत वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 245 रनों का विशाल स्कोर बना पाई थी.
जवाब में भारतीय टीम 20 ओवर मे 4 विकेट खोकर सिर्फ 244 रन ही बना पाई और वेस्टइंडीज ने यह मैच सिर्फ 1 रन से जीत लिया था।
T20 में सबसे तेज शतक किसके नाम है | t20 me sabse tej 100
- रोहित शर्मा – 35
- डेविड मिलर – 35
- हज़रतुल्लाह ज़ज़ई – 42
- लियाम लिविंगस्टोन – 42
- रिचर्ड लेवी – 45
- फाफ डू प्लेसी – 46
- केएल राहुल – 46
- ग्लेन फिलिप्स – 46
- डेविड मिलर – 46
- आरोन फिंच – 47
- क्रिस गेल – 47
- कॉलिन मुनरो – 47
- एविन लुईस – 48
दोस्तों ये थे T20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सबसे तेज शतक लगाने वाले(t20 me sabse tej 100) टॉप 10 बल्लेबाजो की लिस्ट, क्रिकेट से जुड़ी ज्यादा से ज्यादा जानकारी के लिए crick hindi पर बने रहे, धन्यवाद दोस्तों।
इसे भी पढ़े –
T20 में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज
T20 में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज
T20 में एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
सबसे ज्यादा बार आईपीएल जीतने वाली टीम