t20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज | t20 me sabse jyada run kisne banaya

नमस्कार दोस्तों, crick hindi में आप सभी का एक बार फिर से स्वागत हैं, जब से t20 फार्मेट शुरू हुआ हैं, तब से इसकी प्रसिद्धी चरम पर हैं, तो चलिए आज जानते हैं, t20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाजों (t20 me sabse jyada run kisne banaya) के बारें में – 

t20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज (t20 me sabse jyada run kisne banaya)

खिलाड़ी टीम पारी रन
विराट कोहली भारत 107 4008
रोहित शर्मा भारत 140 3853
मार्टिन गुप्टिल न्यूजीलैंड 118 3531
बाबर आजम पाकिस्तान 94 3355
पॉल स्टर्लिंग आयरलैंड 120 3181
आरोन फिंच आस्ट्रेलिया 103 3120
डेविड वार्नर आस्ट्रेलिया 99 2894
मोहम्मद रिजवान पाकिस्तान 69 2635
जोश बट्लर इंग्लैंड 95 2602
मोहम्मद हाफिज पाकिस्तान 108 2514

1. विराट कोहली

t20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज | t20 me sabse jyada run kisne banaya
t20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज | t20 me sabse jyada run kisne banaya

t20 मैचों के बादशाह विराट कोहली इस सूची में पहले पहले पर हैं, कोहली ने t20 में 115 मैचों में 107 इनिंग खेलकर कुल4008 रन बना लिए हैं, कोहली ने ये मुकाम बहुत ही कम इनिंग खेलकर हासिल की हैं। 

कोहली ने t20 में 1 शतक और 37 अर्धशतक लगाये हैं, इस दौरान 290 चौकें और 91 छक्के भी लगाए हैं, वहीं कोहली का एक मैच में उच्चतम स्कोर 122 रन नाबाद हैं।

  • मैच    – 115
  • पारी   – 107
  • रन     – 4008

कोहली ने साल 2010 में t20 मैच खेलने की शुरुवात की थी और सिर्फ 12 सालों में ही इस बड़ी उपलब्धि को हासिल कर लिया हैं।  

विराट कोहली T-20 में 4000 रन बनाने वाल विश्व के पहले बल्लेबाज बन गए हैं, कोहली ने ये मुकाम सिर्फ 107 पारी खेलकर हासिल किया हैं. 

2. रोहित शर्मा

Rohit-Sharma-sixes-in-t20

पूरे विश्व में हिटमैन बल्लेबाज के नाम से मशहूर भारतीय टीम के तूफानी बल्लेबाज रोहित शर्मा t20 और वनडे में अपने बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं.

रोहित शर्मा इस सूची में दूसरे पायदान पर हैं, शर्मा ने t20 में 148 मैचों में 140 इनिंग खेलकर 3853 रन बना लिए हैं.

  • मैच    -148
  • इनिंग -140
  • रन     – 3853

शर्मा ने t20 में अभी तक 4 शतक, 29 अर्धशतक, 348 चौकें और 182 छक्के लगाए हैं, शर्मा को t20 मैचों का सिक्सर किंग भी कहाँ जाता हैं.

शर्मा के नाम t20 में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड भी दर्ज हैं, रोहित ने एक मैच में 118 रनों का उच्चतम स्कोर बनाया था। 

3. मार्टिन गुप्टिल

t20 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दुसरे नंबर के बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल हैं, न्यूजीलैंड के धाकड़ बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल t20 में अपने तेज गति से बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. 

t20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज | t20 me sabse jyada run kisne banaya
t20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज | t20 me sabse jyada run kisne banaya

गुप्टिल ने t20 में 122 मैचों में 118 इनिंग खेलकर 3531 रन बनाए हैं.

  • मैच    – 122
  • इनिंग – 118
  • रन    – 3531

गुप्टिल ने इस दौरान 2 शतक 20 अर्धशतक, 309 चौकें और 173 छक्के लगाए हैं, गुप्टिल का t20 में उच्चतम स्कोर 105 रनों का हैं. 

4. बाबर आजम – 

T20-me-me-sabse-jyada-run-babar-ajam

चौथे स्थान पर पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम हैं, बाबर आजम ने सिर्फ 99 मैचों में 94 इनिंग खेलकर 3355 रन बना दिए थे, बाबर आजम ने t20 में 2 शतक, 30 अर्धशतक, 355 चौकें और 50 छक्के लगाए हैं.

  • मैच   – 99
  • इनिंग – 94
  • रन    – 3355

बाबर आजम ने T20 में बहुत कम समय और कम पारी में बहुत ज्यादा रन और बहुत सारें बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं।

5. पॉल स्टिरलिंग

Paul-stirling-total-t20-run-2

आयरलैंड के तूफानी बल्लेबाज पॉल स्टिरलिंग इस सूची में पांचवें स्थान पर हैं, पॉल ने t20 में सिर्फ 121 मैचों में 120 इनिंग खेलकर 3181 रन बना दिए हैं, पॉल ने t20 में 1 शतक, 21 अर्धशतक, 360 चौकें और 117 छक्के लगाए हैं.

  • मैच    -121
  • इनिंग -120
  • रन    -3181

ये उपलब्धि पॉल के लिए बहुत ही बड़ी हैं, क्योंकि t20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में अधिकतर खिलाड़ी मजबूत टीमों से हैं.

लेकिन पॉल एक कमजोर टीम से होने के बाद भी अपने बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर इस मुकाम पर हैं. 

6. आरोन फिंच

aaron-finch-sixes-in-t20-2

ऑस्ट्रेलिया के बेहतरीन और सलामी बल्लेबाज आरोन फिंच अपने बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं, फिंच ने सिर्फ103 मैचों में 103 इनिंग खेलकर 3120 रन बनाए हैं.

  • मैच   – 103
  • इनिंग – 103
  • रन    – 3120

फिंच ने t20 में 2 शतक, 19 अर्धशतक, 309 चौकें और 125 छक्के लगाए हैं और इस तरह से फिंच इस सूची में छठे स्थान पर हैं।

7. डेविड वार्नर

David-warner-sixes-in-t20-2

ऑस्ट्रेलियन टीम के तूफानी ओपनर बल्लेबाज डेविड वार्नर को हर दर्शक t20 मे खेलते हुए देखना पसंद करता हैं.

इस सूची में डेविड वार्नर छठवें स्थान पर हैं, वार्नर ने सिर्फ 99 मैचों में 99 इनिंग खेलकर 2894 रन ठोक दिए हैं.

  • मैच    – 99
  • इनिंग – 99
  • रन    -2894

वार्नर विश्व के बेहतरीन ओपनर खिलाड़ियों में से एक हैं, वार्नर t20 में 1 शतक, 24 अर्धशतक, 295 चौकें और 105 छक्के लगा चूकें हैं.

वांर्नर का t20 में एक मैच में अधिकतम स्कोर 100 रनों का हैं, वार्नर आईपीएल के भी सबसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं।

8. मोहम्मद रिजवान –

पाकिस्तान के विकेट कीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान T20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में आठवे स्थान पर हैं.

मोहम्मद रिजवान ने अबतक अपने T20 कैरियर में 80 मैच खेले हैं, जिसमे 69 पारियों में 2635 रन बना चुके हैं, इस दौरान इन्होंने 228 चौके और 69 छक्के लगाये हैं.

मोहम्मद रिजवान के नाम T20 क्रिकेट में 1 शतक और 23 अर्धशतक दर्ज हैं.

9. जोश बट्लर – 

इंग्लैंड टीम के सीमित ओवरों के कप्तान और विकेट कीपर बल्लेबाज जोश बटलर T20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में 9वे स्थान हैं.

जोश बटलर ने अपने T20 अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में अबतक 103 मैच खेले हैं जिनके 95 परियों में 2602 रन बना चुके हैं, इस दौरान बटलर ने 233 चौके और 108 छक्के लगाये हैं.

बटलर के नाम T20 में 1 शतक और 19 अर्धशतक दर्ज हैं, बटलर का T20 में बेस्ट स्कोर 101 रन नाबाद हैं.

10. मोहम्मद हाफिज –

Mohammad-hafeez-total-t20-run-2

पाकिस्तान के अनुभवी बल्लेबाज मोहम्मद हाफिज इस सूची में छठवें स्थान पर हैं, हाफिज ने t20 में 119 मैचों में 108 इनिंग खेलकर 2514 रन बनाए हैं।

  • मैच   – 119
  • इनिंग – 108
  • रन    – 2514

हाफिज ने इस दौरान 14 अर्धशतक, 251 चौकें और 76 छक्के लगाए हैं, हाफिज का टी-20 में एक इनिंग में सर्वाधिक स्कोर 99 रन हैं। 

 सारांश – t20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज | t20 me sabse jyada run kisne banaya

  • विराट कोहली – 4008
  • रोहित शर्मा -3853
  • मार्टिन गुप्टिल -3531
  • बाबर आज़म -3355
  • पॉल स्टर्लिंग -3181
  • आरोन फिंच -3120
  • डेविड वार्नर -2894
  • मोहम्मद रिजवान -2635
  • जोश बट्लर -2602
  • मोहम्मद हाफिज -2514

दोस्तों ये थे t20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाजों की सूची(t20 me sabse jyada run), अगर जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करे और ऐसे ही क्रिकेट से जुड़ी जानकारी और आंकड़ो के लिए crick hindi पर बने रहे, धन्यवाद दोस्तों।

इसे भी पढ़े –  

T20 में एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज              

T20 में सबसे तेजी से शतक लगाने वाले बल्लेबाज

T20 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज