T20 में एक पारी में 200 रन बनाने वाला खिलाड़ी | T20 me 200 run banane wala khiladi

नमस्कार दोस्तों, किसी मैच में एक पारी में 200 रन बना पाना बहुत ही मुश्किल होता हैं, और बात करने अगर T20 मैचों कि तो उसमें 200 रन बना पाना बहुत ही मुश्किल हैं, तो चलिए जानते हैं किस बल्लेबाज ने T20 में एक पारी में 200 रन बनाए हैं (T20 me 200 run banane wala khiladi) – 

T20 में एक पारी में 200 रन बनाने वाला खिलाड़ी | T20 me 200 run banane wala khiladi

खिलाड़ी  रन  देश  साल 
सुबोध भाटी 205 भारत  2021
रहकीम कॉर्नवाल 205 वेस्टइंडीज 2022

वैसे तो T-20 अंतरराष्ट्रिय मैचों में अभी तक किसी भी बल्लेबाज ने एक पर में 200 रन नहीं बनाए हैं.

लेकिन घरेलु T20 मैचों में एक भारतीय बल्लेबाज और 1 वेस्टइंडीज के बल्लेबाज ने दोहरा शतक लगाया हैं, तो चलिए जानते हैं उसके बारें में – 

1. सुबोध भाटी का T20 में दोहरा शतक (Subodh bhati double century)

सुबोध भाटी का T20 में दोहरा शतक (Subodh bhati double century), T20 me 200 run banane vala khiladi

तो T20 में घरेलु क्रिकेट में भारतीय खिलाड़ी सुबोध भाटी ने दोहरा शतक लगाकर इतिहास रच दिया हैं, इससे पहले किसी भी बल्लेबाज ने घरेलु T20 क्रिकेट में दोहरा शतक नहीं लगाया था. 

यह मैच 5 जुलाई 2021 को हुवा था, यह एक क्लब स्तर का टूर्नामेंट था, जिसमें “दिल्ली इलेवन और सिंबा टीम” के बीच T20 मुकाबला हुवा था. 

  • खिलाड़ी – सुबोध भाटी
  • टीम      – दिल्ली इलेवन 
  • तारीख – 5 जुलाई 2021
  • गेंद      – 79
  • रन      – 205 
  • चौके    – 17 
  • छक्के  – 17 

सुबोध भाटी, दिल्ली इलेवन टीम की तरफ से खेल रहें थे, इस मैच में सुबोध ने सिर्फ 79 गेंदों में 17 चौके और 17 छक्के लगाकर 205 रन बनाए थे और अंत तक आउट भी नहीं हुए, सुबोध ने अपने पारी के दौरान मैदान के चारो तरफ शॉट लगाये थे. 

सुबोध ने अपना पहला शतक सिर्फ 17 गेंदों में पूरा किया, जिसमें उन्होंने 102 रनों की लाजवाब पारी खेले, उसके बाद 79 गेंदों में कुल 79 रन बनाए और इतिहास रच दिया. 

2. रहकीम कॉर्नवाल – 205 रन 

T20 me 200 run banane wala khiladi

दुसरे स्थान पर वेस्टइंडीज के आलराउंडर खिलाड़ी रहकीम कॉर्नवाल हैं.

रहकीम ने अटलांटा ओपन टी20 लीग में 5 अक्टूबर 2022 को हुए मैच में सिर्फ 77 गेंदों में 17 चौके और 22 छक्के लगाकर 205 रन बना दिए.

खिलाड़ी रहकीम कॉर्नवाल
टीम  अटलांटा फायर, वेस्टइंडीज
तारीख  5 अक्टूबर 2022
गेंद  77
रन  205
चौके 17 
छक्के 22 

रहकीम कॉर्नवाल 29 वर्षीय खिलाड़ी हैं, जों अपने वजन के कारण चर्चा में आए थे.

साल 2019 में भारतीय टीम और वेस्टइंडीज टीम के बीच हुए मैच में उन्होंने अपने टेस्ट कैरियर की शुरुवात की थी.

उसके बाद वे कैरेबियन प्रीमियर लीग छाये रहें, अब में अमेरिका में हो रहें अटलांटा ओपन टी20 लीग में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहें हैं.

रहकीम कॉर्नवाल अभी अटलांटा फायर टीम की तरफ से खेल रहें हैं.

जिसमें 5 अक्टूबर को अटलांटा फायर और स्क्वायर ड्राइव टीम के बीच मैच हुवा, जिसमें कॉर्नवाल ने बेहतरीन 205 रन बना दिए.

सुबोध भाटी ने रणजी क्रिकेट खेला कब से शुरू किया – 

  • साल – 2015

सुबोध भाटी ने साल 2015 में रणजी क्रिकेट खेलने की शुरुवात किया था, सुबोध एक बैटिंग आलराउंडर खिलाड़ी हैं, उनका जन्म 29 सितंबर 1990 को दिल्ली में हुवा था, वे अभी 30 साल के हैं. 

T20 में एक पारी में सबसे ज्यादा रन 

T20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में एक पारी में सबसे ज्यादा रन आरोन फिंच ने बनाए हैं, फिंच ने साल 2018 में 1 पारी में जिम्बाब्वे टीम के खिलाफ कुल 172 रन बनाए थे. 

  • आरोन फिंच – 172

वहीँ आईपीएल लीग में क्रिस गेल ने एक पारी में अधिकतम 175 रन बनाए थे, गेल ने IPL 2013 में बैंगलोर टीम की तरफ से खेलते हुए पुणे वारियर्स टीम के खिलाफ 175 रन बनाए थे. 

  • IPL में क्रिस गेल – 175 रन

इस तरह से सुबोध भाटी ने ऐसे बेहतरीन रिकॉर्ड बना के बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल की हैं, इसे बारे में आपके क्या राय हैं, आप हमें कमेंट करके जरुर बताइए. 

T20 में दोहरा शतक किसका है?

T20 में दोहरा शतक भारतीय बल्लेबाज सुबोध भाटी और वेस्टइंडीज के बल्लेबाज रहकीम कार्नवाल का हैं, सुबोध भाटी ने साल 2021 में घरेलु टी-20 क्रिकेट में दिल्ली इलेवन की तरफ से 205 रन बनाए थे, वहीँ रहकीम कार्नवाल ने एटलांटा ओपन टी-2 लीग में साल 2022 में एटलांटा फायर टीम की तरफ से 205 रन बना दिए थे.

T20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में में दोहरा शतक किसने लगाया है?

T20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में में दोहरा शतक अभी तक किसी भी बल्लेबाज ने नहीं लगाया हैं, लेकिन घरेलु क्रिकेट में भारतीय बल्लेबाज सुबोध भाटी और टी-20 लीग में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज रहकीम कार्नवाल ने दोहरा शतक लगाया हैं.

दोस्तों जानकारी अच्छी लगी हो तो इस आर्टिकल को शेयर जरुर करे और क्रिकेट से जुड़े रिकॉर्ड और जानकारियों के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर crick hindi को subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों। 

इसे भी पढ़े –

आज का मैच कौन से चैनल पर आएगा

T20 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज

T20 में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज

T20 में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज