नमस्कार दोस्तों, भारतीय टीम का T20 मे प्रदर्शन हमेशा से ही बेहतरीन रहा है, भारतीय टीम ने T20 मे कई बार बड़े-बड़े स्कोर बनाए है, तो चलिए जानते है, T20 में भारतीय टीम का टॉप-10 सबसे बड़ा स्कोर कौन-कौन से हैं (T20 me india ka highest score) –
T20 में भारतीय टीम का टॉप-10 सबसे बड़ा स्कोर (T20 me India ka highest score)
स्कोर | विरुद्ध | तारीख | नतीजा |
260/5 | श्रीलंका | 22 दिसम्बर 2017 | जीत |
244/4 | वेस्टइंडीज़ | 27 अगस्त 2016 | हार |
240/3 | वेस्टइंडीज़ | 11 दिसम्बर 2019 | जीत |
237/3 | दक्षिण अफ्रीका | 2 अक्टूबर 2022 | जीत |
228/5 | श्रीलंका | 7 जनवरी 2023 | जीत |
225/7 | आयरलैंड | 28 जून 2022 | जीत |
224/2 | इंग्लैंड | 20 मार्च 2021 | जीत |
218/4 | इंग्लैंड | 19 सितम्बर 2007 | जीत |
213/4 | आयरलैंड | 29 जून 2018 | जीत |
1) भारत का T20 में सबसे बड़ा स्कोर – 260/5
T20 में भारतीय टीम का सबसे बड़ा स्कोर 260 रनों का, जिसे भारतीय टीम ने साल 2017 में श्रीलंकन टीम के खिलाफ बनाया था.
22 दिसंबर 2017 मे भारतीय टीम और श्रीलंका के बीच हुए T20 मैच मे भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए, सिर्फ 5 विकेट खोकर 260 रनों का विशाल स्कोर बना दिया.
- तारीख – 22 दिसंबर 2017
जवाब मे श्रीलंका की टीम 172 रनों पर ऑलआउट हो गई थी, भारतीय टीम की ओर से रोहित शर्मा ने सिर्फ 43 गेंदो मे ही 12 चौके और 10 छक्के लगाकर 118 रन बना दिए थे.
वहीं के एल राहुल ने भी इस मैच मे सिर्फ 49 गेंदो मे 5 चौके और 8 छक्के लगाकर 89 रन बना दिए थे, इस मैच मे रोहित शर्मा को मैन ऑफ द मैच मिला था।
2) भारत vs वेस्टइंडीज – 244/4
27 अगस्त 2016 को हुए इस मैच में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुवे 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 245 रन बनाये थे.
जवाब में इंडिया ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी करते हुवे 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 244 रन बनाये थे.
- तारीख – 27 अगस्त 2016
इस मैच में लोकेश राहुल ने सिर्फ 51 गेंदों में 12 चौके और 5 छक्के लगाकर 110 रन बनाये थे और रोहित शर्मा ने सिर्फ 28 गेंदों में 4 चौके और 4 लगाकर 62 रन बनाये थे, लेकिन इंडिया ये मैच 1 रन हर गयी थी.
3) भारत vs वेस्टइंडीज- 240/3
11 दिसंबर 2019 को हुए इस मैच मे भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर मे सिर्फ 3 विकेट के नुकसान पर 240 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था.
इस मैच मे रोहित शर्मा ने सिर्फ 31 गेंदों मे ही 6 चौके और 5 छक्के लगाकर 71 रन बना दिए थे, वही के एल राहुल ने 56 गेंदों मे 9 चौके और 4 छक्के लगाकर 91 रन बनाए थे.
- तारीख – 11 दिसंबर 2019
जवाब मे वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवर मे 8 विकेट खोकर सिर्फ 173 रन ही बना पाई और भारत ने यह मैच 67 रनों से जीत लिया था, इस मैच मे के एल राहुल को मैन ऑफ द मैच मिला था।
4) भारत vs साउथ अफ्रीका- 237/3
- मैच – भारत vs दक्षिण अफ्रीका
- तारीख – 2 अक्टूबर 2022
- विजेता – भारत, 16 रन से
- भारत स्कोर – 237/3
भारतीय टीम का T20 में चौथा सबसे बड़ा स्कोर 237/3 रन हैं, जो उसने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बनाया था.
2 अक्टूबर 2022 को हुए इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट खोकर 237 रन का स्कोर खड़ा किया था.
जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 3 विकेट खोकर 221 रन बनाये थे, इस तरह से भारत ने यह मैच 16 रनों से जीता था.
5) भारत vs श्रीलंका- 228/5
- मैच – भारत vs श्रीलंका
- तारीख – 7 जनवरी 2023
- विजेता – भारत, 91 रन से
- भारत स्कोर – 228/5
भारतीय टीम का T20 में 5वा सबसे बड़ा स्कोर 228/5 रन हैं, जिसे भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ बनाया था.
7 जनवरी 2023 को हुए इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 228 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया.
जवाब में श्रीलंका टीम 16.3 ओवर में 173 रन बनाकर आलआउट हो गए और भारत इस मैच को 91 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया था.
6) भारत vs आयरलैंड – 225/7
- मैच – भारत vs आयरलैंड
- तारीख – 28 जून 2022
- विजेता – भारत, 4 रन से
- भारत स्कोर – 225/7
भारतीय टीम का T20 में छठवा सबसे बड़ा स्कोर 225/7 रन हैं, जो उसने आयरलैंड के खिलाफ बनाया था.
28 जून 2022 को हुए इस मैच में भारतीय तीन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 225 रन का स्कोर खड़ा किया था.
जवाब में आयरलैंड की टीम 5 विकेट खोकर 221 रन ही बना सकी, और इस तरह भारत ने यह मैच 4 रन से जीता था.
7) भारत vs इंग्लैंड – 224/2
भारतीय टीम का सातवा सबसे बड़ा स्कोर 224 रन हैं, भारतीय टीम ने यह स्कोर अभी हाल ही में इंग्लैंड टीम के खिलाफ बनाया हैं.
- तारीख – 20 मार्च 2021
20 मार्च 2021 को हुए इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करके 2 विकेट खोकर 224 रन बनाए थे, इस श्रृंखला में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 3 – 2 से हराया था.
8) भारत vs इंग्लैंड – 218/4
भारतीय टीम का आठवा सबसे बड़ा स्कोर 218 रनों का हैं, भारतीय टीम ने यह स्कोर इंग्लैंड टीम के खिलाफ साल 2007 में बनाया हैं.
19 सितम्बर 2007 को हुवा यह मैच T20 वर्ल्डकप 2007 का था, इस मैच में इंडिया ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी करते हुवे 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 218 रन बनाये थे.
इस मैच में युवराज सिंह ने सिर्फ 16 गेंदों में 3 चौके और 7 छक्के लगाकर 58 रन बनाये थे साथ ही साथ युवराज ने इसी मैच में 6 गेंदों में 6 छक्के लगाये थे.
- तारीख – 19 सितम्बर 2007
जवाब में इंग्लैंड ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर केवल 200 रन ही बना सकी और इंडिया ने ये मैच 18 रनों से जीत लिया था, इस मैच मे युवराज सिंह को मैन ऑफ द मैच मिला था।
9) भारत vs आयरलैंड – 213/4
भारतीय टीम और आयरलैंड के बीच 29 जून 2018 को एक T20 मैच हुवा था, जिसमे भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर मे 4 विकेट के नुकसान पर 213 रन बना दिए थे.
जवाब मे आयरलैंड की टीम 12.3 ओवर मे सिर्फ 70 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी.
- तारीख – 29 जून 2018
इस मैच मे के एल राहुल ने 36 गेंदों मे 3 चौके और 6 छक्के लगाकर 70 रन और सुरेश रैना ने 45 गेंदों मे 5 चौके और 3 छक्के लगाकर 69 रन बनाए थे.
के एल राहुल को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला था।
सारांश – T20 में भारतीय टीम का टॉप-10 सबसे बड़ा स्कोर (T20 me India ka highest score)
- भारत vs श्रीलंका – 260/5
- भारत vs वेस्टइंडीज – 244/4
- भारत vs वेस्टइंडीज – 240/3
- भारत vs दक्षिण अफ्रीका – 237/3
- भारत vs श्रीलंका – 228/5
- भारत vs आयरलैंड – 225/7
- भारत vs इंग्लैंड – 224/2
- भारत vs इंग्लैंड – 218/4
- भारत vs आयरलैंड – 213/4
इसे भी पढ़े –
T20 में सबसे तेजी से शतक लगाने वाले बल्लेबाज
T20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
दोस्तों ये थे T20 में भारतीय टीम द्वारा बनाये गये टॉप 10 बड़े स्कोर, अगर जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करे और ऐसे ही क्रिकेट से जुड़ी जानकारी और आंकड़ो के लिए crick hindi पर बने रहे, धन्यवाद दोस्तों।