T20 मे हैट्रिक विकेट लेने वाले टॉप 10 गेंदबाज | top 10 hattrick wicket taker bowlers in t20

नमस्कार दोस्तों, T20 जैसे फार्मेट मे गेंदबाजो को बहुत कम ओवर मिलते है, जिसके चलते गेंदबाज बहुत कम विकेट ले पाते है, लेकिन कुछ गेंदबाजो ने इस छोटे फार्मेट मे हैट्रिक विकेट लिए है, तो चलिए जानते है T20 मे हैट्रिक विकेट लेने वाले टॉप 10 गेंदबाज कौन-कौन से है – 

T20 मे हैट्रिक विकेट लेने वाले टॉप 10 गेंदबाज | top 10 hattrick wicket taker bowlers in t20

खिलाड़ी टीम विरोधी साल
ब्रैट ली आस्ट्रेलिया बांग्लादेश 2007/8
जैकब ओरम न्यूजीलैंड श्रीलंका 2009
टीम साउथी न्यूजीलैंड पाकिस्तान 2010/11
तिसारा परेरा श्रीलंका भारत 2015/16
लसिथ मलिंगा श्रीलंका बांग्लादेश 2016/17
फहीम अशरफ पाकिस्तान श्रीलंका 2017/18
राशिद खान अफगानिस्तान आयरलैंड 2018/19
लसिथ मलिंगा श्रीलंका न्यूजीलैंड 2019
मोहम्मद हसनैन पाकिस्तान श्रीलंका 2019/20
दीपक चाहर भारत बांग्लादेश 2019/20

1) ब्रेट ली – 

T20 मे हैट्रिक विकेट लेने वाले टॉप 10 गेंदबाज | top 10 hattrick wicket taker bowlers in t20
T20 मे हैट्रिक विकेट लेने वाले टॉप 10 गेंदबाज | top 10 hattrick wicket taker bowlers in t20

पहले स्थान पर आस्ट्रेलिया के गेंदबाज ब्रेट ली है, ब्रेट ली ने टी20 मे सबसे पहली बार 16 सितंबर 2007 को बांग्लादेश के खिलाफ केपटाउन के मैदान मे हैट्रिक विकेट लिए थे। 

  • तारीख – 16 सितंबर 2007
  • टीम     – आस्ट्रेलिया
  • विरोधी – बांग्लादेश
  • शाकिब अल हसन
  • मशरफे मुर्तजा
  • आलोक कपाली

इस मैच के 17वे ओवर में ब्रेट ली शाकिब अल हसन, मशरफे मुर्तजा और आलोक कपाली को लगातार आउट करते हैं.

ब्रेट के इस हैट्रिक के कारण बांग्लादेश 8 विकेट पर सिर्फ 123 रन बना पाती है और आस्ट्रेलिया सिर्फ 13.5 ओवर में सिर्फ 1 विकेट खोकर 124 रन बना लेते हैं. 

2) जैकब ओरम – 

T20 मे हैट्रिक विकेट लेने वाले टॉप 10 गेंदबाज | top 10 hattrick wicket taker bowlers in t20
T20 मे हैट्रिक विकेट लेने वाले टॉप 10 गेंदबाज | top 10 hattrick wicket taker bowlers in t20

दूसरे स्थान पर न्यूजीलैंड के गेंदबाज जैकब ओरम है, जैकब ने 2 सितंबर 2009 को श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो के मैदान मे हैट्रिक विकेट लिए थे। 

  • तारीख – 2 सितंबर 2009
  • टीम     – न्यूजीलैंड
  • विरोधी – श्रीलंका
  • एंजेलो मैथ्यूस
  • मलिंगा बंडारा
  • नुवान कुलसेकरा

ओरम ने इस मैच के 17वे ओवर की आखिरी गेंद पर एंजेलो मैथ्यूस को आउट करते है, वहीँ 20वे ओवर के पहली और दूसरी गेंद पर मलिंगा बंडारा और नुवान कुलसेकरा को चलता करते हैं. 

इस मैच में न्यूजीलैंड पहले बल्लेबाजी करके 8 विकेट पर 141 रन बनाते हैं, जवाब में श्रीलंका की टीम 9 विकेट पर 138 रन ही बना पायी थी. 

3) टिम साऊदी – 

तीसरे स्थान पर भी न्यूजीलैंड के गेंदबाज टिम साऊदी है, साऊदी ने 26 दिसंबर 2010 को पाकिस्तान के खिलाफ आकलैंड के मैदान मे हैट्रिक विकेट लिए थे। 

T20 मे हैट्रिक विकेट लेने वाले टॉप 10 गेंदबाज | top 10 hattrick wicket taker bowlers in t20
T20 मे हैट्रिक विकेट लेने वाले टॉप 10 गेंदबाज | top 10 hattrick wicket taker bowlers in t20
  • तारीख – 26 दिसंबर 2010
  • टीम     – न्यूजीलैंड
  • विरोधी – पाकिस्तान
  • युनिस खान
  • मोहम्मद हाफिज
  • उमर अकमल

इस मैच में टिम साऊदी ने आठवें ओवर के दुसरे, तीसरे और चौथे गेंद पर युनिस खान, मोहम्मद हाफिज और उमर अकमल को पेवेलियन का रास्ता दिखाया. 

इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करके 9 विकेट के नुकसान पर 143 रन बनाए थे, जवाब में न्यूजीलैंड की टीम ने 17.1 ओवर में 5 विकेट पर 146 रन बनाकर मैच जीत लिया था. 

4) थिसारा परेरा – 

T20 मे हैट्रिक विकेट लेने वाले टॉप 10 गेंदबाज | top 10 hattrick wicket taker bowlers in t20
T20 मे हैट्रिक विकेट लेने वाले टॉप 10 गेंदबाज | top 10 hattrick wicket taker bowlers in t20

चौथे स्थान पर श्रीलंकन गेंदबाज थिसारा परेरा है, परेरा ने 12 जनवरी 2016 को भारतीय टीम के खिलाफ रांची के मैदान मे हैट्रिक विकेट लिए थे। 

  • तारीख – 12 जनवरी 2016
  • टीम     – श्रीलंका
  • विरोधी – भारत
  • हार्दिक पांड्या
  • सुरेश रैना
  • युवराज सिंह

परेरा ने इस टी-20 मैच के 19वे ओवर के चौथे, पांचवें और छठवें गेंद पर हार्दिक पांड्या, सुरेश रैना और युवराज सिंह को आउट किया था. 

इस मैच को भारतीय ने 69 रनों से जीत लिया था, भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करके 6 विकेट पर 196 रन बनाए थे, जवाब में श्रीलंकन टीम 9 विकेट पर 127 रन ही बना पाई थी. 

5) लसिथ मलिंगा – 

T20 मे हैट्रिक विकेट लेने वाले टॉप 10 गेंदबाज | top 10 hattrick wicket taker bowlers in t20

पांचवे स्थान पर श्रीलंका के बेहतरीन गेंदबाज लसिथ मलिंगा है, मलिंगा ने टी-20 अंतराष्ट्रीय मैचों मे 6 अप्रैल 2017 को बांग्लादेश के खिलाफ कोलंबो के मैदान मे हैट्रिक विकेट लिए थे। 

  • तारीख – 6 अप्रैल 2017
  • टीम     – श्रीलंका
  • विरोधी – बांग्लादेश
  • मुशफिकुर रहीम
  • मशरफे मुर्तजा
  • मेहिदी हसन

इस मैच में मलिंगा ने मैच के 19वे ओवर के तीसरे, चौथे और पांचवें गेंद पर मुशफिकुर रहीम, मशरफे मुर्तजा और मेहिदी हसन को चलता किया. 

हालाँकि इस इस मैच को बांग्लादेश ने 45 रनों से जीत लिया था, बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करके 9 विकेट पर 176 रन बनाए थे, जवाब में श्रीलंका 18 ओवर 131 पर ढेर हो गई थी. 

6) फाहीम असरफ – 

Faheem ashraf's hattrick wicket in t20 cricket

छठवे स्थान पर पाकिस्तान के गेंदबाज फाहीम असरफ है, असरफ ने श्रीलंका के खिलाफ अबुधाबी के मैदान मे 28 अक्टूबर 2017 को हैट्रिक विकेट लिए थे। 

  • तारीख – 28 अक्टूबर 2017
  • टीम     – पाकिस्तान
  • विरोधी – श्रीलंका
  • इसुरु उड़ाना
  • महेला उदावाते
  • दसुन शानाका

इस मैच के 19वे ओवर के चौथे, पांचवें और छठवें गेंद पर फाहीम असरफ ने इसुरु उड़ाना, महेला उदावाते और दसुन शानाका को आउट किया था, इस मैच को पाकिस्तान ने 2 विकेट से जीत लिया था. 

7) राशिद खान – 

Rashid khan's hattrick wicket in t20 cricket

सातवे स्थान पर अफगानिस्तान के बेहतरीन गेंदबाज राशिद खान है, राशिद ने 24 फरवरी 2019 को देहारादून के मैदान मे आयरलैंड के खिलाफ हैट्रिक विकेट लिए थे। 

  • तारीख – 24 फरवरी 2019
  • टीम     – अफगानिस्तान
  • विरोधी – आयरलैंड
  • जॉर्ज डॉक्रेल
  • शेन गेटकेट
  • सिमी सिंह

इस मैच में राशिद खान ने मैच के 18 वे ओवर के पहले, दुसरे और तीसरे गेंद पर जॉर्ज डॉक्रेल, शेन गेटकेट और सिमी सिंह को आउट किया था, इस मैच को अफगानिस्तान ने 32 रनों से जीत लिया था. 

8) लसिथ मलिंगा – 

Lasith Malinga's hattrick wicket in t20

आठवे स्थान पर फिर से श्रीलंका लसिथ मलिंगा है, मलिंगा ने 6 सितंबर 2019 को न्यूजीलैंड के खिलाफ पल्लेकेले के मैदान मे हैट्रिक विकेट लिए थे और इस तरह से मलिंगा ने दूसरी बार टी-20 मे हैट्रिक विकेट लिए। 

  • तारीख – 6 सितंबर 2019
  • टीम     – श्रीलंका
  • विरोधी – न्यूजीलैंड
  • कॉलिन मुनरो
  • हमीश रदरफोर्ड
  • कॉलिन डी ग्रैंडहोम
  • रॉस टेलर

इस मैच में मलिंगा ने तीसरे ही ओवर के तीसरे, चौथे, पांचवें और छठवें गेंद पर लगातार 4 बल्लेबाज कॉलिन मुनरो, हमीश रदरफोर्ड, कॉलिन डी ग्रैंडहोम और रॉस टेलर को आउट करके इतिहास रच दिया था, इस मैच को श्रीलंका ने 37 रनों से जीता था. 

9) मोहम्मद हसनैन – 

Lasith Malinga's hattrick wicket in t20

नौवे स्थान पर पाकिस्तान के युवा गेंदबाज मोहम्मद हसनैन है, हसनैन ने 5 अक्टूबर 2019 को लाहौर के मैदान मे श्रीलंका के खिलाफ हैट्रिक विकेट लिए थे। 

  • तारीख – 5 अक्टूबर 2019
  • टीम     – पाकिस्तान
  • विरोधी – श्रीलंका
  • भानुका राजपक्सा
  • दसुन शनाका
  • शेहन जयसूर्या

मोहम्मद हसनैन ने मैच के 16वे ओवर के आखिरी गेंद पर भानुका राजपक्सा को आउट किया वहीँ, 19वे ओवर के पहले और दुसरे गेंद पर दसुन शनाका और शेहन जयसूर्या को आउट किया था, हालाँकि इस मैच को श्रीलंका ने ही 64 रनों से जीता था. 

10) दीपक चाहर – 

Deepak chahar's hattrick wicket in t20

दसवे स्थान पर भारतीय टीम के बेहतरीन गेंदबाज दीपक चाहर है, चाहर ने 10 नवंबर 2019 को बांग्लादेश के खिलाफ नागपुर के मैदान मे हैट्रिक विकेट लिए थे और टी-20 मे हैट्रिक विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने। 

  • तारीख – 10 नवंबर 2019
  • टीम     – भारत
  • विरोधी – बांग्लादेश
  • शफिउल इस्लाम
  • मुस्ताफिजुर रहमान
  • अमिनुल इस्लाम

दीपक चाहर ने इस मैच के 18वे ओवर आखिरी गेंद पर शफिउल इस्लाम को और 20वे ओवर के पहले और दुसरे गेंद पर मुस्ताफिजुर रहमान और अमिनुल इस्लाम को आउट किया था. 

टी-20 में एक पारी में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड भी दीपक चाहर के नाम हैं, चाहर ने इसी मैच में कुल 6 विकेट चटकाए थे, इस मैच को भारत ने 30 रनों से जीत लिया था. 

इसे भी पढ़े – आज का मैच कौन से चैनल पर आएगा

सारांश – T20 मे हैट्रिक विकेट लेने वाले टॉप 10 गेंदबाज | top 10 hattrick wicket taker bowlers in t20 

1) ब्रेट ली          – 16 सितंबर 2007

2) जैकब ओरम  – 2 सितंबर 2009

3) टिम साऊदी  – 26 दिसंबर 2010

4) थिसारा परेरा – 12 जनवरी 2016

5) लसिथ मलिंगा – 6 अप्रैल 2017

6) फाहीम असरफ – 28 अक्टूबर 2017

7) राशिद खान    – 24 फरवरी 2019

8) लसिथ मलिंगा   – 6 सितंबर 2019

9) मोहम्मद हसनैन – 5 अक्टूबर 2019

10) दीपक चाहर    – 10 नवंबर 2019

दोस्तों अगर जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करे और ऐसे ही क्रिकेट से जुड़ी जानकारी और आंकड़ो के लिए crick hindi पर बने रहे, धन्यवाद दोस्तों।

इसे भी पढ़े – 

T20 में सबसे तेजी से शतक लगाने वाले बल्लेबाज

T20 में एक पारी में सबसे ज्यादा रन