नमस्कार दोस्तों, क्रिकेट के सभी प्रारूप में से सबसे ज्यादा र्चौके और छक्के T20 क्रिकेट में लगाये जाते हैं, इस प्रारूप में बल्लेबाज बेखौफ होकर बल्लेबाजी करते हुए चौके और छक्के लगते हैं, तो दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में हम T20 एक पारी में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाज के बारे बात करेंगे –
T20 में एक पारी में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाज –
खिलाड़ी | टीम | चौके |
आरोन फिंच | आस्ट्रेलिया | 16 |
बाबर आजम | पाकिस्तान | 15 |
हर्शल गिब्स | दक्षिण अफ्रीका | 14 |
आरोन फिंच | आस्ट्रेलिया | 14 |
ग्लेन मैक्सवेल | आस्ट्रेलिया | 14 |
सूर्यकुमार यादव | भारत | 14 |
रिकी पोंटिंग | आस्ट्रेलिया | 13 |
आरोन रेडमंड | न्यूजीलैंड | 13 |
जो रूट | इंग्लैंड | 13 |
कप्तान बाबर | पाकिस्तान | 13 |
1. आरोन फिंच-
आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बल्लेबाज आरोन फिंच T20 में एक पारी में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले पहले बल्लेबाज हैं.
- बल्लेबाज – आरोन फिंच
- टीम – आस्ट्रेलिया
- चौके – 16
- विरुद्ध – जिम्बाब्वे
आरोन फिंच ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 3 जुलाई 2018 को खेले गये T20 मुकाबले में 16 चौके लगाये थे, इस मैच में आरोन फिंच ने कुल 76 गेंदे खेली थी जिसमे फिंच ने 172 रन बनाये थे, फिंच ने इस पारी के दौरान 16 चौके के साथ-साथ 10 छक्के भी लगाये थे.
2. बाबर आजम –
पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम T20 में एक पारी में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले दुसरे नम्बर के बल्लेबाज हैं.
- बल्लेबाज – बाबर आजम
- टीम – पाकिस्तान
- चौके – 15
- विरुद्ध – दक्षिण अफ्रीका
बाबर आजम ने 14 अप्रैल 2021 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गये T20 मुकाबले बल्लेबाजी करते हुए पारी में कुल 15 चौके लगाये थे.
बाबर ने इस मैच में कुल 59 गेंदे खेलकर 122 रन बनाये थे इस दौरान बाबर के बल्ले से 15 चौके के साथ-साथ 4 छक्के भी निकले थे.
3. हर्शल गिब्स –
दक्षिण अफ्रीका टीम के पूर्व बल्लेबाज हर्शल गिब्स t20 क्रिकेट में एक पारी में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाजों में तीसरे स्थान पर आते हैं.
- बल्लेबाज – हर्शल गिब्स
- टीम – दक्षिण अफ्रीका
- चौके – 14
- विरुद्ध – वेस्टइंडीज़
हर्शल गिब्स ने 11 सितम्बर 2007 को वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेले गये T20 मुकाबले में बल्लेबाजी करने के दौरान पारी में 14 चौके लगाये थे.
इस मैच में हर्शल पटेल ने 55 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 90 रन की पारी के दौरान 14 चौके के साथ-साथ 2 छक्के भी लगाये थे.
4. आरोन फिंच –
आस्ट्रेलिया क्रिकेट का यह बल्लेबाज आरोन फिंच ने T20 क्रिकेट में पारी में सबसे ज्यादा 14 चौका लगाकर इस लिस्ट में चौथे स्थान पर आते हैं.
- बल्लेबाज – आरोन फिंच
- टीम – आस्ट्रेलिया
- चौके – 14
- विरुद्ध – भारत
आस्ट्रेलिया और भारत के बीच 10 अक्टूबर 2013 को खेले गये T20 मुकाबले आरोन फिंच ने बल्लेबाजी करते हुए 52 गेंदों की अपनी पारी में 89 रन बनाये थे,
इस दौरान फिंच ने 14 चौके के साथ-साथ 1 छक्का भी लगाया था.
5. ग्लेन मैक्सवेल –
आस्ट्रेलिया का यह विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल पारी में 14 चौके लगाने के साथ ही इस लिस्ट में 5वे नंबर के बल्लेबाज बन गये हैं.
- बल्लेबाज – ग्लेन मैक्सवेल
- टीम – आस्ट्रेलिया
- चौके – 14
- विरुद्ध – श्रीलंका
6 सितम्बर 2016 को आस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच खेले गये T20 मुकाबले में ग्लेन मैक्सवेल बल्लेबाजी करते हुए 65 गेंदों की अपनी पारी में नाबाद 145 रन बनाये थे, इस पारी के दौरान मैक्सवेल ने कुल 14 चौके लगाये थे साथ ही मैक्सवेल ने 9 गगनचुम्बी छक्के भी लगाये थे.
6. सूर्यकुमार यादव –
भारतीय क्रिकेट टीम का बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव इंग्लैंड के खिलाफ 14 चौके लगाने के साथ ही इस लिस्ट में छठे क्रम के बल्लेबाज बन गये हैं.
- बल्लेबाज – सूर्यकुमार यादव
- टीम – भारत
- चौके – 14
- विरुद्ध – इंग्लैंड
सूर्यकुमार यादव ने भारत और इंग्लैंड के बीच 10 जुलाई 2022 को खेले गये T20 मुकाबले में 55 गेंदों पर 117 रन की अपनी पारी के दौरान 14 चौके लगाये थे, साथ ही सूर्यकुमार ने 6 छक्के भी लगाये थे.
7. रिकी पोंटिंग –
आस्ट्रेलिया टीम के पूर्व कप्तान और बल्लेबाज रिकी पोंटिंग ने T20 क्रिकेट में भारत के खिलाफ खेलते हुए पारी में 13 चौके लगाने के साथ ही पोंटिंग इस लिस्ट में सातवे क्रम के बल्लेबाज बन गये हैं.
- बल्लेबाज – रिकी पोंटिंग
- टीम – आस्ट्रेलिया
- चौके – 13
- विरुद्ध – भारत
रिकी पोंटिंग ने भारत और आस्ट्रेलिया के बीच 20 अक्टूबर 2007 को खेले गये T20 मुकाबले में बल्लेबाजी करते हुए 53 गेंदों का सामना करते हुए 76 रनों की अपनी पारी के दौरान कुल 13 चौके लगाये थे.
8. आरोन रेडमंड –
न्यूजीलैंड का यह बल्लेबाज आयरलैंड के खिलाफ बैटिंग करने के दौरान पारी में 13 चौके लगाने के साथ ही इस लिस्ट में आठवे क्रम के बल्लेबाज बन गये हैं.
- बल्लेबाज – आरोन रेडमंड
- टीम – न्यूजीलैंड
- चौके – 13
- विरुद्ध – आयरलैंड
11 जून 2009 को न्यूजीलैंड और आयरलैंड के बीच खेले गये T20 मुकाबले में बल्लेबाजी करते हुए आरोन रेडमंड ने 30 गेंदों की अपनी पारी में 63 रन बनाते हुए कुल 13 चौके लगाये थे.
9. जो रूट –
इंग्लैंड टीम का यह स्टायलिश बल्लेबाज जो रूट ने T20 क्रिकेट में आस्ट्रेलिया के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए पारी में 13 चौके लगाये थे इसके साथ ही रूट इस लिस्ट में नव्वे नंबर के बल्लेबाज बन गये हैं.
- बल्लेबाज – जो रूट
- टीम – इंग्लैंड
- चौके – 13
- विरुद्ध – आस्ट्रेलिया
जो रूट ने 29 अगस्त 2013 को आस्ट्रेलिया के खिलाफ बल्लेबजी करते हुए 49 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 90 रन बनाये थे इस पारी के दौरान जो रूट ने कुल 13 चौके लगाये थे साथ ही 1 छक्का भी लगाया था.
10. बाबर आजम –
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम वेस्टइंडीज़ के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 97 रन की पारी के दौरान कुल 13 चौके लगाने के साथ ही इस लिस्ट में 10वे नंबर के बल्लेबाज बन गये हैं.
- बल्लेबाज – बाबर आजम
- टीम – पाकिस्तान
- चौके – 13
- विरुद्ध – वेस्टइंडीज़
बाबर आजम ने पाकिस्तान और वेस्टइंडीज़ के बीच 2 अप्रैल 2018 को खेले गये T20 मुकाबले में बल्लेबाजी करते हुए 58 गेंदों पर नाबाद 97 रन की अपनी पारी के दौरान कुल 13 चौके लगाये थे साथ ही इस पारी के बाबर ने दौरान 1 छक्का भी लगाया था.
सारांश – T20 में एक पारी में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाज
- आरोन फिंच – 16
- बाबर आजम – 15
- हर्शल गिब्स – 14
- आरोन फिंच – 14
- ग्लेन मैक्सवेल – 14
- सूर्यकुमार यादव – 14
- रिकी पोंटिंग – 13
- आरोन रेडमंड – 13
- जो रूट – 13
- बाबर आजम – 13
सवाल-जवाब (FAQ) –
T20 क्रिकेट के एक पारी में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव हैं, सूर्या ने इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए पारी में 14 चौके लगाये थे, सूर्यकुमार ने इस मैच में शतकीय पारी खेलते हुए 55 गेंदों का सामना करते हुए 117 रन की पारी खेली थी, सूर्यकुमार ने इस मैच में 14 चौके के अलावा 6 छक्के भी लगाये थे.
T20 क्रिकेट में मैक्सवेल ने पारी में सर्वाधिक 14 छक्के लगाये हैं, ग्लेन मैक्सवेल ने श्रीलंका के खिलाफ बैटिंग करते हुए पारी में 14 चौके लगते हुए 65 गेंदों में नाबाद 145 रन की पारी खेली थी, इस मैच में मैक्वेल ने 9 लंबे-लंबे छक्के भी लगाये थे. T20 क्रिकेट में एक पारी में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज कौन हैं?
T20 क्रिकेट में एक पारी में ग्लेन मैक्सवेल ने कितने छक्के लगाये हैं/
इसे भी पढ़े –
T20 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज
T20 में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज
T20 में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज
T20 में एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
दोस्तों जानकारी अच्छी लगी हो तो इस आर्टिकल को शेयर जरुर करे और क्रिकेट से जुड़े रिकॉर्ड और जानकारियों के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर crick hindi को subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों।