T20 में सबसे बड़ी जीत हासिल करने वाली टॉप 10 टीम | T20 me sabse badi jeet

नमस्कार दोस्तों, T20 क्रिकेट में हमने कई रिकार्ड बनते देखे हैं उन्ही में से एक रिकार्ड हैं सबसे बड़ी जीत हासिल करने का, आज इस आर्टिकल में जानेंगे कि T20 में सबसे बड़ी जीत हासिल करने वाली टॉप 10 टीम (T20 me sabse badi jeet) कौन-कौन सी हैं – 

T20 में सबसे बड़ी जीत हासिल करने वाली टॉप 10 टीम (T20 me sabse badi jeet)

टीम बड़ी जीत विरुद्ध साल
श्रीलंका 172 केन्या 2007
भारत 168 न्यूजीलैंड 2023
पाकिस्तान 155 होंगकोंग 2022
पाकिस्तान 143 वेस्टइंडीज़ 2018
भारत 143 आयरलैंड 2018
इंग्लैण्ड 137 वेस्टइंडीज़ 2019
आस्ट्रेलिया 134 श्रीलंका 2019
दक्षिण अफ्रीका 130 स्कोटलैंड 2009
अफगानिस्तान 130 स्कोटलैंड 2021
न्यूजीलैंड 119 वेस्टइंडीज़ 2018

1. श्रीलंका –

T20 me sabse badi jeet

T20 में सबसे बड़ी जीत हासिल करनी वाली पहली टीम श्रीलंका हैं, श्रीलंका का T20 क्रिकेट में सबसे बड़ी जीत 172 रनों की हैं जो उसने केन्या के खिलाफ हासिल की थी.

  • टीम  – भारत
  • जीत – 168 रन

साल 2007 में पहले T20 वर्ल्डकप में श्रीलंका और केन्या के बीच 14 सितम्बर को दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग क्रिकेट मैदान में खेले गए इस T20 मैच में श्रीलंका ने केन्या को T20 क्रिकेट की सबसे बड़ी जीत हासिल करते हुए 172 रनों से हराया था.

इस मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी कर केन्या को 261 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसके जवाब में केन्या की टीम केवल 88 रन बनाकर आलआउट हो गई थी, इस तरह श्रीलंका ने इस T20 मैच को 172 रन से जीत लिया था.

2. भारत –

T20 mein bharat ki sabse badi jeet new zealand team ke khilaf 168 run ki hain

T20 क्रिकेट में दूसरी सबसे बड़ी जीत का रिकार्ड भारतीय टीम के पास हैं, भारतीय टीम ने T20 क्रिकेट की दूसरी सबसे बड़ी 168 रनों की जीत साल 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ हासिल की हैं.

  • टीम  – भारत
  • जीत – 168 रन

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 1 फ़रवरी 2023 को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए T20 मैच में भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलते हुए T20 में अपनी सबसे बड़ी और ओवरआल T20 की दूसरी सबसे बड़ी 168 रन की जीत हासिल की हैं.

भारत ने इस मैच में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए शुभमन गिल के नाबाद शतकीय पारी की बदौलत न्यूजीलैंड को 335 रनों का लक्ष्य दिया था.

335 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम मात्र 66 रन बनकट आलआउट हो गई थी, इस तरह से भारत ने यह मैच 168 रनों से जीता था.

3. पाकिस्तान –

T20 me pakistan ki sabse badi jeet

पाकिस्तान की टीम ने T20 क्रिकेट की तीसरी सबसे बड़ी जीत होंगकोंग टीम के खिलाफ साल 2022 में 155 रनों से हासिल की हैं.

  • टीम  – पाकिस्तान
  • जीत – 155 रन

2 सितम्बर 2022 को शारजहाँ क्रिकेट मैदान में पाकिस्तान और होन्गकोंग के बीच खेले गए T20 मैच में पाकिस्तान ने होन्गकोंग को 155 रन से हराते हुए T20 क्रिकेट में अपनी सबसे बड़ी जीत हासिल की हैं.

इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी कर होन्गकोंग की टीम को 194 रनों का लक्ष्य दिया था जिसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए होन्गकोंग की टीम मात्र 38 रन बनाकर आलआउट हो गई थी.

इस प्रकार पाकिस्तान ने होन्गकोंग के खिलाफ T20 क्रिकेट की तीसरी सबसे बड़ी जीत हासिल करते हुए 155 रनों से जीत हासिल की हैं.

4. पाकिस्तान –

T20 me sabse badi jeet

T20 क्रिकेट में पाकिस्तान की टीम ने अपनी दूसरी सबसे बड़ी जीत ओवरआल T20 की चौथी सबसे बड़ी जीत साल 2018 में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 143 रनों से हासिल की हैं.

  • टीम  – पाकिस्तान
  • जीत – 143 रन

1 अप्रैल 2018 को कराची में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेले गए T20 मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी कर वेस्टइंडीज़ के सामने 204 रनों का लक्ष्य रखा था जिसके जवाब में वेस्टइंडीज़ की पूरी टीम 60 रन बनाकर आलआउट हो गई थी.

इस तरह पाकिस्तान ने T20 की चौथी सबसे बड़ी जीत हासिल करते हुए वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 143 रनों की जीत हासिल की थी.

5. भारत –

T20 mein bharat ki dusri sabse badi jeet 143 run ki hain

T20 क्रिकेट की पांचवी सबसे बड़ी जीत 143 रनों की हैं जिसे भारतीय टीम ने आयरलैंड के खिलाफ साल 2018 में हासिल की थी.

  • टीम  – भारत
  • जीत – 143 रन

29 जून 2018 को आयरलैंड के डबलिन शहर में भारत और आयरलैंड के बीच खेले गए T20 मैच में भारतीय टीम ने आयरलैंड को 143 रन से हराते हुए T20 की पांचवी और अपनी दूसरी सबसे बड़ी जीत हासिल की थी.

इस T20 मुकाबले में भारत ने पहली बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड को 214 रनों का लक्ष्य दिया था, लक्ष्य का पीछा करते हुए आयरलैंड की टीम केवल 70 रन बनाकर आलआउट हो गई थी.

भारतीय टीम ने इस तरह आयरलैंड पर 143 रन से जीत हासिल करते हुए T20 में अपनी दूसरी सबसे बड़ी जीत हासिल की थी.

6. इंग्लैण्ड –

biggest victory by runs in t20 for england

T20 में सबसे बड़ी छठी जीत इंग्लैण्ड की टीम की हैं, इंग्लैण्ड ने साल 2019 में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 137 रनों से जीत हासिल करते हुए T20 में अपनी सबसे बड़ी जीत हासिल की थी.

  • टीम  – इंग्लैण्ड
  • जीत – 137 रन

इंग्लैण्ड ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 8 मार्च 2019 को खेले गए इस T20 मुकाबले में पहले बल्लेबाजी कर वेस्टइंडीज़ को 183 रन का लक्ष्य दिया था जिसके जवाब में वेस्टइंडीज़ की टीम T20 क्रिकेट का सबसे छोटा  स्कोर बनाते हुए मात्र 45 रन बनाकर आलआउट हो गई थी.

इस तरह इंग्लैण्ड ने वेस्टइंडीज़ के विरुद्ध इस T20 मुकाबले में 137 रन से जीत हासिल करते हुए T20 की छठी सबसे बड़ी जीत दर्ज की थी.

7. आस्ट्रेलिया –

austreliya team ki T20 mein sabse badi jeet 134 run ki hian

इस लिस्ट में सातवे नंबर की टीम आस्ट्रेलिया ने आस्ट्रेलिया ने साल 2019 में श्रीलंका के विरुद्ध 134 रनों की बड़ी जीत हासिल की थी.

  • टीम  – आस्ट्रेलिया
  • जीत – 134 रन

27 अक्टूबर 2019 को एडिलेड क्रिकेट मैदान में खेले गए इस T20 मुकाबले में आस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 233 रन बनाये थे और श्रीलंका के सामने 234 रनों का लक्ष्य रखा था.

जिसके जवाब में श्रीलंका ने पुरे 20 ओवर की बल्लेबाजी करने के बावजूद केवल 99 रन ही बना सकी थी इस तरह आस्ट्रेलिया ने T20 क्रिकेट में अपनी सबसे बड़ी जीत हासिल करते हुए श्रीलंका के विरुद्ध 134 रन से मैच जीत लिया था.

8. दक्षिण अफ्रीका –

biggest victory by runs in T20 for south africa

इस लिस्ट में आठवे नंबर की टीम दक्षिण अफ्रीका हैं, दक्षिण अफ्रीका ने साल 2009 में स्कोटलैंड के विरुद्ध 130 रनों की जीत हासिल करते हुए T20 क्रिकेट की आठवी सबसे बड़ी और अपनी पहली जीत हासिल की थी.

  • टीम  – दक्षिण अफ्रीका
  • जीत – 130 रन

द ओवल क्रिकेट मैदान में 7 जून 2009 को दक्षिण अफ्रीका और स्कोटलैंड के बीच खेले गए इस T20 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी कर स्कोटलैंड को 212 रनों का लक्ष्य दिया था.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्कोटलैंड की पूरी टीम केवल 81 रन बनाकर आलआउट हो गई थी.

इस तरह दक्षिण अफ्रीका ने स्कोटलैंड के विरुद्ध खेले गए इस T20 मुकाबले में 130 रनों की जीत दर्ज करते हुए T20 में अपनी सबसे बड़ी जीत हासिल की थी.

9. अफगानिस्तान –

biggest victory afganistan team in T20 by 130 run

इस लिस्ट की नव्वी टीम अफगानिस्तान हैं, अफगानिस्तान ने साल 2021 में स्कोटलैंड के विरुद्ध T20 की नव्वी सबसे बड़ी जीत हासिल करते हुए 130 रनों से जीत दर्ज की थी.

  • टीम  – अफगानिस्तान
  • जीत – 130 रन

अफगानिस्तान और स्कोटलैंड के बीच शारजहाँ क्रिकेट मैदान में 25 अक्टूबर 2021 को खेले गए T20 मैच में अफगानिस्तान की टीम ने बड़ी जीत हासिल करते हुए स्कोटलैंड के खिलाफ 130 रनों की जीत हासिल की थी.

इस मैच में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी कर 190 रन बनाये थे और स्कोटलैंड के सामने 191 रन का लक्ष्य रखा था, लक्ष्य का पीछा करते हुए स्कोटलैंड की पूरी टीम केवल 60 रन बनाकर आलआउट हो गई थी.

इस तरह से अफगानिस्तान ने स्कोटलैंड के विरुद्ध बड़ी जीत हासिल करते हुए 130 रनों से मैच जीत लिया था.

10. न्यूजीलैंड –

new zealand team ki T20 mein sabse badi run ki jeet 119 run ki hain

इस लिस्ट में T20 की सबसे बड़ी जीत हासिल करने वाली दशवी टीम न्यूजीलैंड हैं, न्यूजीलैंड ने साल 2018 में वेस्टइंडीज़ के विरुद्ध 119 रनों की बड़ी जीत हासिल की थी.

  • टीम  – न्यूजीलैंड
  • जीत – 119 रन

3 जनवरी 2018 को माउन्ट मंग्नुई क्रिकेट मैदान में खेले गए T20 मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज़ के सामने 244 रनों का लक्ष्य रखा था.

244 रनों का लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज़ की पूरी टीम 124 रन पर आलआउट हो गई थी.

इस तरह से न्यूजीलैंड ने T20 में अपनी सबसे बड़ी जीत हासिल करते हुए वेस्टइंडीज़ के विरुद्ध 119 रनों से जीत हासिल की थी.

सारांश – T20 में सबसे बड़ी जीत हासिल करने वाली टॉप 10 टीम (T20 me sabse badi jeet)

  • श्रीलंका          – 172 रन से
  • भारत             – 168 रन
  • पाकिस्तान     – 155 रन
  • पाकिस्तान     – 143 रन
  • भारत            – 143 रन
  • इंग्लैण्ड         – 137 रन
  • आस्ट्रेलिया    – 134 रन
  • दक्षिण अफ्रीका – 130
  • अफगानिस्तान – 130
  • न्यूजीलैंड      – 119 रन

सवाल-जवाब (FAQ) –

टी20 में किस टीम का जीत प्रतिशत सबसे ज्यादा हैं?

टी20 में टॉप टीमो में सबसे ज्यादा जीत का प्रतिशत भारतीय टीम का हैं, भारतीय टीम का टी20 में जीत का प्रतिशत 66.49 का हैं, भारतीय टीम ने अबतक कुल 199 टी20 मैच खेले गई और इनमे से 130 मैच भारत ने जीते हैं और 63 मैच हारे हैं वही 1 मैच ड्रा और 5 मैच बेनतीजा रहे हैं, इस प्रकार भारतीय टीम का T20 क्रिकेट में जीत का प्रतिशत 66.49 का हैं.

विश्व में T20 में नंबर वन टीम कौन सी हैं?

विश्व क्रिकेट में T20 में फ़िलहाल नंबर वन टीम भारत हैं, ICC द्वारा जारी नवीनतम T20 की टीम रैंकिंग में भारत 267 रेटिंग अंक के साथ पहले स्थान पर हैं, भारत ने हाल ही में श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलु सिरीज़ में क्लीन स्वीप करते हुए T20 में अपने नंबर वन की पोजीसन को मजबूत किया हैं.

इसे भी पढ़े –

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा दोहरे शतक 

टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

IPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

दोस्तों जानकारी अच्छी लगी हो तो इस आर्टिकल को शेयर जरुर करे और क्रिकेट से जुड़े रिकॉर्ड और जानकारियों के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर crick hindi को subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों।