T20 में सबसे तेज शतक लगाने वाले टॉप-10 बल्लेबाज | T20 me sabse tej 100 | T20 में सबसे तेज शतक किसके नाम है

नमस्कार दोस्तों, T20 मैचों में शतक लगा पाना किसी भी बल्लेबाज के लिए बहुत ही मुश्किल होता है, तो चलिए जानते है, T20 में सबसे तेज शतक लगाने वाले (t20 me sabse tej 100) टॉप 10 बल्लेबाजों के बारे में – 

T20 में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज | T20 me sabse tej 100 

T20 फार्मेट में बल्लेबाजों के पास रन बनाने के लिए बहुत ही कम ओवर होते है, लेकिन विश्व में ऐसे कई बल्लेबाज है, जिन्होंने T20 जैसे सीमित ओवरों वाले मैचों में ही बेहतरीन बल्लेबाजी की और सबसे तेज शतक लगाया हैं – 

खिलाड़ी टीम गेंद विरोधी तारीख
रोहित शर्मा भारत 35 श्रीलंका 22 दिसम्बर 2017
डेविड मिलर दक्षिण अफ्रीका 35 बांग्लादेश 29 अक्टूबर 2017
जोन्सन चार्ल्स वेस्टइंडीज 39 दक्षिण अफ्रीका 26 मार्च 2023
हज़रतुल्लाह जजई अफगानिस्तान 42 आयरलैंड 23 फरवरी 2019
लियम लिविंगस्टन इंग्लैंड 42 पाकिस्तान 17 जुलाई 2021
क्विंटन डिकोक दक्षिण अफ्रीका 43 वेस्टइंडीज 26 मार्च 2023
रिचर्ड लेवी दक्षिण अफ्रीका 45 न्यूजीलैंड 19 फरवरी 2012
सूर्यकुमार यादव भारत 45 श्रीलंका 7 जनवरी 2023
फाफ डू फ्लेसिस दक्षिण अफ्रीका 46 वेस्टइंडीज़ 11 जनवरी 2015
KL राहुल भारत 46 वेस्टइंडीज़ 27 अगस्त 2016

#1. रोहित शर्मा – 

पूरे विश्व में हिटमैन के नाम से मशहूर, भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 22 दिसंबर 2017 को इंदौर के मैदान में श्रीलंका के खिलाफ हो रहे T20 मैच में सिर्फ 35 गेंदों में ही अपना शतक पूरा कर लिया था.

T20 में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज | t20 me sabse tej 100 
T20 में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज | t20 me sabse tej 100

इस मुकाबले में शर्मा ने सिर्फ 43 गेंदों में ही 12 चौके और 10 छक्के लगाकर 118 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी. 

  • बल्लेबाज – रोहित शर्मा
  • टीम        – भारत
  • तारीख    – 22 दिसंबर 2017
  • विरोधी    – श्रीलंका
  • गेंद         – 35

रोहित शर्मा के इस बेहतरीन पारी की बदौलत भारतीय क्रिकेट टीम ने सिर्फ 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 260 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था.

जवाब में श्रीलंका की पूरी टीम 17.2 ओवर में 172 रन बनाकर आउट हो गई थी और इंडिया ने यह मैच 88 रनों से जीत लिया था.

#2. डेविड मिलर – 35

T20 में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज | t20 me sabse tej 100 
T20 में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज | t20 me sabse tej 100

दक्षिण अफ्रीका के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक डेविड मिलर ने भी 29 अक्टूबर 2017 को बांग्लादेश के खिलाफ सिर्फ 35 गेंदों में ही अपना शतक पूरा कर लिया था. 

इस मैच में मिलर ने सिर्फ 36 गेंदों में 7 चौके और 9 छक्के लगाकर 101 रन बनाए थे, इस T20 मैच को दक्षिण अफ्रीका ने 83 रनों से जीत लिया था. 

  • बल्लेबाज – डेविड मिलर
  • टीम        – दक्षिण अफ्रीका
  • तारीख    – 29 अक्टूबर 2017
  • विरोधी    – बांग्लादेश
  • गेंद          – 35

इस तरह से रोहित शर्मा और डेविड मिलर ही ऐसे 2 दिग्गज बल्लेबाज है, जिन्होंने T20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सिर्फ 35-35 गेंदों में अपने शतक पूरे किए है. 

# 3. जोन्सन चार्ल्स – 39 

अन्तराष्ट्रीय T20 में तीसरा सबसे तेज शतक बनाने वाले बल्लेबाज वेस्टइंडीज के जोन्सन चार्ल्स हैं जिन्होंने ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केवल 39 गेंदों में ही अपना शतक पूरा किया था.

  • बल्लेबाज – जोन्सन चार्ल्स
  • टीम        – वेस्टइंडीज
  • तारीख    – 26 मार्च 2023
  • विरोधी    – दक्षिण अफ्रीका
  • गेंद          – 39

26 मार्च 2023 को वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए मैच में वेस्टइंडीज के इस बल्लेबाज ने तीसरे नंबर पर बैटिंग करते हुए केवल 39 गेंदों का सामना कर T20 क्रिकेट इतिहास का तीसरा सबसे तेज शतक जड़ दिया था.

अपने इस तेज शतकीय पारी के दौरान चार्ल्स ने कुल 46 गेंद खेलते हुए 10 चौके और 11 छक्के लगाते हुए 118 रन की पारी खेली थी.

#4. हज़रतुल्लाह ज़ज़ई – 42 

Hazratullah jajai t20 fastest 100
T20 में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज | t20 me sabse tej 100

अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज हज़रतुल्लाह ज़ज़ई ने 23 फरवरी 2019 को देहरादून के मैदान में आयरलैंड के खिलाफ सिर्फ 42 गेंदों में ही अपना शतक पूरा कर लिया था. 

हज़रतुल्लाह ने इस मैच में सिर्फ 61 गेंदों में 11 चौके और 16 छक्के लगाकर कुल 162 रन बनाए थे, इस मैच में अफगानिस्तान की टीम ने सिर्फ 3 विकेट खोकर 278 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. 

  • बल्लेबाज – हज़रतुल्लाह ज़ज़ई
  • टीम        – अफगानिस्तान
  • तारीख    – 23 फरवरी 2019
  • विरोधी    – आयरलैंड
  • गेंद         – 42

जवाब में आयरलैंड की टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर सिर्फ 194 रन ही बना पाई और अफगानिस्तान ने यह मैच 84 रनों से जीत लिया था.

#5. लियाम लिविंगस्टोन – 42 

liam livingstone 42th balls century in t20
liam livingstone 42th balls century in t20

पांचवे स्थान पर इंग्लैंड टीम के बेहतरीन युवा बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन हैं. 

लियाम लिविंगस्टोन ने 16 जुलाई 2021 को नॉटिंघम के मैदान में पाकिस्तान के साथ हुए टी-20 मुकाबले में सिर्फ 42 गेंदों में ही अपना शतक पूरा कर लिया था.  

  • बल्लेबाज – लियाम लिविंगस्टोन
  • टीम        – इंग्लैंड
  • तारीख    – 16 जुलाई 2021
  • विरोधी    – पाकिस्तान
  • गेंद          – 42 

इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करके 6 विकेट पर 232 रन बनाए, जवाब में इंग्लैंड 19.2 ओवर में 201 रन बनाकर आलआउट हो गई थी, लिविंगस्टोन ने इस मैच में 43 गेंदों में 9 छक्के और 6 चौके लगाकर 103 रन बनाए थे.

# 6. क्विंटन डिकोक – 43 

T20 में सबसे तेज शतक लगाने वाले टॉप-10 बल्लेबाज

T20 क्रिकेट में छठा सबसे तेज शतक बनाने का रिकार्ड दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज क्विंटन डिकोक के नाम हैं जिन्होंने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए मैच में केवल 43 गेंदों में तेज शतक बनाया था.

  • बल्लेबाज – क्विंटन डिकोक
  • टीम        – दक्षिण अफ्रीका
  • तारीख    – 26 मार्च 2023
  • विरोधी    – वेस्टइंडीज
  • गेंद          – 43

26 मार्च 2023 को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए मैच में दक्षिण अफ्रीका के लिए ओपनिंग करते हुए डिकोक ने तेज शतक जड़ते हुए 43 गेंदों में अपना शतक पूरा किया था.

अपनी इस तेज शतकीय पारी के दौरान डिकोक ने कुल 44 गेंद खेलते हुए 9 चौके और 8 छक्के लगते हुए 100 रन बनाये थे.

#7. रिचर्ड लेवी – 45 

t20 fastest 100
T20 में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज | t20 me sabse tej 100

दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज रिचर्ड लेवी ने 19 फरवरी 2012 को हैमिल्टन के मैदान में न्यूजीलैंड के खिलाफ सिर्फ 45 गेंदों का सामना करके ही अपना शतक पूरा कर लिया था.

  • बल्लेबाज – रिचर्ड लेवी
  • टीम        – दक्षिण अफ्रीका
  • तारीख    – 19 फरवरी 2012
  • विरोधी    – न्यूजीलैंड
  • गेंद          – 45

इस मैच में रिचर्ड ने सिर्फ 51 गेंदे खेलकर 5 चौके और 13 छक्के लगाकर कुल 117 रन बनाए थे.

# 8. सूर्यकुमार यादव – 45 

T20 में सबसे तेज शतक लगाने वाले टॉप-10 बल्लेबाज

अन्तराष्ट्रीय T20 क्रिकेट में आठवा सबसे तेज शतक लगाने का रिकार्ड भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के पास हैं जिन्होंने इसी वर्ष 2023 में श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए केवल 45 गेंदों में शतक जड़ दिया था.

  • बल्लेबाज – सूर्यकुमार यादव
  • टीम        – भारत
  • तारीख    – 7 जनवरी 2023
  • विरोधी    – श्रीलंका
  • गेंद         – 45

भारत और श्रीलंका के बीच 7 जनवरी 2023 को राजकोट में खेले गए मैच में सूर्यकुमार यादव ने भारत के लिए चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए केवल 45 गेंदों का सामना कर अपना सबसे तेज शतक बनाया था जो कि T20 क्रिकेट इतिहास का आठवा सबसे तेज शतक भी हैं.

श्रीलंका के खिलाफ इस मैच में सूर्या ने कुल 51 गेंदों में 7 चौके और 9 छक्के जड़ते हुए नाबाद 112 रन बनाये थे.

# 9. फाफ डू प्लेसी – 46

fastest century in t-20

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाजों में से एक फाफ डू प्लेसी ने भी वेस्टइंडीज के खिलाफ जोहांसबर्ग के मैदान में 11 जनवरी 2015 को सिर्फ 46 गेंदों में ही अपना शतक पूरा कर लिया था. 

  • बल्लेबाज – फाफ डू प्लेसी
  • टीम        – दक्षिण अफ्रीका
  • तारीख    – 11 जनवरी 2015
  • विरोधी    – वेस्टइंडीज
  • गेंद         – 46

इस मैच में फाफ डू प्लेसी ने सिर्फ 56 गेंदों में 11 चौके और 5 छक्के लगाकर 119 रन बनाए थे, डू प्लेसी के इस बेहतरीन पारी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 7 विकेट खोकर 231 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. 

जवाब में वेस्टइंडीज ने 19.2 ओवर में सिर्फ 2 विकेट खोकर 236 रन बना लिए थे.

# 10. केएल राहुल – 46

t20 में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज, t-20 me sabse tez shatak lgane vale ballebaz

भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने 27 अगस्त 2016 को लॉडरहिल के मैदान में भारतीय टीम और वेस्टइंडीज के बीच हुए T20 मुकाबले में सिर्फ 46 गेंदों में ही अपना शतक पूरा कर लिया था. 

  • बल्लेबाज – केएल राहुल
  • टीम        – भारत
  • तारीख    – 27 अगस्त 2016
  • विरोधी    – वेस्टइंडीज
  • गेंद         – 46

इस मैच में राहुल ने सिर्फ 51 गेंदो में 12 चौके और 5 छक्के लगाकर 110 रनों की लाजवाब पारी खेली थी.

#11.ग्लेन फिलिप्स – 46 

T20 में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज

न्यूजीलैंड टीम के बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स इस लिस्ट में ग्यारहवे स्थान पर हैं.

  • बल्लेबाज – ग्लेन फिलिप्स
  • टीम – न्यूजीलैंड
  • तारीख – 29/11/20
  • विरोधी – वेस्टइंडीज़
  • गेंद – 46

ग्लेन फिलिप्स ने 29 नवंबर 2020 को वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेले गए मुकाबले में मात्र 46 गेंदों पर अपना शतक बनाया था, जो T20 क्रिकेट में 8वा सबसे तेज शतक हैं.

ग्लेन फिलिप्स ने इस मैच में 51 गेंदों पर 108 रन की पारी खेली थी, इस पारी के दौरान फिलिप्स ने 10 चौके और 8 छक्के लगाये थे.

# 12. डेविड मिलर – 46

T20 में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज

दक्षिण अफ्रीका टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज डेविड मिलर ने 2 अक्टूबर 2022 को भारत के खिलाफ खेले गए मुकाबले में मात्र 46 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया था, जी T20 क्रिकेट का 12वा सबसे तेज शतक हैं.

  • बल्लेबाज – डेविड मिलर
  • टीम – दक्षिण अफ्रीका
  • तारीख – 2/10/2022
  • विरोधी -भारत
  • गेंद – 46

डेविड मिलर ने अबतक अपने T20 करियर में 111 मैचो के 96 पारियों में 2147 रन बनाये हैं, इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 6 अर्धशतक भी बनाये हैं.

T20 में सबसे तेज शतक किसके नाम है | t20 me sabse tej 100

  1. रोहित शर्मा          – 35
  2. डेविड मिलर        – 35
  3. जोन्सन चार्ल्स      – 39
  4. हज़रतुल्लाह ज़ज़ई- 42
  5. लिविंगस्टोन        – 42
  6. क्विंटन डिकोक    – 43
  7. रिचर्ड लेवी          – 45
  8. सूर्यकुमार यादव  – 45
  9. फाफ डू प्लेसी     – 46
  10. केएल राहुल        – 46
  11. ग्लेन फिलिप्स     – 46
  12. डेविड मिलर      – 46

इसे भी पढ़े –

आज का मैच कौन से चैनल पर आएगा

T20 में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज

T20 में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज

T20 में एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

सबसे ज्यादा बार आईपीएल जीतने वाली टीम

दोस्तों ये थे T20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सबसे तेज शतक लगाने वाले(t20 me sabse tej 100) टॉप 10 बल्लेबाजो की लिस्ट, क्रिकेट से जुड़ी ज्यादा से ज्यादा जानकारी के लिए crick hindi पर बने रहे, धन्यवाद दोस्तों।​