नमस्कार दोस्तों, T20 क्रिकेट में कुछ ऐसे बल्लेबाज हुए हैं जिन्होंने बहुत रन बनाये हैं, तो आज हम कुछ ऐसे ही बल्लेबाजों के बारे में जानेंगे T20 में 10000 रन बनाने रन बनाने वाले खिलाड़ी के बारे में (t20 me 10000 run banane vala khiladi) –
T20 में 10000 रन बनाने रन बनाने वाले खिलाड़ी (t20 me 10000 run banane vala khiladi)
बल्लेबाज | पारी | रन |
क्रिस गेल | 455 | 14562 |
शोएब मलिक | 455 | 12049 |
कीरोंन पोलार्ड | 545 | 11915 |
विराट कोहली | 343 | 11326 |
आरोन फिंच | 365 | 11082 |
डेविड वार्नर | 335 | 11080 |
रोहित शर्मा | 394 | 10703 |
एलेक्स हेल्स | 375 | 10634 |
1. क्रिस गेल –
T20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में पहले बल्लेबाज वेस्टइंडीज़ के क्रिस गेल हैं, क्रिस गेल ने T20 में कुल 14562 रन बनाये हैं.
- बल्लेबाज – क्रिस गेल
- मैच – 463
- रन – 14562
क्रिस गेल विश्व के विभिन्न अलग-अलग देशो में T20 लीग खेलते हैं और इन सभी लीग में खेलते हुए किस गेल ने कुल 463 मैच खेले हैं, और 455 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 144.75 की स्ट्राइक रेट से 14562 रन बनाये हैं.
इस दौरान क्रिस गेल का T20 में बल्लेबाजी औसत 36.22 रन का रहा हैं, गेल का पारी में बेस्ट स्कोर नाबाद 175 रन हैं.
क्रिस गेल ने T20 क्रिकेट में 1132 चौके और 1056 छक्के लगाये हैं.
2. शोएब मलिक –
T20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में दुसरे बल्लेबाज पाकिस्तान के शोएब मलिक हैं, शोएब मलिक ने T20 क्रिकेट में कुल 12049 रन बनाये हैं.
- बल्लेबाज – शोएब मलिक
- मैच – 491
- रन – 12049
पाकिस्तान के इस दाये हाथ के बल्लेबाज ने T20 में 491 मैचो की 455 पारियों में 36.07 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 12049 रन बनाये हैं, इस दौरान शोएब मलिक का स्ट्राइक रेट 127.31 का हैं.
शोएब मलिक अनेक देशो के अलग-अलग T20 लीग खेलते हैं, और इन सभी लीग को मिलकर शोएब ने कुल 491 मैच खेले हैं, शोएब के T20 में 73 अर्धशतक हैं.
3. कीरोंन पोलार्ड –
वेस्टइंडीज़ के धाकड़ बल्लेबाज कीरोंन पोलार्ड T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजो में तीसरे नंबर के बल्लेबाज हैं, कीरोंन पोलार्ड ने T20 में कुल 11915 रन बनाये हैं.
- बल्लेबाज – कीरोंन पोलार्ड
- मैच – 614
- रन – 11915
कीरोंन पोलार्ड विश्व के विभिन्न अलग-अलग लीग में खेलते हुए और इन सभी लीग में पोलार्ड ने कुल 614 मैच खेले हैं.
इस दौरान 545 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 31.02 की औसत से 11915 रन बनाये हैं, कीरोंन पोलार्ड का T20 में स्ट्राइक रेट 150.25 का रहा हैं.
कीरोंन पोलार्ड ने T20 में 747 चौके और 794 छक्के लगाये हैं, पोलार्ड के T20 में 1 शतक और 56 अर्धशतक हैं.
4. विराट कोहली –
भारत के स्टार बल्लेवाज विराट कोहली T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में चौथे बल्लेबाज हैं, विराट ने T20 में कुल 11326 रन बनाये हैं.
- बल्लेबाज – विराट कोहली
- मैच – 360
- रन -11326
विराट कोहली क्रिकेट के इस फार्मेट में भारत के लिए T20 अंतराष्ट्रीय मैच के अलावा केवल आईपीएल में ही T20 मैच खेलते हैं.
विराट ने इनमे कुल 360 मैच खेले हैं, और इस दौरान विराट ने केवल 343 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 40.88 की औसत से 11326 रन बनाये हैं, विराट का T20 फार्मेट में स्ट्राइक रेट 133.01 का हैं.
विराट कोहली T20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं,साथ T20 अन्तराष्ट्रीय मैचो में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी विराट ही हैं.
विराट ने T20 में कुल 6 शतक और 85 अर्धशतक बनाये हैं, और T20 में विराट का बेस्ट स्कोर नाबाद 122 रन हैं जो उसने T20 वर्ल्डकप के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ बनाया हैं.
विराट ने T20 में कुल 1004 चौके और 355 छक्के लगाये हैं.
5. आरोन फिंच –
आस्ट्रेलिया के बल्लेबाज आरोन फिंच ने T20 क्रिकेट में कुल 11082 रन बनाये हैं.
- बल्लेबाज – आरोन फिंच
- मैच – 371
- रन – 11082
आरोन फिंच विश्व भर के T20 क्रिकेट लीग में खेलते हुए कुल 371 मैच खेले हैं और 365 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 33.78 की औसत से कुल 11082 रन बनाये हैं.
आरोन फिंच का T20 में स्ट्राइक रेट 138.85 का हैं, फिंच ने T20 में कुल 1059 चौके और 441 छक्के लगाये हैं.
फिंच के T20 में 8 शतक और 74 अर्धशतक दर्ज हैं.
6. डेविड वार्नर –
डेविड वार्नर आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बाये हाथ के बल्लेबाज हैं, वार्नर T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में छठे नंबर के बल्लेबाज हैं, वार्नर के T20 में कुल 11080 रन हैं.
- बल्लेबाज – डेविड वार्नर
- मैच – 336
- रन – 11080
डेविड वार्नर ने दुनिया भर की विभिन्न T20 लीग में खेलते हैं और इन सभी लीग में खूब रन बनाते हैं.
वार्नर ने इन सभी लीग में कुल 336 मैच खेलते हुए 335 पारियों में बल्लेबाजी की हैं और 37.94 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 11080 रन बनाये हैं, इस दौरान वार्नर का T20 में स्ट्राइक रेट 141.43 का रहा हैं.
वार्नर ने T20 में 8 शतक और 93 अर्धशतक बनाये हैं.
7. रोहित शर्मा –
भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा T20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में सातवे नंबर के बल्लेबाज हैं, रोहित के T20 में कुल 10703 रन हैं.
- बल्लेबाज – रोहित शर्मा
- मैच – 407
- रन – 10703
रोहित T20 मैच भारत के लिए T20 अंतराष्ट्रीय मैचो के अलावा IPL में ही खेलते हैं, और इनमे रोहित ने कुल 407 मैच खेले हैं जिनमे से रोहित ने 394 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 31.02 की औसत से 10703 रन बनाये हैं.
रोहित का T20 में स्ट्राइक रेट 133.55 का हैं, रोहित ने T20 में कुल 6 शतक और 72 अर्धशतक बनाये हैं.
8. एलेक्स हेल्स –
एलेक्स हेल्स इंग्लैंड के दाये हाथ के सलामी बल्लेबाज है, जो इंग्लैंड के अलावा विभिन्न देश के अलग-अलग T20 लीग भी खेलते हैं, एलेक्स हेल्स ने T20 में कुल 10634 रन बनाये हैं.
- बल्लेबाज – एलेक्स हेल्स
- मैच – 378
- रन – 10634
इंग्लैंड के इस बल्लेबाज ने विभिन्न T20 लीग में खेलते हुए अबतक कुल 378 मैच खेले हैं और 375 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 30.64 की औसत से 10634 रन बनाये हैं, इस दौरान एलेक्स हेल्स का स्ट्राइक रेट 174.32 का रहा हैं.
एलेक्स हेल्स ने T20 में अबतक 5 शतक और 68 अर्धशतक बनाये हैं.
सारांश -T20 में 10000 रन बनाने रन बनाने वाले खिलाड़ी (t20 me 10000 run banane vala khiladi)
- क्रिस गेल – 14562 रन
- शोएब मलिक – 12049 रन
- कीरोंन पोलार्ड – 11915 रन
- विराट कोहली – 11326 रन
- आरोन फिंच – 11082 रन
- डेविड वार्नर – 11080 रन
- रोहित शर्मा – 10703 रन
- एलेक्स हेल्स – 10634 रन
सवाल-जवाब(FAQ) –
विश्व में टी20 में 10,000 रन क्रिस गेल, शोएब मलिक, कायरान पोलार्ड, विराट कोहली, आरोन फिंच, रोहित शर्मा और एलेक्स हेल्स ने बनाए हैं, जिसमें क्रिस गेल अभी तक T20 अंतर्राष्ट्रीय और सभी T20 लीग मिलाकर कुल 14562 रन बना चुके हैं.
T20 क्रिकेट में 10000 रन बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली है, कोहली ने साल 2021 में T20 में अपने 10000 रन पुरे किए थे, जिसमें T20 अंतर्राष्ट्रीय और आईपीएल के रन शामिल हैं. विश्व में टी20 में 10,000 रन किसने बनाए?
T20 क्रिकेट में 10000 रन बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी कौन है?
इसे भी पढ़े –
T20 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज
T20 में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज
T20 में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज
T20 में एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
दोस्तों जानकारी अच्छी लगी हो तो इस आर्टिकल को शेयर जरुर करे और क्रिकेट से जुड़े रिकॉर्ड और जानकारियों के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर crick hindi को subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों।