T20 में 500 विकेट लेने वाले खिलाड़ी | t20 me 500 wicket lene wala khiladi

नमस्कार दोस्तों, आज हम इस आर्टिकल में बात करने वाले हैं T20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजो के बारे में, T20 में कुछ ऐसे भी गेंदबाज हुए हैं जिन्होंने 500 विकेट लिए हैं तो जानते है कि T20 में 500 विकेट लेने वाले खिलाड़ी(t20 me 500 wicket lene wala khiladi) के बारे में –

T20 में 500 विकेट लेने वाले खिलाड़ी (t20 me 500 wicket lene wala khiladi) –

गेंदबाज मैच विकेट
ड्वेन ब्रावो 558 615
राशिद खान 408 555
सुनील नरेन 468 509
इमरान ताहिर 378 469
शाकिब अल हसन 403 451

1. ड्वेन ब्रावो –

T20 में 500 विकेट लेने वाले खिलाड़ी

T20 क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज वेस्टइंडीज़ के ड्वेन ब्रावो हैं, ड्वेन ब्रावो एक माध्यम गति के एक तेज गेंदबाज हैं, ड्वेन ब्रावो विश्व के ऐसे एकलौते गेंदबाज हैं जिन्होंने T20 क्रिकेट में 600 या उससे अधिक विकेट चटकाए हैं.

  • गेंदबाज – ड्वेन ब्रावो
  • मैच      – 558
  • विकेट  – 615 विकेट

ड्वेन ब्रावो ने विश्व के विभिन्न अलग-अलग T20 क्रिकेट लीगो में खेलते हुए कुल 558 मैच खेले हैं जिनमे ब्रावो ने 615 विकेट लिए हैं.

इन 615 विकेट में से सबसे ज्यादा विकेट ब्रावो ने आईपीएल लिए हैं, आईपीएल में ब्रावो ने 160 मैचो में 23.73 की औसत से 183 विकेट लिए हैं.

आईपीएल के अलावा ब्रावो ने बिग बैश लीग, बांग्लादेश प्रीमियर लीग, कैरिबियन प्रीमियर लीग, और अपने देश वेस्टइंडीज़ की तरफ से अन्तराष्ट्रीय T20 मैच खेले हैं.

वेस्ट इंडीज़ के इस गेंदबाज ने इन सभी T20 लीग में खेलते हुए 558 मैचो में 24.18 की औसत से गेंदबाजी करते हुए 8.23 की इकोनॉमी रेट से कुल 615 विकेट लिए हैं.

ड्वेन ब्रावो ने अपने देश वेस्टइंडीज़ के लिए T20 में न्यूजीलैंड के खिलाफ साल 2006 में डेब्यू किया था, ब्रावो वेस्टइंडीज़ के T20 अन्तराष्ट्रीय वर्ल्डकप 2012 और 2016 के विजेता टीम के भी सदस्य रहे हैं.

2. राशिद खान –

T20 में 500 विकेट लेने वाले खिलाड़ी

T20 क्रिकेट में 500 या उससे अधिक विकेट लेने वाले दुसरे गेंदबाज अफगानिस्तान के स्पिन गेंदबाज राशिद खान हैं.

राशिद ने T20 क्रिकेट में अबतक 18.26 की औसत से गेंदबाजी करते हुए 555 विकेट ले चूके हैं.

  • गेंदबाज – राशिद खान
  • मैच      – 408
  • विकेट  – 555 विकेट

राशिद खान अपने देश अफगानिस्तान के लिए T20 अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के अलावा विश्व के विभिन्न देशो के T20 लीग का भी हिस्सा रहे हैं, और इन सभी T20 लीग में खेलते हुए राशिद खान ने कुल 408 मैच खेले हैं.

इस दौरान 405 परियो में राशिद ने 18.26 की औसत तथा 6.45 की इकोनॉमी रेट से से गेंदबाजी कर कुल 555 विकेट लिए हैं, इस दौरान पारी में उनका बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन 17 रन देकर 6 विकेट रहा हैं.

राशिद खान की आईपीएल कैरियर की बात करे तो राशिद ने अबतक 109 मैचो में गेंदबाजी करते हुए 20.75 की औसत और 6.66 की इकोनोमी रेट से गेंदबाजी कर 139 विकेट लिए हैं.

3. सुनील नरेन –

T20 में 500 विकेट लेने वाले खिलाड़ी

T20 क्रिकेट में 500 या उससे अधिक विकेट लेने वाला तीसरा गेंदबाज वेस्टइंडीज़ के स्पिन गेंदबाज सुनील नरेन् हैं, जिन्होंने T20 में अबतक 509 विकेट ले चूके हैं.

  • गेंदबाज – सुनील नरेन
  • मैच      – 468
  • विकेट  – 509 विकेट

वेस्टइंडीज़ के इस स्पिन गेंदबाज ने विश्व के अधिकतर T20 लीग और अपने देश देश के लिए T20 अन्तराष्ट्रीय मैच में खेलते हुए कुल 468 मैच खेले हैं और 21.28 की औसत तथा 6.10 की इकोनॉमी रेट से गेंदबाजी करते हुए कुल 509 विकेट लिए हैं.

सुनील नरेन् का पारी में बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन 19 रन देकर 5 विकेट हैं.

सुनील नारायण ने आईपीएल में अबतक 162 मैचो की 161 पारी में 25.78 की गेंदबाजी औसत और 6.73 की इकोनोमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 163 विकेट ले चूके हैं और वे इस तरह से आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजो की सूचि में फ़िलहाल आठवे स्थान पर हैं.

4. इमरान ताहिर –

इस लिस्ट में चौथे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजो में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व स्पिन गेंदबाज इमरान ताहिर हैं.

इमरान ताहिर ने विश्व के विभिन्न अलग-अलग T20 लीग में खेलते हुए कुल 469 विकेट लिए हैं.

  • गेंदबाज – इमरान ताहिर
  • मैच      – 378
  • विकेट  – 451 विकेट

दक्षिण अफ्रीका के इस दाये हाथ के स्पिन गेंदबाज ने अबतक विभिन्न T20 लीग में खेलते हुए कुल 378 मैच खेले हैं और 363 पारियों में 20.10 की औसत से गेंदबाजी करते हुए कुल 469 विकेट ले चूके हैं.

इस दौरान इमरान ताहिर का इकोनॉमी रेट 6.98 रन प्रति ओवर का रहा हैं, ताहिर का पारी में बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन 23 रन देकर 5 विकेट हैं.

इमरान ताहिर ने IPL में 59 मैच खेलते हुए 20.76 की औसत से गेंदबाजी की हैं, और 7.76 की इकोनॉमी रेट से गेंदबाजी कर कुल 82 विकेट चटकाए हैं, इस दौरान पारी में बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन 12 रन देकर 4 विकेट हैं.

5. शाकिब अल हसन –

T20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजो में पांचवे स्थान पर बांग्लादेश के स्पिन गेंदबाज शाकिब अल हसन हैं.

  • गेंदबाज – शाकिब अल हसन
  • मैच      – 403
  • विकेट  – 451 विकेट

बांग्लादेश के इस बाये हाथ के स्पिन गेंदबाज ने विश्व के अनेक T20 लीग में खेलते हुए कुल 451 विकेट चटकाए हैं.

शाकिब अल हसन ने अबतक 403 T20 मैच खेले हैं और इस दौरान 396 पारी में 21.41 की औसत और 6.81 की इकोनॉमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 451 विकेट ले चूके हैं.

शाकिब अल हसन का पारी में बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन 6 रन देकर 6 विकेट हैं.

शाकिब अल हसन ने IPL में 71 मैच खेले हैं और 70 पारियों में गेंदबाजी कर 29.19 की औसत से 63 विकेट लिए हैं इस दौरान शाकिब का इकोनॉमी रेट 7.43 रन प्रति ओवर रहा हैं.

सारांश – T20 में 500 विकेट लेने वाले खिलाड़ी (t20 me 500 wicket lene wala khiladi) 

  • ड्वेन ब्रावो           – 615
  • राशिद खान         – 555
  • सुनील नरेन्         – 509
  • इमरान ताहिर      – 469
  • शाकिब अल हसन- 451

सवाल-जवाब(FAQ) –

T20 क्रिकेट टूर्नामेंट में 500 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज कौन है?

T20 क्रिकेट टूर्नामेंट में 500 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज ड्वेन ब्रावो हैं, ब्रावों ने T20 में साल 2020 में 500 विकेट पुरे किए थे, ब्रावो ने विश्व में कई अलग-अलग लीग, जैसे आईपीएल, CPL, BBL खेला हैं, साथ ही उन्होंने T20 अंतर्राष्ट्रीय मैच मिलकर 600 विकेट ले चुके हैं.

T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज कौन बने हैं?

T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो हैं, ब्रावो ने T20 में कुल 600 विकेट ले चुके हैं, जिसमें ब्रावों ने कुल 545 मैच खेले हैं और उसमें उन्होंने 600 विकेट लिए हैं.

इसे भी पढ़े – 

T20 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज

T20 में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज

T20 में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज

T20 में एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

दोस्तों जानकारी अच्छी लगी हो तो इस आर्टिकल को शेयर जरुर करे और क्रिकेट से जुड़े रिकॉर्ड और जानकारियों के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर crick hindi को subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों।