T20 में एक पारी में सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाज | T20 me sabse jyada run dene wala bowler

नमस्कार दोस्तों, T20 क्रिकेट को बल्लेबाजों का खेल माना जाता हैं, इसलिए आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताने जा रहे है कि T20 में एक पारी में सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाज कौन-कौन हैं(T20 me sabse jyada run dene wala bowler) –

T20 में एक पारी में सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाज(T20 me sabse jyada run dene wala bowler)

गेंदबाज टीम रन विरुद्ध
कसुन रजिथा श्रीलंका 75  आस्ट्रेलिया
काईल एबोट दक्षिण अफ्रीका 68 वेस्टइंडीज़
सिसांदा मगाला दक्षिण अफ्रीका 67 वेस्टइंडीज
ओबेड मेकॉय वेस्टइंडीज़ 66 भारत
जेम्स एंडरसन इंग्लैंड 64 आस्ट्रेलिया
सनत जयसूर्या श्रीलंका 64 पाकिस्तान
आंद्रे टाई आस्ट्रेलिया 64 न्यूजीलैंड
बेन व्हीलर न्यूजीलैंड 64 आस्ट्रेलिया
युजवेंद्र चहल भारत 64 दक्षिण अफ्रीका
कीमो पॉल वेस्टइंडीज़ 64 न्यूजीलैंड
रूबेल होसैन बांग्लादेश 63 वेस्टइंडीज़

1. कसुन रजिथा –

कसुन रजिथा श्रीलंका क्रिकेट टीम में एक तेज गेंदबाज हैं, कसुन रजिथा T20 के एक पारी में सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाजो में पहले नंबर पर आते हैं.

  • गेंदबाज – कसुन रजिथा
  • टीम      – श्रीलंका
  • रन दिए – 75

कसुन रजिथा ने आस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच 27 अक्टूबर 2019 को खेले गए मुकाबले में अपने 4 ओवर के कोटे में 18.75 की इकोनॉमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 75 रन दिए थे.

इस मैच में आस्ट्रेलिया के बल्लेबाजो ने खासकर डेविड वार्नर और ग्लेन मैक्सवेल ने रजिथा की गेंदबाजी पर ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए अपनी टीम के स्कोर को 233 रन तक पहुचाया था, इस मैच में डेविड वार्नर ने शतक बनाते हुए 56 गेंदों पर नाबाद 100 रन की पारी खेली थी.

2. काईल एबोट –

T20 me sabse jyada run dene wala bowler

काईल एबोट दक्षिण अफ्रीका टीम का एक तेज गेंदबाज हैं, काईल एबोट ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए T20 क्रिकेट में एक पारी में सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाजो की लिस्ट में दुसरे स्थान पर आते हैं.

  • गेंदबाज – काईल एबोट
  • टीम      – दक्षिण अफ्रीका
  • रन दिए – 68

दक्षिण अफ्रीका के इस तेज गेंदबाज ने वेस्टइंडीज़ और दक्षिण अफ्रीका के बीच 11 जनवरी 2015 को खेले गये T20 मुकाबले में गेंदबाजी करते हुए अपने 4 ओवर के कोटे में T20 क्रिकेट इतिहास की दूसरी सबसे महंगी गेंदबाजी की थी.

इस मैच में काईल एबोट ने अपने 4 ओवर के कोटे में गेंदबाजी करते हुए 68 रन दिए थे, इस मैच में वेस्टइंडीज़ के बल्लेबाज क्रिस गेल ने इनकी गेंदबाजी की धज्जियाँ उड़ाते हुए मात्र 41 गेंदों पर 90 रन की पारी खेली थी.

3. सिसांदा मगाला –

तीसरे स्थान पर सिसांदा मगाला हैं, सिसांदा मगाला दक्षिण अफ्रीका टीम के गेंदबाज हैं, सिसांदा मगाला ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए T20 क्रिकेट में एक पारी में 67 रन दे डाले थे.

  • गेंदबाज – सिसांदा मगाला
  • टीम      – दक्षिण अफ्रीका
  • रन दिए – 67

दक्षिण अफ्रीका के इस गेंदबाज ने वेस्टइंडीज़ और दक्षिण अफ्रीका के बीच 26 मार्च 2023 को खेले गये T20 मुकाबले में गेंदबाजी करते हुए अपने 4 ओवर के कोटे में 67 रन खर्च कर दिए थे.

4. ओबेड मेकॉय –

T20 me sabse jyada run dene wala bowler

ओबेड मेकॉय वेस्टइंडीज़ टीम का एक बाये हाथ का तेज गेंदबाज हैं, मेकॉय ने भारत के खिलाफ खेले गये T20 मुकाबले में अपने 4 ओवर के कोटे में गेंदबाजी करते हुए T20 क्रिकेट की चौथी सबसे महंगी गेंदबाजी की थी.

  • गेंदबाज – ओबेड मेकॉय
  • टीम      – वेस्टइंडीज़
  • रन दिए – 66

भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच 6 अगस्त 2022 को खेले गये T20 मुकाबले भारत के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए अपने 4 ओवर के कोटे में 66 रन देते हुए T20 क्रिकेट इतिहास की तीसरी सबसे महंगी गेंदबाजी की थी.

इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हए 5 विकेट के नुकसान पर 191 रन बनाते हुए इस मैच को 59 रन से जीत गया था.

5. जेम्स एंडरसन –

T20 में एक पारी में सबसे ज्यादा रन देने वाले इंग्लैंड के गेंदबाज

जेम्स एंडरसन इंग्लैंड क्रिकेट टीम में दाये हाथ का एक तेज गेंदबाज हैं, एंडरसन ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गये मुकाबले अपने कोटे के 4 ओवर की गेंदबाजी में T20 की 5वी सबसे महंगी गेंदबाजी की थी.

  • गेंदबाज – जेम्स एंडरसन
  • टीम      – इंग्लैंड
  • रन दिए – 64

इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया के बीच 9 जनवरी 2007 को खेले गये T20 मुकाबले में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने अपने 4 ओवर की गेंदबाजी कोटे में 64 रन दिए थे.

इस मैच में आस्ट्रेलिया के बल्लेबाजो ने जेम्स एंडरसन की गेंदबाजी में खूब कुटाई करते हुए अपने टीम का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 221 रन तक पंहुचाते हुए इस मैच को 77 रन से जीता था.

6. सनत जयसूर्या –

T20 में एक पारी में सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाज

सनत जयसूर्या श्रीलंका क्रिकेट टीम का पूर्व स्पिन आलराउंडर खिलाड़ी हैं जिसने पाकिस्तान के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए T20 क्रिकेट इतिहास की छठी सबसे महंगी गेंदबाजी की थी.

  • गेंदबाज – सनत जयसूर्या
  • टीम      – श्रीलंका
  • रन दिए – 64

श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच 17 सितम्बर 2007 को खेले गये T20 मुकाबले में सनत जयसूर्या ने पाकिस्तान के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए अपने 4 ओवर के कोटे में 16.00 की इकोनॉमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 64 रन दिए थे.

इस मैच में पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने श्रीलंका की गेंदबाजी की कुटाई करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 189 रन बनाये थे और श्रीलंका को इस मैच में 33 रन से हार झेलनी पड़ी थी.

7. आंद्रे टाई –

most runs conceded in T20 innings by austrelian bowlers

आंद्रे टाई इस लिस्ट में सातवे क्रम के ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने T20 क्रिकेट में अपने कोटे के ओवरों में गेंदबाजी करते हुए सबसे ज्यादा रन दिए हैं.

  • गेंदबाज – आंद्रे टाई
  • टीम      – आस्ट्रेलिया
  • रन दिए – 64

न्यूजीलैंड और आस्ट्रेलिया के बीच खेले गये इस T20 मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 243 रन बनाये थे, इस मैच में आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज आंद्रे टाई ने गेंदबाजी करते हुए 4 ओवरों में 64 रन दिए थे, आंद्रे टाई का यह गेंदबाजी स्पेल T20 क्रिकेट इतिहास की छठी सबसे महंगी गेंदबाजी स्पेल थी.

8. बेन व्हीलर –

most run conceded in T20 innings by new zealand bowlers

इस लिस्ट में आठवें नंबर पर न्यूजीलैंड के गेंदबाज बेन व्हीलर आते हैं, बेन व्हीलर ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए T20 की सातवी सबसे महंगी गेंदबाजी की थी.

  • गेंदबाज – बेन व्हीलर
  • टीम      – न्यूजीलैंड
  • रन दिए – 64

न्यूजीलैंड के गेंदबाज बेन व्हीलर ने 16 फरवरी 2018 को न्यूजीलैंड और आस्ट्रेलिया के बीच खेले गये इस मुकाबले में गेंदबाजी करते हुए 3.1 ओवर में 20.21 की इकोनॉमी रेट से 64 रन दिए थे.

इस मैच में आस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के द्वारा दिए 244 रनों के लक्ष्य का आसानी से पीछा करते हुए लक्ष्य को 18.5 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया था.

9. युजवेंद्र चहल –

most run conceded in T20 inning by indian bowlers

इस लिस्ट में नौवें स्थान पर भारत के स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल आते हैं, चहल ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए T20 क्रिकेट इतिहास की आठवी सबसे महंगी गेंदबाजी की थी.

  • गेंदबाज – युजवेंद्र चहल
  • टीम      – भारत
  • रन दिए – 64

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 21 फ़रवरी 2018 को खेले गए इस T20 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 16 की इकोनॉमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 64 रन दिए थे .

भारत ने इस मैच में दक्षिण अफ्रीका की टीम को 189 रनों का लक्ष्य दिया था और दक्षिण अफ्रीका ने लक्ष्य को 18.4 ओवर में हासिल करते हुए मैच जीत लिया था.

10. कीमो पॉल – 

most run conceded in T20 innings by keemo paul

इस लिस्ट में दसवें नंबर पर वेस्टइंडीज़ के तेज गेंदबाज कीमो पॉल आते हैं, कीमो पॉल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए T20 की नव्वी सबसे महंगी गेंदबाजी की थी.

  • गेंदबाज – कीमो पॉल
  • टीम      -वेस्टइंडीज़
  • रन दिए – 64

29 नवम्बर 2020 को वेस्टइंडीज़ और न्यूजीलैंड के बीच खेले गये मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 238 रन बनाये थे, इस मैच में वेस्टइंडीज़ के गेंदबाज कीमो पॉल ने अपने कोटे के ओवर पर गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 16 की इकोनॉमी रेट से रन देते हुए 64 रन दिए थे, कीमो पॉल का यह गेंदबाजी स्पेल T20 क्रिकेट इतिहास का नव्वी सबसे महंगी गेंदबाजी अपेल साबित हुई थी.

इस मैच को न्यूजीलैंड आसानी से 272 रन से जीत गया था.

11. रूबेल होसैन –

most run conceded in T20 inning by rubel hosain

इस लिस्ट में ग्यारहवें स्थान पर बांग्लादेश के तेज गेंदबाज रूबेल होसैन आते हैं, रूबेल होसैन ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए T20 की दशवी सबसे महंगी गेंदबाजी की थी.

  • गेंदबाज – रूबेल होसैन
  • टीम      – बांग्लादेश
  • रन दिए – 63

बांग्लादेश के इस दाये हाथ के तेज गेंदबाज ने 10 दिसम्बर 2012 को वेस्टइंडीज़ के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए अपने कोटे के ओवर में गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 15.75 की इकोनॉमी रेट से 63 रन दिए थे.

रूबेल होसैन का यह गेंदबाजी स्पेल T20 की दशवी सबसे महंगी गेंदबाजी साबित हुई थी.

वेस्टइंडीज़ ने इस मैच में बांग्लादेश को 198 रन का टार्गेट देते हुए मैच को 18 रन से जीत लिया था.

सारांश – T20 में एक पारी में सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाज | T20 me sabse jyada run dene wala bowler

  • कसुन रजिथा    – 75
  • काईल एबोट     – 68 
  • सिसांदा मगाला – 67
  • ओबेड मेकॉय   – 66
  • जेम्स एंडरसन  – 64
  • सनत जयसूर्या  – 64
  • आंद्रे टाई         – 64
  • बेन व्हीलर       – 64
  • युजवेंद्र चहल   – 64
  • कीमो पॉल      – 63 
  • रूबेल होसैन   – 63

सवाल-जवाब(FAQ) –

T20 में एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज कौन हैं?

आस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाज आरोन फिंच T20 के एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं, फिंच ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 3 जुलाई 2018 को खेले गये मुकाबले में 76 गेंदों पर 172 रन की पारी खेली थी, फिंच ने इस पारी के दौरान 16 चौके और 10 छक्के लगाये थे, इस दौरान फिंच का स्ट्राइक रेट 226.31 का रहा.

T20 में एक पारी में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाज कौन हैं?

T20 में के पारी में सबसे ज्यादा चौके आरोन फिंच ने लगाये हैं,फिंच ने 3 जुलाई 2018 को जिम्बाब्वे के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए कुल 16 चौके लगाये थे. इस मैच में आरोन फिंच ने 172 रन की पारी खेली थी.

इसे भी पढ़े – 

T20 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज

T20 में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज

T20 में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज

T20 में एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

दोस्तों जानकारी अच्छी लगी हो तो इस आर्टिकल को शेयर जरुर करे और क्रिकेट से जुड़े रिकॉर्ड और जानकारियों के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर crick hindi को subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों।