नमस्कार दोस्तों, T20 मैचों में बहुत ही सिमित ओवर में होते हैं, जिसमें बल्लेबाजों को कम गेंद में ही बहुत ज्यादा रन बनाने होते हैं, जिसमें कई बल्लेबाजों ने कई अर्धशतक लगाए हैं, तो चलिए जानते हैं T20 में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज(T20 me sabse jyada half century) के बारे में –
T20 में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज (T20 me sabse jyada half century)
बल्लेबाज | टीम | अर्धशतक |
विराट कोहली | भारत | 37 |
बाबर आजम | पाकिस्तान | 30 |
रोहित शर्मा | भारत | 29 |
डेविड वार्नर | ऑस्ट्रेलिया | 24 |
मोहम्मद रिजवान | पाकिस्तान | 23 |
KL राहुल | भारत | 22 |
पॉल स्टर्लिंग | आयरलैंड | 21 |
मार्टिन गुप्टिल | न्यूजीलैंड | 20 |
आरोन फिंच | ऑस्ट्रेलिया | 19 |
जोस बटलर | इंग्लैंड | 19 |
1. विराट कोहली –
T20 में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाजों में सबसे पहला नाम विराट कोहली का हैं, विराट ने T20 में सबसे ज्यादा 37 अर्धशतक लगाये हैं.
- पारी – 107
- अर्धशतक – 37
- रन – 4008
विराट कोहली ने अबतक अपने T20 कैरियर में कुल 115 मैच खेले हैं और 107 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 52.73 की औसत से 4008 रन बनाये हैं, इस दौरान विराट का स्ट्राइक रेट 137.96 का रहा हैं.
विराट के नाम T20 में 37 अर्धशतक के साथ 1 शतक बनाने का भी रिकार्ड दर्ज हैं, विराट ने अपने पूरे T20 कैरियर में 356 चौके और 117 छक्के लगाये हैं.
2. बाबर आज़म –
T20 में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाजों में दूसरा नाम पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का आता हैं.
- पारी – 94
- अर्धशतक – 30
- रन – 3355
बाबर आज़म अपने T20 कैरियर में अबतक 99 मैचो के 94 पारियां खेलकर कुल 30 अर्धशतक लगाये हैं, और साथ ही बाबर ने T20 में 2 शतक भी लगाये हैं.
बाबर ने T20 के 94 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 41.41 की औसत से कुल 3355 रन बनाये है, इस दौरान बाबर का स्ट्राइक रेट 127.80 का रहा हैं.
3. रोहित शर्मा –
T20 में सबसे ज्यादा 29 अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाजो में तीसरे स्थान पर भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा आते हैं.
- पारी – 140
- अर्धशतक – 29
- रन – 3853
रोहित शर्मा ने T20 अन्तराष्ट्रीय मैचो में अबतक कुल 148 मैच खेले हैं और 140 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए रोहित ने कुल 3853 रन बनाये हैं इस दौरान उनके बल्ले से 29 अर्ध शतक और 4 शतक निकले हैं.
रोहित का T20 में स्ट्राइक रेट 139.24 का और औसत 31.32 का रहा हैं, रोहित का T20 में सर्वोच्च स्कोर 118 रन हैं.
4. डेविड वार्नर –
T20 में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाजों में अगला नाम आस्ट्रेलिया के बाये हाथ के ओपनर बल्लेबाज डेविड वार्नर हैं.
वार्नर ने अपने T20 कैरियर में 99 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए कुल 24 अर्धशतक लगाये हैं, इस तरह डेविड वार्नर 24 अर्धशतक के साथ सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाजों में चौथे स्थान पर आते हैं.
- पारी – 99
- अर्धशतक – 24
- रन – 2894
वार्नर ने अपने T20 कैरियर में 99 पारियों में 32.88 की औसत से कुल 2894 रन बनाये हैं, इस दौरान वार्नर का स्ट्राइक रेट 141.30 का रहा हैं.
वार्नर के नाम T20 में 1 शतक भी दर्ज हैं.
5. मोहम्मद रिजवान –
T20 में सबसे ज्यादा 23 अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाजों में पांचवा नाम पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान का हैं.
- पारी – 69
- अर्धशतक – 23
- रन – 2635
मोहम्मद रिजवान ने अबतक अपने T20 कैरियर में 80 मैच खेलते हुए 69 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 23 अर्धशतक की मदद से 2635 रन बनाये हैं इस दौरान रिजवान का स्ट्राइक रेट 126.62 का रहा हैं, रिजवान का T20 में औसत 48.79 रन का हैं.
रिजवान ने अबतक अपने पूरे T20 कैरियर में 23 अर्धशतक के साथ 1 शतक भी लगाया हैं.
6. KL राहुल –
इस लिस्ट में छठा नाम भारतीय बल्लेबाज KL राहुल का हैं, KL राहुल ने T20 में अबतक 22 अर्धशतक लगाये हैं.
- पारी – 68
- अर्धशतक – 22
- रन – 2265
KL राहुल ने अबतक 72 T20 मैच खेले हैं और 68 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 37.75 की औसत से 2265 रन बनाये हैं, इस दौरान राहुल का स्ट्राइक रेट 139.12 रन का रहा हैं.
राहुल के नाम T20 में 22 अर्धशतक के साथ-साथ 2 शतक लगाने का रिकार्ड भी दर्ज हैं.
7.पॉल स्टर्लिंग –
इस लिस्ट में सातवा नाम आयरलैंड के बाये हाथ के बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग का आता हैं, पॉल स्टर्लिंग ने अपने T20 कैरियर में अबतक कुल 21 अर्धशतक लगाये हैं.
- पारी – 120
- अर्धशतक – 21
- रन – 3181
पॉल स्टर्लिंग ने अपने T20 कैरियर में 121 मैच खेले हैं और 120 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 21 अर्धशतक और 1 शतक लगाये हैं.
स्टर्लिंग ने T20 में 28.65 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 134.78 की स्ट्राइक रेट से 3181 रन बनाये हैं, स्टर्लिंग के नाम T20 में 360 चौके और 117 छक्के दर्ज हैं.
स्टर्लिंग का पारी में उच्चतम स्कोर नाबाद 115 रन रहा हैं.
8. मार्टिन गुप्टिल –
T20 में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाजों में आठवां नाम न्यूजीलैंड के बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल का हैं, गुप्टिल ने T20 में कुल 20 अर्धशतक लगाये हैं.
- पारी – 118
- अर्धशतक – 20
- रन – 3531
मार्टिन गुप्टिल ने T20 की 118 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 20 अर्धशतक और 2 शतक लगाये हैं, इस दौरान उनका उच्चतम स्कोर 105 रन का रहा हैं.
न्यूजीलैंड के इस दाये के बल्लेबाज ने अपने T20 कैरियर में 122 मैचो की 118 पारियों में 31.81 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 135.70 की स्ट्राइक रेट से कुल 3531 रन बनाये हैं.
9. आरोन फिंच –
T20 में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाजों में नव्वा नाम आस्ट्रेलिया के बल्लेबाज आरोन फिंच हैं, फिंच ने T20 में कुल 19 अर्धशतक लगाये हैं.
- पारी – 103
- अर्धशतक – 19
- रन – 3120
आस्ट्रेलिया के इस दाये हाथ के बल्लेबाज ने अपने T20 कैरियर में 103 पारियों में 19 अर्धशतक और और 2 शतक लगाये हैं, इस दौरान उनका पारी में उच्चतम स्कोर 172 रन हैं जो T20 के किसी पारी में किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर हैं.
आरोन फिंच ने T20 में 103 मैचो की 103 पारियों में 34.28 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 142.53 की स्ट्राइक रेट से कुल 3120 रन बनाये हैं.
10. जोश बटलर –
T20 में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले में दसवे बल्लेबाज इंग्लैंड के दाये हाथ के बल्लेबाज और कप्तान जोश बटलर हैं. बटलर ने अपने T20 कैरियर में 19 अर्धशतक लगाये हैं.
- पारी – 95
- अर्धशतक – 19
- रन – 2602
इंग्लैंड के कप्तान जोश बटलर ने 95 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 19 अर्धशतक के साथ 1 शतक भी लगाया हैं, T20 में पारी में उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 101 रन हैं.
जोश बटलर ने अपने T20 कैरियर में 103 मैच खेले हैं और 95 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 34.69 की औसत से 2602 रन बनाये हैं, इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 144.23 रन का रहा हैं.
सारांश – T20 में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज | T20 me sabse jyada half century
- विराट कोहली – 37
- बाबर आज़म – 30
- रोहित शर्मा – 29
- डेविड वार्नर – 24
- मोहम्मद रिजवान – 23
- KL राहुल – 22
- पॉल स्टर्लिंग – 21
- मार्टिन गुप्टिल – 20
- आरोन फिंच – 19
- जोश बटलर – 19
सवाल-जवाब(FAQ) –
T20 में सबसे ज्यादा 50 भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली के पास हैं, विराट ने T20 में कुल 37 बार 50 रन बनाये हैं, साथ में कोहली ने T20 में एक 100 भी बनाया हैं, विराट कोहली सभी फार्मेट की तरह T20 में भी शानदार रिकार्ड हैं, टेस्ट और वनडे मैचो की तरह ही T20 में विराट का 50 से भी अधिक औसत हैं.
भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली T20 में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं, विराट ने T20 में 107 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए कुल 37 बार 50 लगाये हैं, इस दौरान विराट ने 52.73 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 4008 रन बनाये हैं. T20 में सबसे ज्यादा 50 किस खिलाड़ी के पास हैं?
T20 में सबसे ज्यादा 50 किसकी हैं?
इसे भी पढ़े –
T20 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज
T20 में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज
T20 में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज
T20 में एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
दोस्तों जानकारी अच्छी लगी हो तो इस आर्टिकल को शेयर जरुर करे और क्रिकेट से जुड़े रिकॉर्ड और जानकारियों के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर crick hindi को subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों।