नमस्कार दोस्तों, क्रिकेट में जो खिलाड़ी मैच के दौरान सबसे अच्छा प्रदर्शन कर अपने टीम को मैच जिताता हैं उसे उस मैच के लिए मैंन ऑफ़ द मैच अवार्ड दिया जाता हैं, इस आर्टिकल में आज हम जानेंगे कि T20 में सबसे ज्यादा मैंन ऑफ़ द मैच पाने वाले टॉप 10 खिलाड़ी कौन हैं(T20 me sabse jyada man of the match) –
T20 में सबसे ज्यादा मैंन ऑफ़ द मैच पाने वाले टॉप 10 खिलाड़ी (T20 me sabse jyada man of the match)
खिलाड़ी | देश | मैच | मैंन ऑफ़ द मैच |
विराट कोहली | भारत | 115 | 15 |
मोहम्मद नबी | अफगानिस्तान | 104 | 13 |
रोहित शर्मा | भारत | 148 | 12 |
मोहम्मद रिजवान | पाकिस्तान | 80 | 11 |
शाहिद आफरीदी | पाकिस्तान | 99 | 11 |
डेविड वार्नर | आस्ट्रेलिया | 99 | 11 |
मोहम्मद हफ़ीज़ | पाकिस्तान | 119 | 11 |
क्रिस गेल | वेस्टइंडीज़ | 79 | 10 |
शादाब खान | पाकिस्तान | 84 | 10 |
मार्टिन गुप्टिल | न्यूजीलैंड | 122 | 10 |
1. विराट कोहली – भारत
T20 में सबसे ज्यादा मैंन ऑफ़ द मैच पाने वाले खिलाडियों में पहला नाम भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का हैं.
- मैच – 115
- मैंन ऑफ़ द मैच – 15
विराट कोहली ने अपने T20 अन्तराष्ट्रीय कैरियर में अबतक 115 मैच खेले हैं और इस दौरान विराट को सबसे ज्यादा 15 बार मैंन ऑफ़ द मैच अवार्ड से नवाजा जा चूका हैं.
विराट के T20 रिकार्ड बहुत ही शानदार रहा हैं, विराट ने T20 में 115 मैचो में 52.73 की औसत से रन बनाते हुए 4008 रन बनाये हैं.
T20 में 4000 रन बनाने वाले सबसे पहले बल्लेबाज विराट कोहली हैं.
2. मोहम्मद नबी –
T20 में सबसे ज्यादा मैंन ऑफ़ द मैच पाने वाले खिलाडियों में दूसरा नाम अफगानिस्तान के खिलाड़ी मोहम्मद नबी हैं.
- मैच – 104
- मैंन ऑफ़ द मैच – 13
मोहम्मद नबी ने अफगानिस्तान के लिए कुल 104 T20 मैच खेले हैं और इस दौरान उन्हें 13 बार मैंन ऑफ़ द मैच अवार्ड से नवाजा जा चूका हैं.
मोहम्मद नबी ने अफगानिस्तान के लिए T20 में खेले 104 मैचो में 21.07 की औसत 1686 रन बनाये हैं, और साथ ही 84 विकेट भी लिए हैं.
3. रोहित शर्मा – भारत
T20 में सबसे ज्यादा मैंन ऑफ़ द मैच पाने वाले खिलाडियों में तीसरा नाम भारत के कप्तान और बल्लेबाज रोहित शर्मा का हैं.
- मैच – 148
- मैंन ऑफ़ द मैच – 12
रोहित शर्मा ने T20 क्रिकेट में भारत के लिए 148 मैच खेले हैं और इस दौरान उन्हें 12 बार मैंन ऑफ़ द मैच अवार्ड से नवाजा जा चूका हैं.
रोहित शर्मा ने T20 में भारतीय टीम के लिए 148 मैचो में 139.24 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 3853 रन बनाये हैं.
रोहित शर्मा T20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुसरे नंबर के बल्लेबाज हैं.
4. मोहम्मद रिजवान – पाकिस्तान
मोहम्मद रिजवान पाकिस्तान टीम का एक विकेटकीपर बल्लेबाज हैं, और इस लिस्ट में सबसे ज्यादा मैंन ऑफ़ द मैच पाने वाले खिलाडियों में चौथे नंबर के खिलाड़ी हैं.
- मैच – 80
- मैंन ऑफ़ द मैच – 11
मोहम्मद रिजवान ने अपने T20 अन्तराष्ट्रीय मैचो में अबतक 80 मैच खेलते हुए 11 बार मैंन ऑफ़ द मैच अवार्ड जीते हैं.
रिजवान का T20 रिकार्ड बहुत ही शानदार रहा हैं उन्होंने अपने 80 T20 मुकाबले में बल्लेबाजी करते हुए 126.62 की स्ट्राइक रेट से 2635 रन बनाये हैं.
5. शाहिद आफरीदी – पाकिस्तान
शाहिद आफरीदी पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिन आलराउंडर खिलाड़ी रहे हैं.
- मैच – 99
- मैंन ऑफ़ द मैच – 11
शाहिद आफरीदी ने T20 अन्तराष्ट्रीय मैचो में कुल 99 मुकाबले खेले हैं और इस दौरान उन्हें 11 बार मैंन ऑफ़ द मैच अवार्ड से नवाजा जा चूका हैं.
आफरीदी ने पाकिस्तान टीम के लिए 99 T20 मैचो में 150 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए कुल 1416 रन बनाये हैं और साथ ही 98 विकेट भी लिए हैं.
6. डेविड वार्नर – आस्ट्रेलिया
डेविड वार्नर आस्ट्रेलिया टीम के ओपनर बल्लेबाज हैं, और इस लिस्ट में सबसे ज्यादा मैच ऑफ़ द मैच पाने वाले खिलाडियों में छठे नंबर के खिलाड़ी हैं.
- मैच – 99
- मैंन ऑफ़ द मैच – 11
आस्ट्रेलिया टीम के बाये हाथ का यह ओपनर बल्लेबाज ने 99 T20 मुकाबले खेलते हुए 11 बार मैंन ऑफ़ द मैच अवार्ड जीतने में सफल रहे हैं.
वार्नर का T20 रिकार्ड काफी अच्छा रहा हैं वार्नर ने 99 मैचो में 141.30 की शानदार स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए कुल 2894 रन बनाये हैं.
7. मोहम्मद हफ़ीज़ – पाकिस्तान
इस लिस्ट में सातवे नंबर पर पाकिस्तान के पूर्व आलराउंडर खिलाड़ी मोहम्मद हफ़ीज़ आते हैं.
- मैच – 119
- मैंन ऑफ़ द मैच – 11
पाकिस्तान के इस खिलाड़ी ने T20 में एक आलराउंडर के तौर पर कुल 119 T20 मैच खेलते हुए 11 बार मैंन ऑफ़ द मैच अवार्ड जीते हैं.
मोहम्मद हफ़ीज़ ने T20 में 119 मैचो में 122.03 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए कुल 2514 रन बनाये हैं और साथ ही इतने ही मैचो में 61 विकेट भी चटकाए हैं.
8. क्रिस गेल – वेस्टइंडीज़
क्रिस गेल वेस्टइंडीज़ टीम के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज रहे हैं.
- मैच – 79
- मैंन ऑफ़ द मैच -10
क्रिस गेल को T20 मैचो में पूरी दुनिया उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जानती हैं, गेल ने अपने अन्तराष्ट्रीय कैरियर में कुल 79 मैच खेले हैं और इस दौरान 137.50 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 1899 रन बनाये हैं.
9. शादाब खान – पाकिस्तान
शादाब खान पाकिस्तान क्रिकेट टीम के दाये हाथ के स्पिन गेंदबाज और आलराउंडर खिलाड़ी हैं.
- मैच – 84
- मैंन ऑफ़ द मैच – 10
शादाब ने पाकिस्तान टीम के लिए 84 T20 मुकाबले खेले हैं और 143.80 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 476 रन बनाये हैं इस दौरान शादाब ने इतने ही मुकाबले में गेंदबाजी करते हुए कुल 98 विकेट लिए हैं.
10. मार्टिन गुप्टिल – न्यूजीलैंड
इस लिस्ट में 10वे स्थान न्यूजीलैंड के बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल आते हैं.
- मैच – 122
- मैंन ऑफ़ द मैच – 10
मार्टिन गुप्टिल ने न्यूजीलैंड के लिए अबतक 122 T20 मैच खेले हैं और इस दौरान उन्हें 10 बार मैंन ऑफ़ द मैच अवार्ड से नवाजा जा चूका हैं.
मार्टिन गुप्टिल ने अपने अन्तराष्ट्रीय T20 कैरियर के 122 मैचो में बल्लेबाजी करते हुए कुल 135.70 की स्ट्राइक रेट से 3531 रन बनाये हैं.
मार्टिन गुप्टिल T20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में तीसरे नंबर आते हैं.
सारांश – T20 में सबसे ज्यादा मैंन ऑफ़ द मैच पाने वाले टॉप 10 खिलाड़ी | T20 me sabse jyada man of the match
- विराट कोहली – 15
- मोहम्मद नबी – 13
- रोहित शर्मा – 12
- मोहम्मद रिजवान – 11
- शाहिद आफरीदी – 11
- डेविड वार्नर – 11
- मोहम्मद हफ़ीज़ – 11
- क्रिस गेल – 10
- शादाब खान – 10
- मार्टिन गुप्टिल – 10
सवाल-जवाब(FAQ) –
विराट कोहली T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं, विराट ने T 20 में कुल 115 मैच के 107 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 52.73 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 4008 रन बनाये हैं, इस दौरान कोहली का स्ट्राइक रेट 137.96 का रहा हैं, विराट के नाम T20 में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने का रिकार्ड दर्ज हैं.
T20 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज भारत के ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा हैं, रोहित के नाम T20 में सबसे अधिक 182 छक्के दर्ज हैं, रोहित ने 148 मैचो की 140 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए कुल 182 छक्के लगाये हैं. इस लिस्ट में दुसरे स्थान पर न्यूजीलैंड के बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल आते हैं मार्टिन गुप्टिल ने T20 मैचो में 122 मैचो की 118 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए कुल 173 छक्के लागए हैं. T20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज कौन हैं?
T20 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज कौन हैं?
इसे भी पढ़े –
T20 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज
T20 में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज
T20 में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज
T20 में एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
दोस्तों जानकारी अच्छी लगी हो तो इस आर्टिकल को शेयर जरुर करे और क्रिकेट से जुड़े रिकॉर्ड और जानकारियों के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर crick hindi को subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों।