नमस्कार दोस्तों, अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा लोकप्रिय और सबसे ज्यादा देखे जाने वाला फार्मेट T20 क्रिकेट हैं, सभी टीमें T20 मैच खेलती हैं और जीतती हैं, तो इसी कड़ी में आज हम जानेंगे की T20 में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम कौन-सी हैं –
T20 में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम (T20 me sabse jyada match jitne wali team)
टीम | मैच खेले | जीत |
पाकिस्तान | 215 | 132 |
भारत | 193 | 126 |
दक्षिण अफ्रीका | 165 | 95 |
न्यूजीलैंड | 182 | 95 |
इंग्लैंड | 170 | 92 |
आस्ट्रेलिया | 174 | 92 |
श्रीलंका | 173 | 79 |
वेस्टइंडीज़ | 176 | 73 |
आयरलैंड | 141 | 59 |
बांग्लादेश | 144 | 49 |
1. पाकिस्तान – 132 जीत –
T20 में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली पहली टीम पाकिस्तान की टीम हैं.
- टीम – पाकिस्तान
- मैच – 215
- जीत – 132
- जीत% – 63.09
पाकिस्तान ने अन्तराष्ट्रीय T20 क्रिकेट में कुल 215 मैच खेले हैं जिनमे से 132 मैच पाकिस्तान टीम ने जीते हैं, और 78 मैच हारे हैं वही 5 मैच बेनतीजा रहा हैं.
पाकिस्तान टीम का जीतने का प्रतिशत 63.09 का रहा हैं.
2. भारत – 126 जीत –
T20 में इस सूची में भारतीय टीम 126 जीत के साथ दुसरे स्थान पर हैं.
- टीम – भारत
- मैच – 193
- जीत – 126
- जीत% – 66.48
अन्तराष्ट्रीय T20 क्रिकेट में भारतीय टीम ने अबतक कुल 193 मैच खेले हैं, जिनमे से भारतीय टीम ने 126 मैच जीते हैं और 61 मैच हारे हैं, 1 मैच टाई रहा हैं वही 5 मैच बेनतीजा रहा.
भारतीय टीम का T20 क्रिकेट में जीत का प्रतिशत 66.48 रहा हैं.
3. दक्षिण अफ्रीका – 95 जीत –
T20 क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका की टीम 95 जीत के साथ तीसरे स्थान पर हैं.
- टीम – दक्षिण अफ्रीका
- मैच – 165
- जीत – 95
- जीत% – 58.33
T20 अन्तराष्ट्रीय मैच में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने अबतक कुल 165 मैच खेले हैं, इस दौरान टीम को 95 मैचो में जीत मिली हैं वही 67 मैच हारे हैं, 3 मैच बेनतीजा रहे हैं.
दक्षिण अफ्रीका टीम का T20 मैचो में जीत का प्रतिशत 58.33 का रहा हैं.
4. न्यूजीलैंड – 95 जीत –
न्यूजीलैंड की टीम T20 क्रिकेट में कुल 95 जीते हैं.
- टीम – न्यूजीलैंड
- मैच – 182
- जीत – 95
- जीत% – 54.77
न्यूजीलैंड की टीम ने T20 अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट में अबतक कुल 182 मैच खेली हैं और इस दौरान उन्होंने 95 मैच जीते हैं व 82 मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा हैं, 4 मैच बेनतीजा रहा व 1 मैच टाई रहा हैं.
न्यूजीलैंड टीम का T20 में जीत का प्रतिशत 54.77 हैं.
5. इंग्लैंड – 92 जीत
इंग्लैंड क्रिकेट टीम T20 में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीमों में 92 जीत के साथ पांचवे स्थान पर आती हैं.
- टीम – इंग्लैंड
- मैच – 170
- जीत – 92
- जीत% – 55.48
इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने अबतक T20 अन्तराष्ट्रीय मैचो में कुल 170 मैच खेले हैं जिनमे से टीम को 92 मैचो में जीत मिली हैं वही 72 मैच इंग्लैंड ने हारे हैं, इस दौरान 6 मैच बेनतीजा रहा.
इंग्लैंड टीम का T20 मैचो में जीत का प्रतिशत 55.48 का रहा हैं.
6. आस्ट्रेलिया – 92 जीत
T20 में सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में आस्ट्रेलिया की टीम 92 मैचो में जीत के साथ छठे स्थान पर आती हैं.
- टीम – आस्ट्रेलिया
- मैच – 174
- जीत – 92
- जीत% – 54.41
आस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम ने T20 अन्तराष्ट्रीय मैचो में अबतक कुल 174 मैच खेल चुकी हैं, जिनमे से टीमों को 92 मैचो में जीत मिली हैं वही 78 मैच में हार का सामना करना पड़ा हैं, 4 मैच बेनतीजा रहा हैं.
आस्ट्रेलिया का T20 में जीत का प्रतिशत 54.41 का रहा हैं.
7. श्रीलंका – 79 जीत –
T20 मैचो में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीमों में श्रीलंका की टीम 79 मैचो में जीत के साथ सातवे स्थान पर हैं.
- टीम – आस्ट्रेलिया
- मैच – 173
- जीत – 79
- जीत% – 46.49
श्रीलंका ने अंतराष्ट्रीय T20 मैचो में अबतक कुल 173 मैच खेले हैं इस दौरान श्रीलंका ने 79 मैच जीते हैं और 92 मैचो में टीम को हार का सामना करना पड़ा हैं, वही 2 मैच बेनतीजा रहा हैं.
श्रीलंका टीम का T20 में जीत का प्रतिशत 46.49 का हैं.
8. वेस्टइंडीज़ – 73 जीत –
T20 में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीमों में वेस्टइंडीज़ की टीम 73 मैचो में जीत के साथ आठवे स्थान पर हैं.
- टीम – वेस्टइंडीज़
- मैच – 176
- जीत – 73
- जीत% – 43.67
वेस्टइंडीज़ की टीम ने अंतराष्ट्रीय T20 मैचो में कुल 176 मैच खेले हैं जिनमे से वेस्टइंडीज़ ने 73 मैच जीते हैं और 93 मैच हारे हैं, वही 10 मैच बेनतीजा रहा हैं.
वेस्टइंडीज़ टीम का T20 मैचो में जीत का प्रतिशत 43.67 हैं.
9. आयरलैंड – 59 जीत –
आयरलैंड की टीम ने T20 क्रिकेट में कुल 59 मैच जीते हैं.
- टीम – आयरलैंड
- मैच – 141
- जीत – 59
- जीत% – 44.02
अन्तराष्ट्रीय T20 में आयरलैंड ने अबतक कुल 141 मैच खेले हैं जिनमे से टीम ने 59 मैच जीते हैं और 81 मैच हारे हैं वही 1 मैच बेनतीजा रहा हैं.
आयरलैंड टीम का T20 मैचो में जीत का प्रतिशत 44.02 हैं.
10. बांग्लादेश – 49 जीत
इस लिस्ट में 10वे नंबर की टीम बांग्लादेश हैं.
- टीम – बांग्लादेश
- मैच – 144
- जीत – 49
- जीत% – 34.75
बांग्लादेश की टीम ने T20 अन्तराष्ट्रीय मैचो में अबतक कुल 144 मैच खेली हैं जिनमे से बांग्लादेश की टीम ने 49 मैचो में जीत हासिल की हैं वही 92 मैचो में हार का सामना करना पड़ा हैं. वही 3 मैच बेनतीजा रहा हैं.
T20 मैचो में बांग्लादेश का जीत का प्रतिशत 34.75 का हैं.
सारांश – T20 में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम(T20 me sabse jyada match jitne wali team)
- पाकिस्तान – 132
- भारत – 126
- दक्षिण अफ्रीका – 95
- न्यूजीलैंड – 95
- इंग्लैंड – 92
- आस्ट्रेलिया – 92
- श्रीलंका – 79
- वेस्टइंडीज़ – 73
- आयरलैंड – 59
- बांग्लादेश – 49
सवाल-जवाब(FAQ) –
T20 में सबसे ज्यादा मैच पाकिस्तान की टीम ने जीते हैं, पाकिस्तान की टीम ने T20 में कुल 215 मैच खेलते हुए 132 मैच जीते हैं, वही टीम को 78 मैचो में हार का भी सामना करना पड़ा हैं, 5 मैच बेनतीजा रहा हैं.
भारतीय टीम ने T20 में अबतक कुल 193 मैच खेले हैं और 193 मैच में जीत हासिल की हैं, भारतीय टीम का T20 में जीत प्रतिशत 66.48 का हैं भारतीय टीम को T20 में 61 मैचो में हार का सामना करना पड़ा हैं, भारतीय टीम T20 में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली दूसरी नंबर की टीम हैं. T20 में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम कौन हैं?
T20 में भारतीय टीम ने अबतक कितने मैच जीते हैं?
इसे भी पढ़े –
T20 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज
T20 में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज
T20 में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज
T20 में एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
दोस्तों जानकारी अच्छी लगी हो तो इस आर्टिकल को शेयर जरुर करे और क्रिकेट से जुड़े रिकॉर्ड और जानकारियों के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर crick hindi को subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों।