नमस्कार दोस्तों, क्रिकेट में T20 संस्करण आने के बाद यह पुरे दुनिया भर के लोगों के बीच लोकप्रिय हो गया, तो चलिए आज बात करते हैं T20 मैच के नियम के बारें में –
T20 मैच के नियम
T20 मैचों के बहुत सारे नियम भी वनडे और टेस्ट मैचों के नियम की तरह ही होते हैं, अगर बात करें रन आउट, थर्ड अंपायर, नों बॉल, फ्री हिट इस तरह के सभी नियम एक जैसे होते हैं, लेकिन कुछ नियम अलग होते हैं, जिसके बारें में हम विस्तार से चर्चा करते हैं –
T20 कितने ओवर का होता हैं | T20 kitne over ka hota hai –
T20 क्रिकेट का फुल फॉर्म 20 – 20 (Twenty-Twenty) क्रिकेट होता हैं, मतलब T20 मैच 20 – 20 ओवर का होता हैं, T20 मैच में एक पारी में एक टीम को एक पारी में 20 ओवर मिलते हैं.
- ओवर – 20
जहाँ वनडे मैच में एक टीम को एक पारी में 50 ओवर मिलते हैं, वहीँ T20 में 20 ओवर मिलते हैं, जो इस खेल के रोमांच को और बढ़ा देता हैं.
जहाँ टेस्ट मैच में ज्यादा ओवर के नियम के कारण बल्लेबाज धीमी गति से रन बनाते हैं, वहीँ T20 में कम ओवर के कारण बल्लेबाज बहुत ही तेज गति से रन बनाने की कोशिश करते हैं.
T20 क्रिकेट में प्रति टीम कितने ओवर होते हैं –
जैसा की हम लोग पहले ही बात कर चुके हैं की T20 क्रिकेट में प्रति टीम के 20 ओवर होते हैं, इन 20 ओवरों में ही एक टीम को बड़े से बड़ा लक्ष्य हासिल करना रहता हैं.
- प्रति टीम ओवर – 20
T20 को फटाफट क्रिकेट कहाँ जाता हैं, क्योंकी इसमें एक पारी में ओवर सिर्फ 20 होते हैं और ये ओवर जल्दी-जल्दी खत्म हो जाते हैं.
T20 में पॉवरप्ले कितने ओवर का होता है | t20 me powerplay kitne over ka hota hai
T20 में पॉवरप्ले 6 ओवर का होता हैं, T20 क्रिकेट में कम ओवर के कारण पॉवरप्ले सिर्फ 6 ओवरों का होता हैं, शुरू के 1 से 6 ओवर पॉवरप्ले के होते हैं.
- T20 पॉवरप्ले – 6 ओवर
इस दौरान सिर्फ 2 फील्डर 30 गज (27.4 मीटर) के बाहर रह सकते हैं, बाकि सभी फील्डर 30 गज घेरे के अंदर रहते हैं.
वहीँ 6 से 20 ओवर के बीच 5 फील्डर 30 गज घेरे के बाहर रह सकते हैं, वहीँ अधिकतम 5 फील्डर खिलाड़ी मैच के दौरान बाई तरफ फील्डिंग कर सकते हैं.
T20 मैच कितने घंटे का होता है –
ICC के नियमों के अनुसार एक T20 मैच को 3 घंटे और 10 मिनट के अन्दर खत्म हो जाना चाहिए, जिसमें एक पारी 90 मिनट का होना चाहिए वहीँ एक पारी के दौरान 10 मिनट का ब्रेक होना चाहिए.
- समय – 3 घंटे, 10 मिनट
लेकिन हमने कई बार देखा हैं कि एक T20 मैच को खत्म होने में 3 घंटे और 30 मिनट तक भी समय लग जाता हैं, तो ये उस मैदान और कई बार थर्ड अंपायर के निर्णय पर लगे समय पर निर्भर करता हैं,
वैसे तो T20 मैच 3 घंटे और 10 मिनट का होता हैं, लेकिन कई बार गेंद ज्यादा बाउंड्री लाइन के बाहर जाता हैं, जिसकी वजह से मैच खत्म होने में 3 घंटे और 30 मिनट का भी समय लगता हैं.
अगर मैदान छोटा हैं तो छक्के लगने के दौरान गेंद दर्शकों के बीच या कई बार मैदान के छतों पर जाकर गिरता हैं, जिसके कारण कुछ मिनट का समय ज्यादा लगता हैं.
वहीँ अगर कई बार थर्ड अंपायर के रिव्यु के दौरान बहुत समय लगता हैं, ऐसे थोड़े – थोड़े मिनट में मैच को खत्म होने में 15 से 20 मिनट ज्यादा लग जाता हैं.
T20 में एक बल्लेबाज को कितने समय में क्रीज पर पहुचना होता हैं –
T20 मैच के दौरान जब कोई बल्लेबाज आउट होता हैं तो दुसरे बल्लेबाज को क्रीज पर 90 सेकंड के अंदर पहुचना होता हैं,
- समय – 90 सेकंड
अगर वो दूसरा बल्लेबाज 90 सेकंड के अंदर क्रीज पर नहीं आया या ज्यादा टाइम लगा दिया तो उसे विरोधी टीम की अपील पर आउट करार दिया जा सकता हैं.
इसीलिए आपने देखा होगा कि जब T20 मैच होते हैं, तब पेवेलियन को बाउंड्री लाइन के बहुत नजदीक रखा जाता हैं, ऐसा बल्लेबाजों का समय बचाने के लिए किया जाता हैं.
T20 मैच में एक गेंदबाज कितने ओवर की गेंदबाजी कर सकता हैं | t20 match m ek bowler kitne bowling kar sakta hai –
T20 जैसे सिमित ओवर में एक गेंदबाज अधिकतम 4 ओवर की गेंदबाजी कर सकता हैं, इन 4 ओवरों में ही गेंदबाजों को अपनी काबिलियत साबित करके दिखाने होती हैं.
- गेंदबाज का ओवर – 4
T20 मैचों में नियमित गेंदबाज कम और ज्यादातर आलराउंडर देखने को मिलते हैं, क्योंकी T20 मैचों में सभी देशो की टीम एक ऐसा खिलाड़ी चाहते हैं जो गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी भी कर ले.
कितने बाउंसर टी-20 में एक ओवर में अनुमति दी जाती है?
टी-20 में एक ओवर में सिर्फ 1 बाउंसर गेंद फेकने की अनुमति मिलती हैं, सिमित ओवर के कारण इसमें 1 बाउंसर गेंद रखा गया हैं.
- बाउंसर गेंद – 1
जब गेंदबाज बल्लेबाज के सर से बराबरी पर गेंद फेकता हैं, तो इसे बाउंसर गेंद कहते हैं.
T20 में अगर एक ओवर में दूसरी बाउंसर गेंद फेंकी जाती हैं तो इसे नों बॉल करार दिया जाता हैं.
T20 में सुपर ओवर के नियम –
26 दिसंबर 2008 को क्रिकेट में सुपर ओवर का आगाज हुवा, T20 में सुपर ओवर होना सभी दर्शकों के लिए पैसा वसूल जैसी स्थिति रहती हैं, जब मैच टाई (बराबर) पर ख़त्म हो जाता हैं तब सुपर ओवर होता हैं.
- मैच टाई – सुपर ओवर
सुपर ओवर के दौरान हर टीम को 1 – 1 ओवर मिलते हैं, जिसमें उनको सिर्फ 3 बल्लेबाज और 1 गेंदबाज मिलते हैं, टीम अपने हिसाब से अच्छे – अच्छे खिलाड़ियों को चुन सकती हैं.
1. अगर सुपर ओवर में भी मैच टाई हो गया तो क्या होगा –
अगर सुपर ओवर में भी मैच टाई हो गया तो एक बार फिर से दूसरी बार सुपर ओवर होगा, अगर दूसरी बार भी सुपर ओवर टाई हो गया तो तीसरी बार सुपर ओवर होगा और जब तक विजेता घोषित नहीं हो जाता ये सिलसिला लगातार चलते रहेगा.
अगर पहला सुपर ओवर टाई हो गया तो दूसरा सुपर ओवर शुरू होगा
हालाँकि अंतरराष्ट्रीय T20 मैचों में हमें 2 सुपर ओवर देखने को नहीं मिले हैं, लेकिन आईपीएल (IPL) में हमें एक बार एक ही मैच में 2 सुपर ओवर देखने को मिले थे.
IPL 2020 में 18 अक्टूबर 2020 को मुंबई और पंजाब टीम के बीच हुए मुकाबले में हमें 2 सुपर ओवर देखने को मिले, इस मैच में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करके 6 विकेट पर 176 रन बनाए,
जवाब में पंजाब की टीम ने भी 6 विकेट पर 176 रन बनाए और उसके बाद पहला सुपर ओवर भी टाई हो गया और दुसरे सुपर को किंग इलेवन पंजाब टीम ने जीत लिया था.
2. क्या पहले सुपर ओवर में जो बल्लेबाज थे वे दुसरे सुपर ओवर में बल्लेबाजी कर सकते हैं –
बिल्कुल भी नहीं, अगर पहला सुपर ओवर टाई हो गया तो पहले सुपर ओवर में जिस भी बल्लेबाज और गेंदबाज ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी की हैं, वे दुसरे सुपर में नहीं खेल सकते हैं.
इस स्थिति में दोनों टीमों को अपने दुसरे बल्लेबाजों और गेंदबाज को चुनना होगा.
3. सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी कौन सी टीम करती हैं –
सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी वो टीम करती हैं जो पिछले पारी के दौरान भी बल्लेबाजी कर रही थी.
जैसे – अगर मुंबई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करके 176 रन बनाकर पंजाब टीम को 177 रन का लक्ष्य दिया, अब पजाब टीम के बल्लेबाजी के दौरान मुंबई टीम गेंदबाजी कर रही हैं और मैच टाई हो गया तो यहाँ सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी पंजाब टीम ही करेगी.
इसे भी पढ़े – आज का मैच कौन से चैनल पर आएगा
दोस्तों जानकारी अच्छी लगी हो तो इस आर्टिकल को शेयर जरुर करे और ऐसे ही क्रिकेट से जुड़ी जानकारियों के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर crick hindi को subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों।
इसे भी पढ़े –
T20 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज
T20 में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज
T20 में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज
T20 में एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज